*गोली से घायल युवक की गुरुवार को इलाज के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत, आक्रोश*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसंतीपुर में बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते गोली से घायल युवक की गुरुवार को इलाज के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत के बाद पोस्टमार्टम के उपरांत देर शाम शव के बसंतीपुर पहुंचने पर गांव में तनाव व्याप्त हो गया और पुलिसया कार्रवाई को लेकर परिजनों में भारी रोष के चलते परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और मृतक के मृत्यु पूर्व दिए गए बयान के आधार पर नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज किए जाने की मांग की।
लगभग 5 घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामे के उपरांत पुलिस ने मृतक के पिता दिलीप की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध 32000 नगद एवं सोने की चेन छीनने और गोली मारने का अपराध धारा 396 के तहत दर्ज कर ड्रामें का पटाक्षेप कर दिया।
शव के अंतिम संस्कार न किए जाने की सूचना पर थाना ताल गांव, मानपुर, लहरपुर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया परंतु बात नहीं बनी, परिजनों की मांग बयान में दिए गए पांच लोगों के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज होने पर शव का अंतिम संस्कार भारी पुलिस बल की उपस्थिति में शांतिपूर्वक कर दिये जाने के बाद पुलिस ने चैन की सांस ली।
ज्ञातव्य है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसंतीपुर निवासी कपिल पुत्र दिलीप 32 वर्ष बुधवार को सुबह-सुबह घर से अपने खेत को गया था जहां पर अज्ञात लोगों के द्वारा उसको गोली मार दी गई थी, घायल को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था ।
जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल फिर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था, गुरुवार को ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान घायल कपिल की मृत्यु हो गई थी, कपिल ने ट्रामा सेंटर में होश में आने के बाद गांव के पांच लोगों पर गोली चलाने 32000 नगद एवं एक सोने की चैन छीनने का आरोप लगाया था।
कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पिता की तहरीर पर, पांच लोगों के विरुद्ध धारा 396 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Sep 22 2023, 15:52