जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारंभ
रोहतास - जिला समाहरणालय स्थित जनता दरबार हॉल में सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में कहा कि सही जानकारी हीं गलती से बचाव का एकमात्र साधन है। प्रशिक्षण के महत्व एवं ज्ञान शक्ति को महत्वपूर्ण ढंग से रेखांकित करते हुए डीएम ने कहा कि सभी बिंदुओं पर स्पष्ट रूप से जानकारी प्राप्त करते हुए अपनी दुविधा का पूर्ण रूप से निराकरण कर लें। जिससे मतदान के सफल आयोजन में आपको मदद मिलेगी।
इस दौरान प्रथम पाली मे पीठासीन पदाधिकारी पी1, पी2 एवं पी3 को दायित्व एवं कार्यो से अवगत कराया गया तथा उनके दायित्व एवं कार्यो मे हुए परिर्वतन की भी जानकारी दी गई। बताया गया कि आगामी निर्वाचन मे पीसीसीपी नही होंगे तथा ईवीएम एवं मतदान सामग्री मतदान दल को हीं प्राप्त करना होगा। इसके साथ हीं मतदान के पश्चात् मतदान संबंधी अभिलेखों के सीलिंग एवं स्ट्रॉग रूम में जमा करने के संबंध में नवीनतम निर्देशों से भी सभी को अवगत कराया गया।
वहीं प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय पाली में सेक्टर पदाधिकारी तथा माईक्रो प्रेक्षकों को भी उनके कार्य एवं दायित्व से अवगत कराया गया। मतदान पूर्व मतदान दिवस एवं मतदान के पश्चात् दायित्व व भेद्यता मानचित्रण में महत्वपूर्ण योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा माईक्रो ऑबजर्वर की नियुक्ति, दायित्व एवं उनके द्वारा समर्पित किये जाने वाले प्रतिवेदन से जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को अवगत कराया गया।
मौके पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहें।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Sep 25 2023, 17:57