रुक रुक कर हो रही बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलजमाव, नगर निगम की खुली पोल
रोहतास। दो दिनों से रुक रुक कर हो रही लगातार बारिश से जहां जिले के किसान खुश हैं वहीं जिला मुख्यालय सासाराम की रफ्तार धीमी पड़ गई है। शहर की लगभग सभी मुख्य सड़कें बारिश से लबालब भर गई।
जिससे लोग टखने भर पानी में इधर-उधर जाने को मजबूर दिखे। शहर का मुख्य बाजार कहे जाने वाले धर्मशाला रोड व चौखंडी पथ में तो जलजमाव का विकराल रूप देखने को मिला। बारिश व नाले का पानी कई दुकानों के अंदर तक प्रवेश कर गया जिससे दुकानदार अपने सामानों को बचाने व पानी को बाहर निकालने में ही पूरे दिन मशगूल रहे।
वहीं कुछ दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में अपनी दुकानें बंद कर घर को लौट गए। गांधी नीम, चौक बाजार, नवरतन बाजार, गोला रोड, बौलिया रोड आदि इलाकों में भी कमोबेश यही मंजर देखने को मिला। कीचड व गंदे नाले के पानी में लोगों का चलना दुश्वार हो गया तथा इस दौरान राहगीरों को नाले के खुले ढक्कनों का भी डर सताता रहा। जबकि कई जगहों पर बारिश की वजह से गड्ढे उभर आए हैं जिससे दुर्घटना होने का खतरा बढ़ गया है।
इधर सरकारी दफ्तरों की बात करें तो सदर अस्पताल पूरे वर्ष जलजमाव का दंश झेलता है लेकिन दो दिनों की लगातार बारिश ने बची-खुची कसर भी पूरी कर दी है। पूरे परिसर में इलाज के लिए आए मरीज व उनके परिजनों को जलजमाव व बारिश से एक जगह से दूसरी जगह आने जाने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ हीं जिला समाहरणालय सहित शहर के लगभग सभी सरकारी कार्यालय परिसर भी जलमग्न दिखाई दिए। कचहरी, पोस्ट आफिस, प्रखंड कार्यालय, बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट परिसर आदि जगहों का मंजर देखते ही बन रहा था।
कर्मचारी व आम लोग पानी में गोते लगाते हुए एक विभाग से दुसरे विभाग का चक्कर काटते रहे। सबसे मजेदार बात तो यह रही कि नगर निगम कार्यालय भी जलजमाव से अछुता नहीं रहा जो शहर को स्वच्छ व सुन्दर रखने का दंभ भरता है। बरसात के आने से पूर्व ही नगर निगम द्वारा शहर के सभी नालों की सफाई करा ली जाती है जिससे जलजमाव की समस्या थोड़ी कम होती है।
लेकिन इस बार शहर के कई नालों की सफाई नहीं कराई जा सकी जिससे जल निकासी में समस्या उत्पन्न हो रही है। हालांकि नगर निगम ने शहर के कुछ नालों की सफाई कराई थी लेकिन अच्छे से नालों की उडाही नहीं होने से वहां भी जलजमाव की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। अगर इतने से भी विभाग सचेत न हुआ तो आनेवाले दिनों में बारिश से शहर की दशा और भी भयावह होगी तथा लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो जाएगा।
Sep 22 2023, 17:11