*महापौर श्रीमती प्रमिला पान्डेय ने एमएलए ग्रीन के नवीन पौधारोपण वाहन को हरी झंडी देकर लोकार्पित किया*
कानपुर। महापौर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज हम सबकी जिम्मेदारी बन चुका है और इसको संरक्षित करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए MLA ग्रीन कानपुर जिस तरह से पिछले दो वर्षों से नियमित 365 दिन लोगों के घरों के बाहर सड़क के किनारे उनके आग्रह पर प्लांटेशन कर रहा है भविष्य में कानपुर शहर को इसके बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।साथ ही इसी मौके पर उन्होंने इस अभियान के लिए 200 पौधे निशुल्क देने की घोषणा भी की।
प्रेरणा संस्था MLA ग्रीन कानपुर के संस्थापक श्री सुमित अग्रवाल ने बताया कानपुर शहर में हरियाली दो प्रतिशत के आसपास है जबकि इसे 33% किए जाने की राष्ट्रीय नीति के बारे में हम सब जानते हैं। दुर्भाग्य से विकास के चलते पिछले 5 वर्षों में कानपुर में बड़े पुराने पेड़ों की संख्या तेजी से कम हुई है जिसके कारण से लगातार तापमान वृद्धि और प्रदूषण बढ़ा है। इसी वजह से संस्था ने शहर क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के लिए बीड़ा उठाया है।
हमने एक पूरा सेटअप तैयार कर रखा है जिसमें अभी तक एक ई रिक्शा जिसमें कंकरीट ब्रेकर, जनरेटर, दो लेबर, सुपरवाइजर चलते हैं संस्था को लोग फोन करके आग्रह करते हैं कि उनके घरों के बाहर ट्री गार्ड के साथ पेड़ लगा दिया जाता है। ऐसी हर लीड पर संस्था के सदस्य उस क्षेत्र में जाते हैं तथा उपयुक्त स्थान देखकर फलवाले छांव वाले पेड़ वहां लगा देते हैं।
MLA ग्रीन कानपुर संस्था के संयोजक गौरव बाजपेई (संस्थापक- गौरैया बचाओ अभियान) ने बताया कि करीब 1.5 साल पूरी तरह से निशुल्क पौधारोपण शुरुआत में किया।उनमें से बहुत सारे पेड़ लगवाने वालों की उदासीनता के चलते चल नहीं सके। इसके पश्चात संस्था ने लागत का एक तिहाई शुल्क लेकर वृक्षारोपण करना शुरू किया ताकि लगवाए गए पौधे के प्रति लगवाने वाले की जिम्मेदारी बनी रहे।यह मॉडल काफी लोकप्रिय व सफल हो चुका है और यह बताते हुए हमें हर्ष हो रहा है कि हमने अप्रैल में जून में भी जो पौधे लगाए थे उसमें आज 90% से ज्यादा पौधे हमारे चल रहे हैं। पिछले दो वर्षों में संस्था करीब 8000 से ज्यादा फल वाले छाया वाले पौधे जैसे नीम, पाकड़, कंजी, पीपल, बरगद, अर्जुन, अमलतास, तिकोमा, जामुन, आमला, अमरूद, बेल, शीशम जैसे पेड़ लोगों के घरों के बाहर लगा चुके हैं। गौरव बाजपेई ने अपील की वर्तमान में उत्पन्न पर्यावरणीय स्थितियां यह बता रही हैं. यदि हम अपने शहरों के पर्यावरण को सुधारने का प्रयास नहीं करेंगे तो हम निश्चित रूप से बहुत जल्द एक बहुत बड़ी कीमत चुकाने की स्थिति में आ चुके हैं। संस्था से पेड़ लगवाने के लिए 988993132 नम्बर पर बात करें।MLA ग्रीन कानपुर प्रेरणा संस्था के फील्ड एग्जीक्यूटिव सुमित कुमार, गुलफिशा खान ने बताया एक टीम द्वारा एक दिन में हम औसतन 20 पेड़ लगवाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं जो कि आज से 40 हो जायेगा। हमें पूरे शहर से फोन आते हैं किंतु जब किसी एक निश्चित क्षेत्र में कम से कम 10 पेड़ों की लीड वहां के निवासी दे देते हैं तब हमारा वहां पहुंचकर प्लांटेशन कर देती है। यदि कानपुर के लोगों ने पेड़ों के लगवाने के महत्व को समझा तो हम जल्द ही इन गाड़ियों की संख्या दो से बढ़ाकर 5 कर देंगे!
Sep 22 2023, 18:44