*राजगढ़ बीती रात चोरों ने दुकान का शटर चाड़कर नगदी सहित 35 हजार का माल किया पार*
राजगढ़ मीरजापुर।राजगढ़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में विगत 15 दिनों के अंदर हौसला बुलंद चोरों ने कई चोरियों को अंजाम दिया है।क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग काफी दहशत में है।
सोनभद्र जनपद के मधुपुर नागनार हरैया गांव निवासी ओम प्रकाश मौर्य लगभग 10 वर्षों से थाना क्षेत्र के नदीहार बाजार में दुकान खोलकर समरसेबल बनाने का काम करते हैं।
रोज की बात बीते गुरुवार की रात दुकान बंद कर अपने घर चले गए।मौका देखकर हौसला बुलंद चोरों ने दुकान का शटर चाडकर दुकान के अंदर घुस गए और दुकान को खगाल दिया।पीड़ित ने थाना पर तहरीर देकर बताया कि दुकान में रखा हुआ ₹15000 नगद सहित लगभग 35000 रुपए की कीमत का कॉपर का तार उठा ले गए। शुक्रवार की सुबह दुकान का शटर टूटा देख, आसपास के लोगों ने दुकानदार ओमप्रकाश को सूचना दिया।आनन फानन में दुकान पर पहुंच दुकानदार ने पीआरबी पुलिस को सूचना दिया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर वापस चली गई। वहीं दूसरी घटना में थाना क्षेत्र के पडरवा गांव के किसान हीरालाल अपने खेत सिचाई के लिए बोरिंग कराकर खेत पर एक कमरा बनाकर उसमें समरसेबुल लगाए हुए थे।संरसुबेल चुराने गए अज्ञात चोर असफल होने पर खिड़की से कमरा के अंदर आग लगा दिए और घर बाहर लगाई गई मोनोब्लॉक को चुरा ले गए।आग लगने से कमरा के अंदर लगाया गया।
समरसेबल,स्टेबलाइजर तथा पैनल जलकर राख हो गया।वही देखा जाए तो 6 सितंबर को हौसला बुलंद चोरों ने नदीहार गांव स्थित सुनील कुमार सिंह की सबमर्सिबल रिपेयर की दुकान में चोरी कर लगभग डेढ़ लाख रुपए का माल उठा ले गए थे।वही 5 सितंबर की रात जीते नदिहार गांव के ही जितेंद्र कुमार के घर से लोहे का दरवाजा तथा कबाड़ का लोहा चोर चुरा ले गए थे।जबकि चार दिन पूर्व पिपरवार गांव निवासी अंजनी कुमार सिंह की सिंचाई के लिए लगाई गई, मोनोब्लॉक चोर चुरा ले गए थे।क्षेत्र के नदीहार तथा राजगढ़ बाजार से साइकिलों की चोरी आए दिन हो रही है। चोरी से पीड़ित उपरोक्त सभी लोगों ने राजगढ़ थाना पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी की तहरीर देकर कार्रवाई का मांग किया है। परंतु आए दिन हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने में स्थानीय पुलिस नाकाम साबित हो रही है।
अभी 10 दिन पूर्व ही कुड़ी गांव निवासी बल्लू यादव के खेत से समरसेबल तार रस्सी स्टेबलाइजर और केबिल नशेड़ियों ने और चोरों ने चुरा ली किसान ने बताया कि एक हफ्ते से लगातार खेत पर बैठकर लोग जुआ खेल रहे थे। उसके बाद इन लोगों का कहीं अता-पता नहीं चला काफी खोजबीन की गई और थक हार कर इसकी सूचना स्थानी थाने पर दी। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में धड़ल्ले से नशे का कारोबार किया जा रहा है और नशेड़ियों की तादाद काफी बढ़ गई है। जिससे आए दिन नशेड़ी छोटी बड़ी चोरियों को अंजाम दे रहे हैं।
आए दिन हो रही चोरियों से क्षेत्र के लोगों में दहशत हो गई है। जिससे क्षेत्र के लोगों ने पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनंदन से रात में पुलिस की गस्त बढ़ाने तथा चोरियों व नशा पर अंकुश लगाने का मांग किया है। इस समय में जब राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव से बात हुई तो उन्होंने कहा कि चोरी की गई चोरियों का खुलासा भी किया जा रहा है और जल्द से जल्द चोर पकड़े जाएंगे।
Sep 25 2023, 16:47