भूमि अधिग्रहण के विरोध में दुकानदारों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

नैमिषारण्य(सीतापुर)। धार्मिक नगर नैमिषारण्य तीर्थ में आज सुबह माँ ललिता देवी मंदिर के मुख्य द्वार पर बड़ी संख्या में मालाकार समाज सहित दुकानदारों ने भूमि अधिग्रहण के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया । बड़ी संख्या में दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर हाथों में तख्ती लिए शासन-प्रशासन से अधिग्रहण के दौरान स्थानीय लोगों के हितों का ध्यान रखते हुए भूमि अधिग्रहण की मांग उठाई, धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व कारागार राज्य मंत्री रामपाल राजवंशी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों के कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ देने की बात कही ।

इससे बाद प्रदर्शनकारी एसडीएम मिश्रिख अजय त्रिपाठी से मिलने राही पर्यटक आवास पहुचें जहां प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा , इस दौरान एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि अधिग्रहण की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जाएगी इसमें सभी मापदंडों का ध्यान रखा जाएगा इससे पहले गुरुवार को नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला को भी मालाकार समाज के लोगों ने एक मांगपत्र भी दिया था , वही शाम दुकानदारों द्वारा एक मार्च निकाला गया था।

पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड की ग्राम पंचायत मकनपुर में 5लाख तक निशुल्क इलाज हेतु केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना के तहत, पूर्व विधायक भाजपा सुनील वर्मा के द्वारा पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। 

98 लाभार्थियों को पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने आयुष्मान कार्ड वितरित किए,

इस मौके पर उन्होंने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, देश प्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं, उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने प्रत्येक गरीब के लिए पांच लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई है जिसका आप सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में लाभ ले सकते हैं, उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कटिबद्ध है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधान शुभम श्रीवास्तव,भाजपा मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा, राजू श्रीवास्तव पूर्व प्रधान, एडीओ पंचायत सत्येंद्र वर्मा, डॉ पी एस आनंद सहित अन्य कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

*नगर पंचायत पर लगाया गया स्वास्थ्य शिविर, देखे गये 91 मरीज*

खालिद मंसूरी

तंबौर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में स्वास्थ्य टीम के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से डॉक्टर एहतिशाम के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय में स्वास्थ्य शिवर लगाकर आये हुए मरीजों व नगर पंचायत के कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें औषधि दी गयी।डॉक्टर एहतिशाम ने बताया स्वास्थ्य शिवर में कुल 91 मरीज देखे गये है।जिनमे सबसे ज्यादा 82 मरीज बुखार के व 3 खुजली,4 आँख,2 खांसी के मरीज देखे गये।

स्वास्थ्य शिविर में नेत्र सहायक आशुतोष वर्मा,फार्मासिस्ट अजय प्रजापति,फार्मासिस्ट मोहम्मद रेहान समेत नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।

*फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के योद्धाओं का हुआ सम्मान, सीएमओ ने किया सम्मानित*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को गति देने के साथ ही बीती 10 से 28 अगस्त के मध्य संचालित किए गए सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए राउंड) के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले फाइलेरिया योद्धाओं को सम्मानित किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने अपने कार्यालय में गुरुवार को हरगांव ब्लॉक के कोरैया गांव निवासी फाइलेरिया योद्धा कक्षा सात के छात्र अंश तिवारी और इसी ब्लॉक के शेखवापुर गांव के शिवगंगा फाइलेरिया नेटवर्क की सदस्य और फाइलेरिया रोगी सरिता देवी को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि फाइलेरिया जैसी बीमारी को देश से मिटाने के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है।

जागरूकता का यह संदेश जिस तरह से सातवीं कक्षा के छात्र अंश तिवारी और फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित सरिता देवी समुदाय में फैला रही हैं, उसके लिए यह लोग बधाई के पात्र हैं। समुदाय के लोगों को इनसे प्रेरणा लेकर फाइलेरिया के खिलाफ चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान में शामिल होना चाहिए।

आईडीए अभियान के दौरान अंश तिवारी और सरिता देवी द्वारा की जा रही जागरूकता को लेकर जिस तरह से मीडिया में खबरें छपी उसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों फाइलेरिया योद्धओं को सम्मानित करने की बात कही थी। विभाग ने अपनी वादे को निभाते हुए आज इन दोनों योद्धाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर सीएमओ ने फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर विभिन्न संस्थाओं पाथ, सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार), जर्मन लेप्रोसी एंड टीबी रिलीफ एसोसिएशन (जेएलआरए) इंडिया और प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशल (पीसीआई) आदि के द्वारा किए जा रहे फाइलेरिया उन्मूलन के कामों की प्रशंसा करते हुए इसे निरंतर बनाए रखने और बढ़ाने की भी बात कही।

इस मौके पर वीबीडी के नोडल अफसर डॉ. राजशेखर ने कहा कि फाइलेरिया योद्वाओं को सम्मानित कर स्वास्थ्य विभाग उनके हौसलों को बढ़ाने का काम कर रहा है, साथ ही इस तरह के सम्मान से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि सीफार और जेएलआरए इंडिया संस्था के सहयोग के हरगांव, बिसवां, खैराबाद और परसेंडी ब्लॉकों के फाइलेरिया रोगियों और आमजन को जिस तरह से जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

वह सराहनीय है।

प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी मंजूषा गुप्ता ने बताया कि अंश तिवारी ने फाइलेरिया नेटवर्क की बैठकों में शामिल होकर फाइलेरिया को लेकर अपनी समझ बढ़ाई और इसके बाद अपने स्कूल और कोचिंग के सहपाठियों व गांव के लोगों को इस बीमारी को लेकर जागरूक करने का काम किया है। इस बार में आईडीए राउंड में अंश के प्रयासों से 16 इंकार परिवार और 69 छूटे हुए लोगों को दवा खिलाई जा सकी है।

इसी तरह से सरिता देवी ने हरगांव कस्बे के और अपने गांव के आसपास के विद्यालय व कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षकाओं, शिक्षा मित्रों सहित स्वास्थ्य सखी, बैंक सखी, समूह सखी और ग्रामीणों सहित करीब 3,156 लोगों को जागरूक करने का काम किया है। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. कमलेश चंद्रा, डिप्टी सीएमओ डॉ. दीपेंद्र सहित, डॉ. अभिज्ञान सिंह, सहायक मलेरिया अधिकारी डॉ. अर्चना मिश्रा सहित आदि मौजूद रहे।

*गणेशोत्सव महादीप यज्ञ में जलाये गये 5001 दीप*

खालिद मंसूरी

तंबौर (सीतापुर)। कस्बे के देवी मंदिर प्रांगण में चल रहे गणेशोत्सव में गुरुवार शाम महादीप यज्ञ का आयोजन हुआ ।पाँच दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में रोजाना सुबह शाम गणेश भगवान की आरती के साथ गुरुवार को सायं गायत्री परिवार द्वारा 5001 दीपक एक साथ प्रज्वलित हुए जिनसे पूरा वातावरण जगमगा उठा ।

टोली के परिब्राजक ने अपने उद्बोधन में कहा इस विशाल दीपयज्ञ का अर्थ यह है कि इन जगमग दीपों की रोशनी से केवल वातावरण से ही नहीं बल्कि समाज व व्यक्ति में व्याप्त अंधेरे को दूर करना है ।

कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं द्वारा खड़े होकर आरती के बाद भक्तिमय माहौल में जयकारे लगाए ।गणपति बप्पा के दरबार में शुक्रवार रात गणेश जागरण के बाद शनिवार को मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा । गणेश चतुर्थी पर आयोजित इस गणेश महोत्सव में मुख्य रूप से जयकुमार वर्मा , रामजीवन जायसवाल , अजय पटेल , हरिओम रस्तोगी ,दिनेश शुक्ला , सज्जन वर्मा, राजेश बाजपेयी , श्यामू नाग , हनुमान पटेल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे ।

*वीएचएनडी के बढ़ाये जाएं सत्र, ई-कवच की मौके पर हो फीडिंग व आरबीएसके टीम के कार्यों की नियमित हो समीक्षा : डीएम*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान बाल विकास पुष्टाहार विभाग की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त कर जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि वीएचएनडी के सत्र को और बढ़ाया जाये तथा ई-कवच की फीडिंग मौके पर ही जाकर की जाये। जिन ब्लाकों पर फीडिंग जीरो है उन अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।

उन्होनें जिला कार्यक्रम अधिकारी से निर्माणाधीन भवनों, कायाकल्प, विद्युत आदि की भी जानकारी लेते हुये सभी कार्य समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग से बकाया बिल की स्थिति की जानकारी करते हुये कहा कि गौशलाओं में झटपट पोर्टल के माध्यम से जो भी आवेदन प्राप्त हुये है उनका कम से कम स्टीमेट बनाकर गौशालाओं में विद्युत का कनेक्शन करा दिया जाये। लोक निर्माण विभाग से सम्पर्क मार्गो पर कराये जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी ली।

उन्होनें कहा कि जो भी कार्य प्रस्तावित हो चुके है उन पर कार्य प्रारंभ करा दिया तथा सभी सड़कों को मानक के अनुरूप गढ्डामुक्त किया जाये, जिसकी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को प्रेषित की जाये। बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों की उपस्थित की जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि जिन शिक्षकों पर कार्यवाही की जाये, उनकी सेवापुस्तिका पर अवश्य नोट कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि हर शनिवार को शिक्षकों के साथ एक बैठक अवश्य की जाये तथा बच्चों व अभिभावकों के आधार प्रमाणीकरण की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुये ताकि आने वाली शीतकालीन मौसम के लिये अभी से स्वेटर खरीदनें के लिये प्रेरित हो सकें तथा कायाकल्प हुये स्कूलों की सूची तैयार कर ली जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी आरबीएसके टीम के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा करें तथा आरबीएसके की टीम के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये।

उन्होंने निर्देश दिये कि परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति में सुधार किया जाये। कम उपस्थिति वाले विद्यालयों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये।

उन्होनें संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि सिधौली मार्ग पर बरसात में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है वहां पर जल निकासी की व्यवस्था कर ली जाये। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था सेतु निगम द्वारा जो भी कार्य कराये जा रहे है उन कार्यो में तेजी लाते हुये लम्बित कार्यों को ससमय पूर्ण किया जाये। किसान सम्मान निधि में पात्रों के आवेदन को बढ़ाया जाये ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। किसान सम्मान निधि योजना में जो भी लम्बित प्रकरण हैं उनकी सूची तैयार करते हुये उसका निस्तारण किया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लायी जाये तथा जो भी पात्र लाभार्थी है उनके आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द जारी किये जायें ताकि पात्रों इसका लाभ मिल सके।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि दवाओं एवं सेवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा आवश्कयता के अनुसार दवाओं का मांग पत्र समय से प्रेषित किया जाये। सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध दवाओं की सूची संबंधित स्वास्थ्य केन्द्रों के बाहर प्रदर्शित की जायें। अधिशासी अधिकारी जल निगम नगरीय द्वारा अमृत योजना के अन्तर्गत पाईप लाईन बिछाने के उपरान्त किये गये सड़कों के रिस्टोरेशन कार्य की खराब गुणवत्ता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर को निर्देश दिये कि खराब रिस्टोरेशन के कार्य वाली सड़कों की सूची फोटो सहित प्रस्तुत करे तथा अधिशासी अधिकारी से अमृत योजना के अन्तर्गत पार्कों में कराये जा रहे कार्यों की स्थिति की जानकारी करते हुये सभी लम्बित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

जिला पंचायत राज अधिकारी से निर्माणाधीन पंचायत भवनों की जानकारी करते हुये कहा कि जिन जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों पर कार्य चल रहा है उनको पूर्ण करते हुये उनको समय से संचालित किया जाये।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरिपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिशचन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 200 छात्राओं ने किया प्रतिभाग*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में मेहंदी, ड्राइंग एवं स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें 200 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर डॉक्टर सैयद राशिद अली ने छात्राओं को पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया । डॉक्टर खुशनुद आलम ने गैर संचारी रोगों के रोकथाम, मानसिक स्वास्थ्य में सुधार, चोटों और लिंग आधारित हिंसा पर रोक, मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

यौन रोग प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में जानकारी डॉक्टर सरोज लता ने छात्राओं को अवगत कराया। काउंसलर सविता दीक्षित ने छात्राओं को पोषण के संबंध में जानकारी दी ।इस मौके पर उपस्थित किशोरियों का वजन, लंबाई और हीमोग्लोबिन की जांच की गई।

कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता एवं पोषण संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विजई छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

*गोली से घायल युवक की गुरुवार को इलाज के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत, आक्रोश*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसंतीपुर में बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते गोली से घायल युवक की गुरुवार को इलाज के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत के बाद पोस्टमार्टम के उपरांत देर शाम शव के बसंतीपुर पहुंचने पर गांव में तनाव व्याप्त हो गया और पुलिसया कार्रवाई को लेकर परिजनों में भारी रोष के चलते परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और मृतक के मृत्यु पूर्व दिए गए बयान के आधार पर नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज किए जाने की मांग की।

लगभग 5 घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामे के उपरांत पुलिस ने मृतक के पिता दिलीप की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध 32000 नगद एवं सोने की चेन छीनने और गोली मारने का अपराध धारा 396 के तहत दर्ज कर ड्रामें का पटाक्षेप कर दिया।

शव के अंतिम संस्कार न किए जाने की सूचना पर थाना ताल गांव, मानपुर, लहरपुर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया परंतु बात नहीं बनी, परिजनों की मांग बयान में दिए गए पांच लोगों के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज होने पर शव का अंतिम संस्कार भारी पुलिस बल की उपस्थिति में शांतिपूर्वक कर दिये जाने के बाद पुलिस ने चैन की सांस ली।

ज्ञातव्य है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसंतीपुर निवासी कपिल पुत्र दिलीप 32 वर्ष बुधवार को सुबह-सुबह घर से अपने खेत को गया था जहां पर अज्ञात लोगों के द्वारा उसको गोली मार दी गई थी, घायल को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था ।

जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल फिर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था, गुरुवार को ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान घायल कपिल की मृत्यु हो गई थी, कपिल ने ट्रामा सेंटर में होश में आने के बाद गांव के पांच लोगों पर गोली चलाने 32000 नगद एवं एक सोने की चैन छीनने का आरोप लगाया था।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पिता की तहरीर पर, पांच लोगों के विरुद्ध धारा 396 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*सभी सेवक सेविकाओं को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सभी सेवक सेविकाओं को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने सेवक सेविकाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई जिसमें सभी सेवक सेविकाओं ने शपथ ली कि मैं ना गंदगी करूंगा ना किसी को करने दूंगा, उन्होंने स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता से मनुष्य बीमारियों से बचा रहता है, उन्होंने सभी से अपने घरों की साफ सफाई के साथ-साथ आसपास भी सफाई रखने के लिए जागरूक किया।

कार्यक्रम में शिक्षक रमेश चंद्र मिश्रा, विनोद कुमार शुक्ला, नीता सिंह, संजीत मिश्रा, सचिन वर्मा, राघवेंद्र सिंह, महेंद्र कटि यार, रियाज अहमद, अंकित कुमार, विनीत कुमार, सुधा भारती, क्षमा अवस्थी, दीक्षा शुक्ला, नमिता छाया, साक्षी सहित सभी सेवक सेवकाएं उपस्थिति थे अंत में प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

*नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष ने टेका नैमिष में माथा*

विवेक कुमार दीक्षित

नैमिषारण्य(सीतापुर )।जनपद के नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने गुरुवार को नैमिष धाम स्थित देवालयों में माथा टेका । तीर्थ पहुंचने पर विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत एवं  अभिनंदन किया गया ।

कालीपीठ चौक पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बब्लू सिंह, व्यवसायी अशोक तिवारी, सभासद रौनक तिवारी व पार्टी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर पार्टी जिलाध्यक्ष का स्वागत किया । नारदानंद आश्रम में उन्होंने समाधि स्थल पर गुरुदेव के चरणों का आशीष लिया इसके बाद वे हनुमानगढी पहुंचे जहां पर पवनदास के सानिध्य में उन्होंने पूजा अर्चना की ।

चक्रतीर्थ पर पुजारी राजनारायण पांडेय , सचिन पांडेय ने उनको तीर्थ के जल में पूजन कराया । इसी कड़ी में जिलाध्यक्ष मां ललिता देवी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पुजारी अटल बिहारी और लाल बिहारी के सानिध्य में माँ के चरणों मे शीश नवाया । कालीपीठ मंदिर में  कालीपीठ संचालक भास्कर शास्त्री की उपस्थिति में दर्शन पूजन किया ।

यहां भाजपा जिलाध्यक्ष ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और पार्टी पदाधिकारियों ने जो हम पर विश्वास व्यक्त किया है हम उस विश्वास पर पूर्णत: खरा उतरने का प्रयास करेंगे साथ ही पार्टी की नीतियों के अनुसार कार्य करते हुए मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं । इस दौरान मंदिर दुकानदारों के लोगों ने जिलाध्यक्ष को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया । तीर्थ भ्रमण के इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गायत्री पीठ पहुंचे यहां पर उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया जहां मंडल अध्यक्ष सतीश शास्त्री, उपाध्यक्ष शुभम दीक्षित ने स्वागत किया ।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए हर स्थिति स्थिति में उनके साथ खड़े रहने की बात कही , इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव, नैमिष रत्न तिवारी, मनोज पांडेय सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।