*बगैर परमिट के काटे गये आधा दर्जन से ऊपर प्रतिबंधित पेड़*
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में बीती रात लकड़ी ठेकेदारों ने बगैर परमिट के सात प्रतिबंधित आम के पेड़ों को कटवा लिया ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची ।सकरन थाना क्षेत्र के अल्लीपुर मजरा लखुआबेहड गांव निवासी रतन की बाग में सात आम के हरे भरे पेड़ लगे थे जिनको क्षेत्रीय ठेकेदार रामनरेश ने खरीदा था ठेकेदार द्वारा बगैर परमिट बनवाये ही रविवार की रात को सारे पेड़ों को कटवा लिया गया।
ग्रामीणों द्वारा प्रतिबंधित पेंड कटान की सूचना रात को ही क्षेत्रीय वन दरोगा को दी गयी लेकिन कोई भी विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा ठेकेदारों ने काटे गये पेड़ों की जडे़ भी खोदवा दी मामले को लेकर ठेकेदार रामनरेश ने बताया कि पेड़ काटने से पहले वन दरोगा नारेन्द्र पाल यादव से फोन पर बात हुयी थी तो उन्होने बताया था कि कमीशन का पैसा वन माली बुधराम को दे दो उसके बाद पेड़ काट लो ठेकेदार द्वारा वन माली को तीस हजार रूपये बतौर कमीशन के रूप में दिए गये थे |मामले को लेकर जब रेंजर कमाल अहमद सिद्दीकी से बात की गयी तो उन्होने बताया मामला जानकारी में नही है जांच करवाकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |
Sep 25 2023, 16:27