भगवान की प्रतिमाओं का सोमवार को श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक विसर्जन किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र में श्री गणेश भगवान की प्रतिमाओं का सोमवार को श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक विसर्जन किया गया, भगवान श्री गणेश भगवान की मूर्तियों के विसर्जन से पूर्व नगर के खतराना चौराहे पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विधि विधान से भगवान श्री गणेश भगवान का पूजन कर आरती के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया, उसके उपरांत श्री गणेश प्रतिमाएं भारी श्रद्धा एवं उल्लास , ढोल नगाड़े अबीर गुलाल के साथ श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरिया, गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया ,के नारों के साथ जय घोष लगाते हुए प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए क्षेत्र के प्रसिद्ध देवस्थान सुरजकुंड मंदिर के निकट शारदा नहर के लिए रवाना हुए।
खतराने चौराहे पर भगवान श्री गणेश की विशेष पूजा अर्चना के उपरांत आरती की गई जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया, उसके उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम संपन्न होने के बाद भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को जुलूस के साथ ढोल नगाड़े बजाते हुए भक्तिमय नारे लगाते हुए अगली बार बप्पा जल्दी आना के साथ क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर के निकट शारदा नहर में भक्ति भाव के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। ज्ञातव्य है कि नगर के मोहल्ला बेहटी में राजकुमार मिश्रा, शलील मिश्रा, शोभित रस्तोगी केद्वारा भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना किया गई थी जिसमें प्रतिदिन सुबह-शाम आरती विशेष पूजा अर्चना एवं भजन कीर्तन एवं प्रसाद का वितरण किया जा रहा था, सोमवार को भगवान गणेश की प्रतिमाओं का श्रद्धा के साथ शारदा नहर में विसर्जन कर दिया गया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।
Sep 25 2023, 18:35