Sitapur

Sep 25 2023, 15:55

*विवाहिता की मौत के मामले में दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम कला बहादुरपुर में विगत शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की हुई मौत में मृतिका के पिता ने ससुराली जनों के विरुद्ध दहेज के लिए हत्या का दर्ज कराया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद लखीमपुर खीरी के ग्राम बंजरिया थाना शारदा नगर निवासी रामजीवन पुत्र रामकुमार ने धारा 498A, 304 B, दहेज अधिनियम की धारा 3 व4 के तहत पति विनय कुमार, ससुर संतराम, सास शांति देवी, जेठ राहुल, देवर आकाश एवं ननद रामेश्वरी देवी के अपराध दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि, उन्होंने अपनी पुत्री पूनम 23 वर्ष की शादी 10 जून 2022 को ग्राम कला बहादुरपुर थाना तालगांव निवासी विनय कुमार पुत्र संतराम के साथ की थी तब से ससुरालीजन 2 लाख नगद एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित करते मारते पीटते थे , और कई बार समझौता करने के बाद भी दहेज के लिए प्रताड़ित करना बंद नहीं किया और 23 सितंबर शनिवार को सभी ससुराली जनों ने दहेज के लिए मेरी पुत्री पूनम का गला दबाकर हत्या कर दी। कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, मृतिका के पिता की तहरीर पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Sep 24 2023, 20:29

कांग्रेसी नेता विनीता राजवंशी ने समस्याओं के निस्तारण व हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कांग्रेस पार्टी नेता विनीता राजवंशी ने रविवार को क्षेत्र के ग्राम , महादेव ,अटरा ,ककराही, लांघनिया, भुलभुलिया, नरेपुरवा ,तकीया सहित गांव गांव जाकर लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं के निस्तारण व हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों की जानकारी देते हुए देश प्रदेश की भाजपा सरकार की जमकर कटु आलोचना की और कहा कि महगाई से आम आदमी की कमर टूट चुकी है लोग आटा दाल तेल नमक पर जीएसटी दे दे कर ऊब चुके है।

आवारा पशु जान माल का नुकसान कर रहे है, आए दिन कोई न कोई व्यक्ति किसी पशु की चपेट में आकर अपने प्राण त्याग रहा है, लोग अपनी फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेतो में जहरीले जंतुओं के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर रात बिताने को मजबूर है, डीजल पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतें किसान व्यापारी और आम आदमी त्रस्त हैं, तानाशाही चरम पर है अगर कोई व्यक्ति सवाल उठाता है तो उसके उपर मुकदमे लिखवाकर जेल भेजा जा रहा है, महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है जब पुलिस महिलाओं का बलात्कार और हत्याएं हो रही है तो आम महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन उठाएगा,शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। महगी शिक्षा और दवाई लोगों की जान की दुश्मन बनी हुई है।

Sitapur

Sep 24 2023, 20:13

नव साक्षरों ने नव साक्षरता परीक्षा में किया प्रतिभाग

पिसावां (सीतापुर) नव साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को नव साक्षरों ने साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा का आयोजन संकुल स्तर पर कराया गया। परीक्षा का आयोजन पर्यवेक्षकों की देख रेख में सम्पन्न किया गया।

रविवार को पिसावां बीआरसी स्तर से नव साक्षरता कार्यक्रम के तहत नव साक्षरों ने साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा प्रात: दस बजे से सायं पांच बजे तक सम्पन्न हुई।परीक्षा केंद्र ब्लाक के बारह न्याय पंचायतों पर बनाया गया।जिसमें प्राप्त लक्ष्य 140 के सापेक्ष 83 महिला व 57 पुरुषों ने प्रतिभाग किया। बारह न्याय पंचायत पर बने परीक्षा केंद्र के सकुशल सांपदन के लिए प्रत्येक केंद्र पर दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया।इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार ने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर आयोजित परीक्षा का निरीक्षण भी किया।

Sitapur

Sep 24 2023, 20:08

संदिग्ध परिस्थितियों में 12 वर्षीय बालक लापता ,पुलिस तलाश में जुटी


पिसावां (सीतापुर) थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक बारह वर्षीय बालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया । पिता की सूचना पर पुलिस ने केस दर्जकर बालक की तलाश शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक बालक का कोई सुराग नही लगा था।

थाना क्षेत्र के प्रेमपूर निवासी आशीष कुमार पुत्र विश्वनाथ ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसका बारह वर्षीय पुत्र लक्ष्मीकांत शुक्रवार को घर से बिना बताए कंही निकल गया।रिश्तेदारी व दोस्तों के वंहा तलाश करने पर भी उसका कहीं सुराग नही लग सका। घटना को लेकर थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केश दर्ज कर बालक की तलाश की जा रही है।

Sitapur

Sep 24 2023, 20:04

थाने पर पहुंच कर 65 हिस्ट्रीशीटरों ने अपराध ना करने की ली शपथ


पिसावां (सीतापुर) थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के कुख्यात 65 हिस्ट्रीशीटरों ने भविष्य में अपराध ना करने की शपथ ली। इन सभी पर थाने पर विभिन्न अपराधों में कई अभियोग पंजीकृत हैं।सभी हिस्ट्रीशीटरों ने पुलिस से यह वादा किया कि वह सभी आगे कभी भी किसी भी अपराध में शामिल नही होंगे।साथ ही पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे और अपराधी व अपराधिक गतिविधियों में शामिल सभी को पकड़वाने में भी पूरी मदद करेंगे। हिस्ट्रीशीटरों में नूर हसन, देव राज, मुनिराज, करन, जोगेंद्र, मुंशीलाल, केशन, छोटे, बाबू ,मधुर, आदि नाम शामिल हैं।

ज्ञात हो कि जिले के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है।हाल में ही कई बार पुलिस की अपराधियों की मुठभेड़ भी हो चुकी है।इसी क्रम में पुलिस की सक्रियता से कई अपराधी पकड़े भी जा चुके हैं।

थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग का अभियान चलाया गया था।डर से सहमे 65 हिस्ट्रीशीटर रविवार को थाने पहुंचे।शपथ दिलाने के बाद सभी हिस्ट्रीशीटर को हिदायत दी गई कि अगर आगे चलकर कोई भी किसी अपराध में शामिल पाया गया। तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एसआई झारिया सिंह, अरिवंद मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Sitapur

Sep 24 2023, 17:29

*प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के सजीव प्रसारण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रवांसी में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के मुख्य अतिथि राजेश वर्मा सांसद , विशिष्ट अतिथि सुनील वर्मा की उपस्थिति में भारी संख्या में नेताओं और भाजपा कार्यकतार्ओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। इस मौके पर राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख, राजेश तिवारी खंड विकास अधिकारी, सुरेश गुप्ता, मनोज कुमार त्रिवेदी, अनूप श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष, सत्येंद्र वर्मा प्रधान रवांसी, संजय वर्मा, संजय शुक्ला, सुनील मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, कमलेश वर्मा, सहित कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के उपरांत आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया एवं मेरी माटी मेरा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल कलश यात्रा निकल गई एवं गांव में विभिन्न घरों का भ्रमण कर प्रत्येक घर से मिट्टी चावल को कलश में जमा किया गया। कार्यक्रम को राजेश वर्मा सांसद ने संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री के द्वारा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीब असहाय कमजोर लोगों को 5 लाख तक की बीमारी का निशुल्क इलाज करने हेतु आयुष्मान कार्ड दिया गया है उन्होंने कहा मेरी माटी मेरा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत से मिट्टी को संग्रहित कर देश की राजधानी दिल्ली में मिट्टी को डालकर विशाल वाटिका का निर्माण कराया जाएगा।

सुनील वर्मा निवर्तमान विधायक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए देश एवं प्रदेश कि भाजपा सरकारों द्वारा जनता के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम को राजेंद्र राजवंशी प्रमुख, राजेश तिवारी खंड विकास अधिकारी परसेंडी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार त्रिवेदी के द्वारा गया।

Sitapur

Sep 24 2023, 17:27

*हजरत मुस्तफा शाह की दरगाह पर जलसा ईद मिलादुन्नबी और नातिया मुशायरे का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अजीम सूफी संत खानकाह हजरत मुस्तफा शाह की दरगाह पर जलसा ईद मिलादुन्नबी और नातिया मुशायरे का आयोजन रविवार को किया गया जिसमें खानकाह के सज्जादानशीन डाक्टर अफजल लहरपुरी ने महफिल की सदारत की।निजा़मत जुबेर वारिस ने की। महफिल का आगाज हाफिज आफताब आलम खुशतर लहरपुरी ने कु़रान पाक की तिलावत से किया।

अनवर बिसवानी ने हम्द पेश किया।मास्टर मोहम्मद यामीन ने नातिया मुशायरे की जरूरत ,अहमियत और बरकत पर रौशनी डाली। खानकाह के सज्जादानशीन डाक्टर अफजल लहरपुरी ने शायरों और मेहमानो का स्वागत करते हुए कहा कि खानकाहों और दरगाहों पर हाजरी से सभी को रूहानी फैज मिलता है जिससे दुनिया और आखिरत दोनों में कामयाबी हासिल होती है। नातिया मुशायरे में एक दर्जन शायरों ने अपने कलाम के जरिए नजराने अकीदत पेश किया। इस मौके पर शायर अनवर बिसवानी ने कहा,, एक उम्र कट गई है इसी इन्तिजार में, पहुंचेगे एक रोज नबी के दयार में। जुबेर वारिस ने कहा,, तजकिरा आप का कोई कितना करे, जिÞक्र होगा मगर ना तमाम आप का।

गौहर लहरपुरी ने अपना नातिया कलाम पेश करते हुए कहा,,आगये सोई हुई किस्मत जगाने के लिए,सरवर ए कौनेन की महफिल सजाने के लिए।। खुशतर लहरपुरी ने पढ़ा,काश ऐसा जीना हो काश ऐसा मरना हो, हर घड़ी निगाहों के सामने मदीना हो।। सज्जाद आजम लखीमपुरी ने नजराने अकीदत पेश करते हुए कहा,,नात लिखता रहा शाहे अबरार की, याद आती रही मुझको सरकार की।। बाबू निसार लहर पुरी ने कहा जो इंसान नबी का दिवाना नहीं है, उसे दोजहां में ठिकाना नहीं है।। मुशायरे में शमश वारसी,मुबीन लहरपुरी , डाक्टर अफजल लहरपुरी ने भी अपने कलाम पेश किए। इस मौके पर मोहम्मद आरिफ सलीमी, वकील खां, इम्तियाज आलम, समीउल्ला, जेड आर रहमानी सहित भारी संख्या में शायर और अकीदत मंद मौजूद थे।

Sitapur

Sep 24 2023, 17:05

*आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भव के अंतर्गत आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।

इस मौके पर आयोजित आयुष्मान कार्ड वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी के द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर आनंद मित्रा ने की, इस मौके पर 67 पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी ने कहा कि, केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कटिबद्ध है और आयुष्मान कार्ड के जरिए आप ₹5 लाख तक अपना निशुल्क इलाज करा सकते हैं, उन्होंने इस मौके पर उपस्थित सभी लाभार्थियों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

इस मौके पर प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई, मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा, मनमोहन गुप्ता, राजू तिवारी, सभासद मनीष शुक्ला, डॉक्टर पीएस आनंद, डॉक्टर प्रणव कुमार सिंह, डॉक्टर सुबोध शुक्ला, डॉ आदित्य सिंह, डॉ विनय भदोरिया, बीसीपीएम मनोज वर्मा, साफिया बानो आशा किरण वर्मा जयदीप मौर्य आसमान मित्र प्रमुख रूप से मौजूद थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरिया, ढखेरा, खैरुल्लापुर और अकबरपुर में लगाए गए मेलों में 632 मरीजों की जांच कर दवाइयां दी गई एवं कुल 465 आयुष्मान कार्डों का वितरण किया गया।

Sitapur

Sep 24 2023, 17:04

*चोरी की योजना बनाते हुए दो आरोपी गिरफ्तार*

अयाज़ अहमद

सीतापुर। थाना मानपुर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाते हुए उत्तम कुमार उर्फ जंगली पुत्र विशुन कुमार पासी और पंकज उर्फ खंशे पुत्र स्व. सुन्दरलाल पासी निवासी ग्राम भुइलाकला थाना मानपुर, सीतापुर को गिरफ्तार कर लिया।

जिनके कब्जे से चाभियों का गुच्छा, एक अदद प्लास, तीन अदद छोटा बड़ा पेंचकस, एक अदद छोटी हथौड़ी, एक अदद लोहे की सरिया का टुकड़ा व एक अदद टॉर्च बरामद हुए हैं। बरामदगी के संबंध में मु.अ.सं. 354/23 धारा 401 भादवि पंजीकृत कर आरोपियों का चालान किया गया।

चोरों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक हरिलाल, मुख्य आरक्षी विनय मौर्या, आरक्षी सुमेश कुमार व आरक्षी अखिलेश वर्मा की विशेष भूमिका रही।

Sitapur

Sep 24 2023, 17:03

*कुशल व्यक्ति अपने साथ—साथ दूसरों के लिए रोजगार कर सकता है उपलब्ध*

अयाज़ अहमद

सीतापुर। रविवार को निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 105वें एपिसोड के तहत मन की बात कार्यक्रम को नगर 1 मंडल के शक्ति केंद्र पंचमपुरवा की बूथ संख्या 292 पर सुना ।

कार्यक्रम के बाद अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि मोदी जी द्वारा नारी सशक्तिकरण के जो उदाहरण हम सबके बीच रखे गए है वो हम सबको प्रेरणा देना का काम तो करते ही है साथ ही ये भी प्रेरणा देते है की अगर व्यक्ति में कुशलता है तो वो अपने जीवन में स्वयं रोजगार के साधन तो उपलब्ध कर ही सकता है और दूसरों के लिए रोजगार की राह प्रशस्त कर सकता है ।

इस दौरान प्रमुख रूप से बूथ अध्यक्ष सरोज सिंह जी, भाजपा कार्यकर्ता अंबुज पांडे, जय प्रकाश पाण्डेय, सूरज पांडेय, शिवम शुक्ला, भरत शुक्ला, उमेश सिंह, उमाशंकर पांडेय, नवदीप सिंह, अमित सिंह, हिमांशु शुक्ला, राहुल तिवारी, रामनरेश श्रीवास्तव, शीतलाबक्श चौहान, शिवा श्रीवास्तव, निखिल श्रीवास्तव और विशाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।