संत जेवियर स्कूल में मनाया गया वन महोत्सव 2023 कार्यक्रम।स्कूल के बच्चों के द्वारा विभिन्न तरह से नाट्य कला के माध्यम से सभी का जीत दिल।
संत जेवियर स्कूल में मनाया गया वन महोत्सव 2023 कार्यक्रम।स्कूल के बच्चों के द्वारा विभिन्न तरह से नाट्य कला के माध्यम से सभी का जीत दिल।
बताते चले कि साहिबगंज जिले के संत जेवियर स्कूल वन महोत्सव 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी , आर एफ ओ जितेंद्र दुबे कार्यक्रम में शामिल हुए।
अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर
कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने बच्चों को जंगलों की महत्ता बताई एवं कहां की आपलोग के स्कूल के बगल से गंगा गुजरती है जहा हजारों की संख्या मे डॉल्फिन भी देखने को मिलती है ।एवं डॉल्फिन की महत्ता को भी उन्होने समझाया की डॉल्फिन हमारे गंगा मे होना कितना महत्वपूर्ण है। वहीं उन्होंने कहा कि पूरे जिले में वन प्रमंडल द्वारा इस वर्ष 1100000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दिशा में कम वर्षा पात के कारण अभी तक संभवत कम प्रयास किए गए, परंतु आज की बारिश को देखते हुए लग रहा है कि हम इस लक्ष्य को निश्चय ही प्राप्त कर लेंगे आगे इसी प्रकार वर्षा होती रही तो हम पूरा प्रयास करेंगे कि हम अपने लक्ष्य को हासिल करने एवं जिले को और हरा भरा बनाएं। आगे उन्होंने कहा कि पेड़ों की कटाई और शहरों से जंगल का सफाया हो रहा है।यही कारण है कि पर्यावरण पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है एवं अनियमित वर्षा देखने को मिल रहे अगर हम सभी अपने स्तर से प्रयास करें तो हम एक बार फिर प्रकृति को तथा अपने जिले को हरा-भरा बना सकते हैं। इसके लिए हम सभी को वृक्ष लगाने के साथ-साथ उसकी देखरेख भी करना होगा।
कार्यक्रम में आगे स्कूल के बच्चों के द्वारा विभिन्न तरह से नाट्य कला के माध्यम से वृक्ष हमारे जीवन मे कितना महत्वपूर्ण है ये भी उन्होने दिखाया।
तीन अलग स्कूल के छात्र भी हुए शामिल जिसमे पूर्व रेलवे साहिबगंज , जवाहर नवोदय विद्यालय एवं संत जोशेफ स्कूल साहिबगंज।
संत जोशेफ स्कूल के 9 वी की छात्रा सिया रानी के द्वारा ग्रीन रेवुलेशन के बारे मे एक अच्छी भाषण दी गई जो कार्यक्रम मे शामिल सभी का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम मे उपरोक्त के अलावे संत जेवियर स्कूल के प्रिंसिपल फादर ए अरुल दस एवं अन्य स्कूल शिक्षक उपस्थित थे।
Sep 22 2023, 17:33