*डॉक्टरों की टीम ने क्लीनिक को किया सीज, अवैध संचालित अस्पतालों एवं झोलाछाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम मेहंदी पुरवा स्थित प्राइवेट आसरा क्लिनिक पर आवश्यक प्रपत्र न मिलने पर डॉक्टरों की टीम ने क्लीनिक को किया सीज, अवैध संचालित अस्पतालों एवं झोलाछाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर परसेंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में डॉक्टर आनंद सिंह, संजय चौधरी एलटी व टीम के द्वारा क्षेत्र के ग्राम मेहंदी पुरवा स्थित प्राइवेट आसरा क्लिनिक पर पहुंच कर जांच की जांच के दौरान आवश्यक प्रपत्र न मिलने पर क्लीनिक को सीज कर दिया गया ।
ज्ञातव्य है कि विगत दिनों सोशल मीडिया पर आसरा क्लीनिक के अंदर इलाज के दौरान लकड़ी के तख्त, टेंट वाले गद्दों पर डॉक्टरो के द्वारा मरीज का इलाज किया जा रहा था जिसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जांच के आदेश दिए गए थे, सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी की टीम के द्वारा जांच के दौरान आसरा क्लीनिक को सीज कर दिए जाने की कार्यवाही से प्राइवेट अस्पतालों एवं झोलाझाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।
Sep 25 2023, 16:49