थाने पर पहुंच कर 65 हिस्ट्रीशीटरों ने अपराध ना करने की ली शपथ
पिसावां (सीतापुर) थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के कुख्यात 65 हिस्ट्रीशीटरों ने भविष्य में अपराध ना करने की शपथ ली। इन सभी पर थाने पर विभिन्न अपराधों में कई अभियोग पंजीकृत हैं।सभी हिस्ट्रीशीटरों ने पुलिस से यह वादा किया कि वह सभी आगे कभी भी किसी भी अपराध में शामिल नही होंगे।साथ ही पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे और अपराधी व अपराधिक गतिविधियों में शामिल सभी को पकड़वाने में भी पूरी मदद करेंगे। हिस्ट्रीशीटरों में नूर हसन, देव राज, मुनिराज, करन, जोगेंद्र, मुंशीलाल, केशन, छोटे, बाबू ,मधुर, आदि नाम शामिल हैं।
ज्ञात हो कि जिले के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है।हाल में ही कई बार पुलिस की अपराधियों की मुठभेड़ भी हो चुकी है।इसी क्रम में पुलिस की सक्रियता से कई अपराधी पकड़े भी जा चुके हैं।
थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग का अभियान चलाया गया था।डर से सहमे 65 हिस्ट्रीशीटर रविवार को थाने पहुंचे।शपथ दिलाने के बाद सभी हिस्ट्रीशीटर को हिदायत दी गई कि अगर आगे चलकर कोई भी किसी अपराध में शामिल पाया गया। तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एसआई झारिया सिंह, अरिवंद मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Sep 24 2023, 20:08