राजमहल से मिर्जाचौकी तक जर्जर सड़क का निर्माण को लेकर एनएचएआई के परियोजना निदेशक से मिले राजमहल विधायक अनन्त ओझा।
राजमहल से मिर्जाचौकी तक जर्जर सड़क का निर्माण को लेकर एनएचएआई के परियोजना निदेशक से मिले राजमहल विधायक अनन्त ओझा।निदेशक ने भरोसा दिया कि जल्द ही जर्जर सड़क का होगा निर्माण।
साहेबगंज/ राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने साहेबगंज स्थित एनएचएआई ऑफिस में गुरुवार को राजमहल-मिर्जाचौकी तक की जर्जर सड़क को लेकर एनएचएआई के परियोजना निदेशक शरद सिंह के साथ बैठक किया। एनएचएआई के परियोजना निदेशक शरद सिंह ने राजमहल विधायक अनन्त ओझा को बताया 60 करोड़ की लागत से जर्जर सड़क की निर्माण कार्य का रांची स्थित क्षेत्रीय अधिकारी से अनुमोदन कराकर एनएचएआई मुख्यालय प्रस्ताव भेज दिया गया हैं ,वहां से स्वीकृति मिलते ही पथ निर्माण विभाग के माध्यम से निविदा प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ हो होगा।जिस पर राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि राजमहल से मिर्जाचौकी तक मुख्यमार्ग की स्थित अत्यंत खराब हो गयी हैं कई-कई जगह कई फिट गढ़े हो गए हैं उन्होंने ने कहा कि जब तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया पूरी नहीं होती हैं तब तक चलने योग्य सड़क की निर्माण सम्बंधित एजेंसी को निर्देशित कर उसे कराया जाए। जिस से बरसात के मौसम में लोगो को आवागमन में हो रही कठिनाइयों से निजात मिल सके।
राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नेतृव में साहेबगंज-मनिहारी गंगा पुल और फोरलेन की सड़कों का काम तेजी से चल रही हैं वही अत्यंत जर्जर सड़क को लेकर कोरोना काल से इस सड़क निर्माण को लेकर मांग विधानसभा में करता रहा। विधानसभा के बाहर धरना भी दिया हैं राज्य के प्रभारी मंत्री द्वारा एक साल पूर्व पन्द्रह दिनों के अंदर सड़क निर्माण शुरू होने का आश्वासन भी मिला मगर अबतक सड़क निर्माण नहीं हो पाया।एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने भरोसा दिया हैं कि पन्द्रह-बीस दिनों के अंदर हमने एनएचएआई मुख्यालय को पथ निर्माण विभाग द्वारा दिए गए प्राकल्लन 60 करोड़ का उसे भेज दिया गया हैं.स्वीकृत होते ही पथ निर्माण विभाग को सड़क निर्माण के लिए एनएचएआई की ओर से वापस कर दिया जाएगा। हमने कहा हैं की सम्बन्धित एजेंसी को निर्देशित कर तत्काल चलने योग्य सड़क बना दिया जाए। जिस से लोगो को आवागमन में समस्या ना हो। जर्जर सड़क का निर्माण भी शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा।
Sep 21 2023, 20:33