*आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भव के अंतर्गत आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।
इस मौके पर आयोजित आयुष्मान कार्ड वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी के द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर आनंद मित्रा ने की, इस मौके पर 67 पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी ने कहा कि, केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कटिबद्ध है और आयुष्मान कार्ड के जरिए आप ₹5 लाख तक अपना निशुल्क इलाज करा सकते हैं, उन्होंने इस मौके पर उपस्थित सभी लाभार्थियों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
इस मौके पर प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई, मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा, मनमोहन गुप्ता, राजू तिवारी, सभासद मनीष शुक्ला, डॉक्टर पीएस आनंद, डॉक्टर प्रणव कुमार सिंह, डॉक्टर सुबोध शुक्ला, डॉ आदित्य सिंह, डॉ विनय भदोरिया, बीसीपीएम मनोज वर्मा, साफिया बानो आशा किरण वर्मा जयदीप मौर्य आसमान मित्र प्रमुख रूप से मौजूद थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरिया, ढखेरा, खैरुल्लापुर और अकबरपुर में लगाए गए मेलों में 632 मरीजों की जांच कर दवाइयां दी गई एवं कुल 465 आयुष्मान कार्डों का वितरण किया गया।
Sep 24 2023, 17:05