नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की सदस्या के निधन पर शोकसभा
![]()
रोहतास: नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की वरिष्ठ सदस्या कलावती कुँवर के निधन पर शनिवार को संगठन द्वारा स्थानीय एलौन नगर स्थित संघ के विशेष कार्यालय में शोकसभा का आयोजन कर श्रधांजलि दी गई।
शोकसभा की अध्यक्षता सत्यनारायण स्वामी ने किया। 90 वर्षीय वयोवृद्ध सदस्या को श्रधांजलि देते हुए संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि स्व.कलावती कुँवर धार्मिक विचारों वाली एवं परोपकारी महिला थी।उन्होंने हमेशा बुजुर्गों का सम्मान करने की शिक्षा अपने परिजनों को दिया।
उनकी आत्मा की शान्ति के लिए तथा शोक-संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।श्रधांजलि देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय "एलौन", डॉ. दिनेश शर्मा, सुग्रीव प्रसाद सिह, जगरोपन सिह, नर्वदेश्वर पांडेय, श्रीराम तिवारी, काशीनाथ पांडेय, सन्तन सिह, बबन सिह, शिवजग प्रसाद, पीके सिह, धरमु पासवान, मृत्यंजय सिह, श्यामनारायण सिह, रामायण चौबे, हरिशकर तिवारी, श्रीराम तिवारी, ई.रामजी दुबे, बिमल पांडेय, देवी बसन्ती त्रिपाठी, सूर्यनाथ सिह, कुशुम देवी, मधुबाला, उषारानी, पार्वती देवी सहित अन्य शामिल है।






Sep 24 2023, 16:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k