*प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के सजीव प्रसारण*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड परसेंडी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रवांसी में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के मुख्य अतिथि राजेश वर्मा सांसद , विशिष्ट अतिथि सुनील वर्मा की उपस्थिति में भारी संख्या में नेताओं और भाजपा कार्यकतार्ओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। इस मौके पर राजेंद्र राजवंशी ब्लॉक प्रमुख, राजेश तिवारी खंड विकास अधिकारी, सुरेश गुप्ता, मनोज कुमार त्रिवेदी, अनूप श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष, सत्येंद्र वर्मा प्रधान रवांसी, संजय वर्मा, संजय शुक्ला, सुनील मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, कमलेश वर्मा, सहित कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के उपरांत आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया एवं मेरी माटी मेरा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल कलश यात्रा निकल गई एवं गांव में विभिन्न घरों का भ्रमण कर प्रत्येक घर से मिट्टी चावल को कलश में जमा किया गया। कार्यक्रम को राजेश वर्मा सांसद ने संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री के द्वारा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीब असहाय कमजोर लोगों को 5 लाख तक की बीमारी का निशुल्क इलाज करने हेतु आयुष्मान कार्ड दिया गया है उन्होंने कहा मेरी माटी मेरा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत से मिट्टी को संग्रहित कर देश की राजधानी दिल्ली में मिट्टी को डालकर विशाल वाटिका का निर्माण कराया जाएगा।
सुनील वर्मा निवर्तमान विधायक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए देश एवं प्रदेश कि भाजपा सरकारों द्वारा जनता के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम को राजेंद्र राजवंशी प्रमुख, राजेश तिवारी खंड विकास अधिकारी परसेंडी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार त्रिवेदी के द्वारा गया।
Sep 24 2023, 20:04