*बच्चों के बीच श्रुतिलेख प्रतियोगिता का आयोजन, भाषा और शब्द लेखन का होगा विकास*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- भाषा और शब्द लेखन के कौशल में बच्चों के विकास के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र में शनिवार को श्रुतिलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एस आर जी आलोक श्रीवास्तव पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे। प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय स्तर के 61 तथा जूनियर स्तर से 21 छात्रों ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर मौजूद शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने कहा कि,, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भाषा सम्बन्धी कौशलों के विकास पर विशेष रूप से बल दिया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए विधार्थियों के शब्द लेखन में शुद्धता तथा लेखन कार्य में गति को बढ़ाने के कौशलों के विकास के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा में श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजित किया गया है। जब बच्चा भाषा में तेज़ होगा तो अन्य विषयों में भी उसे सीखने में मदद मिलेगी।

पर्यवेक्षक आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के प्रति छात्रों और अभिभावकों के उत्साह को देखकर बहुत प्रसन्नता हुई है जो बच्चे इस बार विजई नहीं हो सके हैं वह निराश न हों बल्कि अच्छे से प्रयास करें अगली बार वह निश्चित रूप से सफल होंगे। इस मौके पर ए आर पी सुरेश कुमार, पुष्पेंद्र मौर्य,संकुल शिक्षक अनवर अली, संदीप वर्मा, अंकित यादव,रईस अंसारी, महफूज खां, अभिभावक एवं परीक्षार्थी मौजूद थे।

*श्री गणेश की प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन, गणपति बप्पा मोरिया के नारों से गूंजा पूरा इलाका*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर क्षेत्र में श्री गणेश भगवान की प्रतिमाओं का शनिवार को श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक विसर्जन किया गया। भगवान श्री गणेश की मूर्ति के विसर्जन से पहले नगर के खतराना चौराहे पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधि विधान से भगवान श्री गणेश का पूजन कर शोभायात्रा निकाली गई। ढोल नगाड़े अबीर गुलाल के साथ श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरिया के नारों के साथ जय घोष लगाते हुए चल रहे थे।

खतराने चौराहे पर भगवान श्री गणेश की विशेष पूजा अर्चना के बाद आरती की गई। जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया। उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं को जुलूस के साथ ढोल नगाड़े बजाते हुए भक्तिमय नारे लगाते हुए अगली बार बप्पा जल्दी आना के साथ क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर के निकट शारदा नहर में भक्ति भाव के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

बता दें कि नगर में ठठेरीटोला टोला में बिरजू कश्यप एवं विपुल मल्होत्रा के द्वारा भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना किया गई थी। जिसमें प्रतिदिन सुबह-शाम आरती विशेष पूजा अर्चना एवं भजन कीर्तन एवं प्रसाद का वितरण किया जा रहा था। शनिवार को भगवान गणेश की प्रतिमाओं का श्रद्धा के साथ शारदा नहर में विसर्जन कर दिया गया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।

*सेक्सरिया शुगर फैक्ट्री में केजीएमयू लखनऊ की ओर से लगाया गया रक्तदान शिविर, चीनी मिल के अधिकारी-कर्मचारी ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा*

आरएन सिंह

सीतापुर- रक्तदान महादान है। इस दान से न जाने कितने लोगों को नया जीवन मिलता है। यह बात सेक्सरिया शुगर फैक्ट्री में केजी एम यू लखनऊ द्वारा संचालित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक डॉक्टर अनूप कुमार ने कही। उन्होंने एक काव्य के माध्यम से लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रक्तदान शिविर को चीनी मिल के महाप्रबंधक तकनीक पी .के. सरकार जी .एम. प्रोडक्शन एस एम त्रिपाठी जी . एम. डिक्शनरी सोमनाथ मुखर्जी महाप्रबंधक वित्त रमेश नौसरिया कंप्यूटर महाप्रबंधक रहमत रसूल व सीएचसी बिसवां के मुख्य अधीक्षक डॉक्टर अमित कपूर ने संयुक्त रूप से गणेश देवता की पूजा अर्चना करके शिविर को प्रारंभ किया।

शिविर में जेसीआई एलिट व इनर व्हील क्लब का भी विशेष सहयोग रहा। केजीएमयू लखनऊ के चिकित्सक डॉ राजीव कुमार गंगवार के नेतृत्व में आई टीम द्वारा रक्तदाताओं की जांच कर उनका रक्त लिया गया । शिविर में कुल 72 लोगों ने रक्त दान किया ।शिविर को संपन्न कराने में प्रमुख रूप से चीनी मिल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अमित सक्सेना उप महाप्रबंधक प्रशासन संतोष सिंह व नरेश सक्सेना का प्रमुख योगदान रहा। शिविर में चीनी मिल के अधिकारी कर्मचारी जेसीआई के पदाधिकारी व इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर जेसीआई एलिट के अध्यक्ष राजन अग्रवाल सचिन वंश मेहरोत्रा अभिषेक अग्रवाल हिमांशु नाथ सिंह मुदित सिंघल उमंग राजवंशी आयुष नाथ सिंह इनर व्हील क्लब की रंजन शुक्ला गुंजन सेठ एकता गुप्ता निधि सिंघल सहित फैक्ट्री के कर्मचारी व संगठन के लोग मौजूद रहे।

*बकाया पैसा मांगने पर मजदूर का सिर फोड़ा*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- अपने हक की कमाई मांगना ही मजदूर को महंगा पड़ गया। मजदूरे के बाद पैसा मांगने पर एक व्यक्ति ने पत्थर मार कर युवक का सिर फोड़ दिया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सकरन थाना क्षेत्र के अल्लीपुर मजरा लखुआबेहड गांव निवासी तेजपाल पुत्र शिवकुमार ने गांव के ही पांडे भार्गव के खेत में मजदूरी पर काम किया था। जिसका 125 रूपया बाकी था। शनिवार को तेजपाल अपनी मजदूरी का बकाया पैसा मांगने पांडे के घर गया तो पांडे ने गालियां देते हुये पडोस में पड़े पत्थर उठा कर तेजपाल के सिर पर मार दिया। जिससे तेजपाल का सिर फट गया।

तेजपाल ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तेजपाल को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है।

*सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण के चलते लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- विभागीय उदासीनता के चलते लहरपुर सीतापुर मार्ग पर लहरपुर गेट से सीतापुर जाने वाले मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण के चलते लोगों को आवागमन में उठानी पड़ रही है भारी परेशानी। स्थानीय दुकानदारों द्वारा पीडब्लूडी मार्ग को पाट कर ऊंचा कर लिया गया है और घरों और दुकानों का गंदा पानी सड़क पर बहाया जा रहा है। सड़क के नीचे हो जाने के कारण सड़क पर भर रहे गंदे पानी से नागरिकों को हो रही भारी परेशानी।

जानकारी के अनुसार लहरपुर गेट से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थानीय दुकानदारों एवं बने घरों के द्वारा दुकानों एवं घरों का गंदा पानी सड़क पर बहाया जा रहा है। जिसके चलते मुख्य मार्ग पर गंदा पानी भरा होने के कारण मुख्य मार्ग संकरा हो गया है। जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा मिट्टी पाट कर अपने अपने दुकानों एवं घरों के सामने पडे स्थान को ऊंचा कर लिया गया है और सड़क नीची हो जाने के कारण घरों व दुकानों से गिराया जा रहा पानी सड़क पर भर रहा है जिसके चलते आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और लोग इस गंदे पानी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, इस संबंध में जब प्रांतीय निर्माण खंड के अवर अभियंता बाबूराम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सूचना मिली है सोमवार को जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

*शिक्षकों के तीन दिवसीय विज्ञान किट प्रशिक्षण का हुआ आयोजन*

सीतापुर। उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का तीन दिवसीय विज्ञान किट प्रशिक्षण का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद के आॅडिटोरियम हाल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य वी.के.दुबे उपस्थित हुए। प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से किया गया। इस मौके पर प्राचार्य वी के दुबे ने प्रतिभागी शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि ,बुनियादी शिक्षा में भाषा, गणित और विज्ञान मुख्य विषय है। भाषा शिक्षण को कविता और कहानी के माध्यम से रोचक और आकर्षक बना लिया जाता।

जबकि गणित और विज्ञान विषयों को गणित एवं विज्ञान किट के माध्यम से ही रूचिकर और सरल बनाया जा सकता है।प्राचार्य ने कहा कि सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव और जानकारी को अपने-अपने विद्यालयों में कक्षा शिक्षण करते समय व्यवहार में लाएं तभी इस प्रशिक्षण की सार्थकता है।प्रशिक्षण का संचालन नोडल अधिकारी सीमा वर्मा द्वारा किया गया।संदर्भदाताओं के रूप में सुबोध मान , अर्चना गुप्ता, शुचिता शर्मा,तथा वीरेंद्र कुमार ने अपने -अपने सत्रों का संचालन किया। तकनीकी सहायक के रूप में शशांक तिवारी मौजूद रहे। प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों ने अपने अनुभव और विचार व्यक्त किए।

भूमि अधिग्रहण के विरोध में दुकानदारों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

नैमिषारण्य(सीतापुर)। धार्मिक नगर नैमिषारण्य तीर्थ में आज सुबह माँ ललिता देवी मंदिर के मुख्य द्वार पर बड़ी संख्या में मालाकार समाज सहित दुकानदारों ने भूमि अधिग्रहण के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया । बड़ी संख्या में दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर हाथों में तख्ती लिए शासन-प्रशासन से अधिग्रहण के दौरान स्थानीय लोगों के हितों का ध्यान रखते हुए भूमि अधिग्रहण की मांग उठाई, धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व कारागार राज्य मंत्री रामपाल राजवंशी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों के कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देने की बात कही ।

इससे बाद प्रदर्शनकारी एसडीएम मिश्रिख अजय त्रिपाठी से मिलने राही पर्यटक आवास पहुचें जहां प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा , इस दौरान एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि अधिग्रहण की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जाएगी इसमें सभी मापदंडों का ध्यान रखा जाएगा इससे पहले गुरुवार को नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला को भी मालाकार समाज के लोगों ने एक मांगपत्र भी दिया था , वही शाम दुकानदारों द्वारा एक मार्च निकाला गया था।

पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड की ग्राम पंचायत मकनपुर में 5लाख तक निशुल्क इलाज हेतु केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना के तहत, पूर्व विधायक भाजपा सुनील वर्मा के द्वारा पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। 

98 लाभार्थियों को पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने आयुष्मान कार्ड वितरित किए,

इस मौके पर उन्होंने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, देश प्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं, उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने प्रत्येक गरीब के लिए पांच लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई है जिसका आप सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में लाभ ले सकते हैं, उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कटिबद्ध है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधान शुभम श्रीवास्तव,भाजपा मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा, राजू श्रीवास्तव पूर्व प्रधान, एडीओ पंचायत सत्येंद्र वर्मा, डॉ पी एस आनंद सहित अन्य कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

*नगर पंचायत पर लगाया गया स्वास्थ्य शिविर, देखे गये 91 मरीज*

खालिद मंसूरी

तंबौर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में स्वास्थ्य टीम के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से डॉक्टर एहतिशाम के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय में स्वास्थ्य शिवर लगाकर आये हुए मरीजों व नगर पंचायत के कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें औषधि दी गयी।डॉक्टर एहतिशाम ने बताया स्वास्थ्य शिवर में कुल 91 मरीज देखे गये है।जिनमे सबसे ज्यादा 82 मरीज बुखार के व 3 खुजली,4 आँख,2 खांसी के मरीज देखे गये।

स्वास्थ्य शिविर में नेत्र सहायक आशुतोष वर्मा,फार्मासिस्ट अजय प्रजापति,फार्मासिस्ट मोहम्मद रेहान समेत नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।

*फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के योद्धाओं का हुआ सम्मान, सीएमओ ने किया सम्मानित*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को गति देने के साथ ही बीती 10 से 28 अगस्त के मध्य संचालित किए गए सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए राउंड) के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले फाइलेरिया योद्धाओं को सम्मानित किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने अपने कार्यालय में गुरुवार को हरगांव ब्लॉक के कोरैया गांव निवासी फाइलेरिया योद्धा कक्षा सात के छात्र अंश तिवारी और इसी ब्लॉक के शेखवापुर गांव के शिवगंगा फाइलेरिया नेटवर्क की सदस्य और फाइलेरिया रोगी सरिता देवी को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि फाइलेरिया जैसी बीमारी को देश से मिटाने के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है।

जागरूकता का यह संदेश जिस तरह से सातवीं कक्षा के छात्र अंश तिवारी और फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित सरिता देवी समुदाय में फैला रही हैं, उसके लिए यह लोग बधाई के पात्र हैं। समुदाय के लोगों को इनसे प्रेरणा लेकर फाइलेरिया के खिलाफ चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान में शामिल होना चाहिए।

आईडीए अभियान के दौरान अंश तिवारी और सरिता देवी द्वारा की जा रही जागरूकता को लेकर जिस तरह से मीडिया में खबरें छपी उसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों फाइलेरिया योद्धओं को सम्मानित करने की बात कही थी। विभाग ने अपनी वादे को निभाते हुए आज इन दोनों योद्धाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर सीएमओ ने फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर विभिन्न संस्थाओं पाथ, सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार), जर्मन लेप्रोसी एंड टीबी रिलीफ एसोसिएशन (जेएलआरए) इंडिया और प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशल (पीसीआई) आदि के द्वारा किए जा रहे फाइलेरिया उन्मूलन के कामों की प्रशंसा करते हुए इसे निरंतर बनाए रखने और बढ़ाने की भी बात कही।

इस मौके पर वीबीडी के नोडल अफसर डॉ. राजशेखर ने कहा कि फाइलेरिया योद्वाओं को सम्मानित कर स्वास्थ्य विभाग उनके हौसलों को बढ़ाने का काम कर रहा है, साथ ही इस तरह के सम्मान से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि सीफार और जेएलआरए इंडिया संस्था के सहयोग के हरगांव, बिसवां, खैराबाद और परसेंडी ब्लॉकों के फाइलेरिया रोगियों और आमजन को जिस तरह से जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

वह सराहनीय है।

प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी मंजूषा गुप्ता ने बताया कि अंश तिवारी ने फाइलेरिया नेटवर्क की बैठकों में शामिल होकर फाइलेरिया को लेकर अपनी समझ बढ़ाई और इसके बाद अपने स्कूल और कोचिंग के सहपाठियों व गांव के लोगों को इस बीमारी को लेकर जागरूक करने का काम किया है। इस बार में आईडीए राउंड में अंश के प्रयासों से 16 इंकार परिवार और 69 छूटे हुए लोगों को दवा खिलाई जा सकी है।

इसी तरह से सरिता देवी ने हरगांव कस्बे के और अपने गांव के आसपास के विद्यालय व कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षकाओं, शिक्षा मित्रों सहित स्वास्थ्य सखी, बैंक सखी, समूह सखी और ग्रामीणों सहित करीब 3,156 लोगों को जागरूक करने का काम किया है। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. कमलेश चंद्रा, डिप्टी सीएमओ डॉ. दीपेंद्र सहित, डॉ. अभिज्ञान सिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी डॉ. अर्चना मिश्रा सहित आदि मौजूद रहे।