*बच्चों के बीच श्रुतिलेख प्रतियोगिता का आयोजन, भाषा और शब्द लेखन का होगा विकास*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- भाषा और शब्द लेखन के कौशल में बच्चों के विकास के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र में शनिवार को श्रुतिलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एस आर जी आलोक श्रीवास्तव पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे। प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय स्तर के 61 तथा जूनियर स्तर से 21 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर मौजूद शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने कहा कि,, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भाषा सम्बन्धी कौशलों के विकास पर विशेष रूप से बल दिया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए विधार्थियों के शब्द लेखन में शुद्धता तथा लेखन कार्य में गति को बढ़ाने के कौशलों के विकास के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा में श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजित किया गया है। जब बच्चा भाषा में तेज़ होगा तो अन्य विषयों में भी उसे सीखने में मदद मिलेगी।
पर्यवेक्षक आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के प्रति छात्रों और अभिभावकों के उत्साह को देखकर बहुत प्रसन्नता हुई है जो बच्चे इस बार विजई नहीं हो सके हैं वह निराश न हों बल्कि अच्छे से प्रयास करें अगली बार वह निश्चित रूप से सफल होंगे। इस मौके पर ए आर पी सुरेश कुमार, पुष्पेंद्र मौर्य,संकुल शिक्षक अनवर अली, संदीप वर्मा, अंकित यादव,रईस अंसारी, महफूज खां, अभिभावक एवं परीक्षार्थी मौजूद थे।
Sep 23 2023, 15:52