अवैध क्लीनिक पर सयुंक्त टीम का छापा, किया गया सीज
सीतापुर- लगातार क्षेत्र में अवैध क्लीनिकों व अवैध नर्सिंग होमों की मिल रही शिकायतों के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोई कार्रवाई नही की।शनिवार को उस समय पिसावां क्षेत्र में हडकंप मच गया।जब तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम नेरी कस्बे में स्थित कथित बंगाली क्लीनिक पर जा पहुंची।टीम के अवैध क्लीनिक पर छापेमारी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।निरीक्षण के दौरान क्लीनिक संचालक द्वारा कोई भी दस्तावेज नही दिखाए जा सके।जिसके पश्चात उप जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध क्लीनिक को सीज कर दिया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
शनिवार को उपजिलाधिकारी अभिनव यादव व सीओ अमन सिंह की टीम के द्वारा नेरी कस्बे के कथित बंगाली क्लीनिक पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान क्लीनिक पर दवाईयों का भंडार मिला।इसी के साथ वंहा पर मरीजों का इलाज भी होता पाया गया।आरोप है कि जब कथित क्लीनिक संचालक मिल्टन भौमिक से क्लीनिक संचालन या पंजीकरण संबंधित दस्तावेजों को दिखाने को कहा गया तो एसडीएम महोली को वो कोई भी आवश्यक दस्तावेज नही दिखा सके। जिस पर उन्होनें मौके पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्साधिकारी अवनीश कुमार को मुकदमा पंजीकृत कराते हुए अग्रिम विभागीय कार्रवाई के लिए निर्देश दिए।जरूरी दस्तावेजों को ना दिखा पाने के कारण अवैध क्लीनिक को सीज कर दिया गया।
एसडीएम अभिनव यादव ने बताया कि क्लीनिक संचालक के द्वारा निरीक्षण के दौरान कोई भी दस्तावेज नही दिखाए जा सके।साथ ही क्लीनिक भी मानक के अनुरुप बिल्डिंग में नही चल रहा था।सीज कराया गया।अग्रिम कार्रवाई को लेकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं।
Sep 24 2023, 17:03