*नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष ने टेका नैमिष में माथा*

विवेक कुमार दीक्षित

नैमिषारण्य(सीतापुर )।जनपद के नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने गुरुवार को नैमिष धाम स्थित देवालयों में माथा टेका । तीर्थ पहुंचने पर विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत एवं  अभिनंदन किया गया ।

कालीपीठ चौक पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बब्लू सिंह, व्यवसायी अशोक तिवारी, सभासद रौनक तिवारी व पार्टी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर पार्टी जिलाध्यक्ष का स्वागत किया । नारदानंद आश्रम में उन्होंने समाधि स्थल पर गुरुदेव के चरणों का आशीष लिया इसके बाद वे हनुमानगढी पहुंचे जहां पर पवनदास के सानिध्य में उन्होंने पूजा अर्चना की ।

चक्रतीर्थ पर पुजारी राजनारायण पांडेय , सचिन पांडेय ने उनको तीर्थ के जल में पूजन कराया । इसी कड़ी में जिलाध्यक्ष मां ललिता देवी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पुजारी अटल बिहारी और लाल बिहारी के सानिध्य में माँ के चरणों मे शीश नवाया । कालीपीठ मंदिर में  कालीपीठ संचालक भास्कर शास्त्री की उपस्थिति में दर्शन पूजन किया ।

यहां भाजपा जिलाध्यक्ष ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और पार्टी पदाधिकारियों ने जो हम पर विश्वास व्यक्त किया है हम उस विश्वास पर पूर्णत: खरा उतरने का प्रयास करेंगे साथ ही पार्टी की नीतियों के अनुसार कार्य करते हुए मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं । इस दौरान मंदिर दुकानदारों के लोगों ने जिलाध्यक्ष को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया । तीर्थ भ्रमण के इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गायत्री पीठ पहुंचे यहां पर उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया जहां मंडल अध्यक्ष सतीश शास्त्री, उपाध्यक्ष शुभम दीक्षित ने स्वागत किया ।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए हर स्थिति स्थिति में उनके साथ खड़े रहने की बात कही , इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव, नैमिष रत्न तिवारी, मनोज पांडेय सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

*नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष का रामकोट में हुआ भव्य स्वागत*

अयाज अहमद

सीतापुर। सीतापुर जिले के नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला का रामकोट कस्बे में पेट्रोल पंप के निकट कार्यकतार्ओं के द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

सीतापुर के नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला माँ ललिता देवी के दर्शन-पूजन के लिए नैमिषारण्य तीर्थ जा रहे थे। रास्ते में कस्बा रामकोट कस्बे में पेट्रोल पंप के पास कार्यकतार्ओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

स्वागत करने के लिए रामकोट प्रधान रामनिवास उर्फ पप्पू वर्मा, अंकुल तिवारी, कय्यूम सिद्दीकी, उमेश गुप्ता, ज्ञानेंद्र अवस्थी, सत्य प्रकाशअवस्थी, अनुज दीक्षित, शोएब इदरीसी, एवं राजेश यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

*दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की पिटाई कर घर से भगाया*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की बेल्टों से पिटाई कर उसे घर से निकाला विवाहिता द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ग्यारह लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

तालगांव थाना क्षेत्र के सेखूपुर मजरा अंगरासी गांव निवासी गंगादेवी की शादी एक साल पूर्व सकरन थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव निवासी दिलीप के साथ तयशुदा दहेज देकर सम्पन्न हुयी थी आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में 50 हजार रूपये व सोने की चेन की मांग करने लगे थे मांग पूरी न होने पर प्रताडित करने लगे थे विवाहिता का आरोप है कि बुधवार की सुबह ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुये चमडे की बेल्ट से उसे मारा पीटा ।

उसके बाद घर से भगा दिया ससुराल से भगाये जाने के बाद सकरन थाने आयी गंगादेवी ने पति दिलीप कुमार,सास,छोटकी,चचिया ससुर भगवानदीन,ननद रिंकी,अंकिता,जेठ राजकुमार,नीरज कुमार,जेठानी बडकी देवी व छोटकी देवी,देवर शुभम के बिरूद्ध तहरीर दी है विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ग्यारह लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर विवाहिता को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |

*स्वास्थ्य शिविर व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) डॉ० राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 254 छात्रों की जांच कर दवाइयां बितरित की गयीं तथा बच्चों द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |

सकरन के डॉ०राममनोहर लोहिया इंटर कालेज में गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साण्डा के चिकित्सकों द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 254 छात्र -छात्राओं की जांच कर दवाइयां बितरित की गयी ।

जिसमें डॉ आदिअंत वर्मा ,डॉ सुष्मिता गुप्ता ,डॉ नेहा ,डॉ अजेंद्र कुमार नेत्र परीक्षण अधिकारी व डॉ आरती वर्मा अर्श काउंसलर की उपस्थिति में वर्तमान में चल रहे वायरल फीवर, खाँसी व किशोरों व किशोरियों में होने वाले रोगों से राहत व बचाव तथा अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के विषय में बताया साथ ही विद्यालय स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया इस मौके पर कालेज के प्रबंधक डॉ० इस्माइल मंसूरी, प्रधानाचार्य लालता प्रसाद, अरविन्द वर्मा, प्रेम यादव , अंकित वर्मा,रोशन,रामखेलावन, कमलाकान्त यादव के अलावा कालेज के छात्र -छात्रायें व अध्यापक मौजूद थे |

*कम पोषाहार देने से नाराज महिलाओं ने आंगनबाड़ी सहायिका को पीटा*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) कम पोषाहार बितरित करने पर महिलाओं ने आंगनवाडी सहायिका की लात घूसों से पिटाई कर दी सहायिका द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने तीन महिलाओं के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के उल्लहा गांव निवासी आंगनवाडी सहायिका विद्यावती बुधवार को केन्द्र पर बच्चों को पोषाहार बितरित कर रही थी बच्चों ने अपने घरों में जाकर कम मात्रा में पोषाहार दिए जाने की बात बतायी तो बच्चों के घरों की महिलायें ममता,आशा,सुनीता आदि केन्द्र पर आयीं तथा सहायिका से कम पोषाहार दिये जाने की बात कहने लगी तो सहायिका ने महिलाओं के साथ गाली गलौज शुरू कर दिया जिस पर गुस्सायी महिलाओं ने सहायिका की लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी।

सहायिका ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है जिस पर पुलिस ने उक्त तीनों महिलाओं के बिरूद्ध मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |

*कोतवाली तालगांव क्षेत्र में डकैतों व अज्ञात चोरों ने मचाया तांडव*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र में डकैतों व अज्ञात चोरों ने मचाया तांडव। 75000 की नगदी सहित लगभग तीन लाख रुपए मूल्य के उडाये जेवर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम खैरुल्लापुर में अज्ञात मुंह बांधे बदमाशों ने असलहे के बल पर गुरुवार प्रात लगभग 3 बजे प्रेमचंद पुत्र मैकू लाल के परिवार को असलहे के बल पर बंधक बनाकर, 50000 नगद व सोने चांदी के जेवर लूट कर फरार हो गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी, डकैती की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी लहरपुर यादवेंद्र यादव एवं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और क्षेत्राधिकारी ने घटना के शीघ्र खुलासे के दिए निर्देश।

इसी क्रम में गांव में ही अज्ञात बदमाशों ने रामसागर, महेश, अनिरुद्ध के यहां से भी 1740 नगद व छुटपुट सामान किया चोरी। एक अन्य चोरी की घटना कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम बहादुरापुर में घटित हुई जहां अज्ञात चोरों ने प्रर्वेश पुत्र रामदास के यहां घर के पीछे से चढ़कर जीने में कुंडी लगाकर उपरी मंजिल के कमरे में रखें 25000 नगद व जेवर चोरी किए जाने का समाचार है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में तीन चोर दिखाई दे रहे हैं डकैती की घटना नहीं है चोरी की घटना दर्ज की जा रही है। जबकि गृह स्वामी अपनी बाइट में साफ-साफ सशस्त्र बदमाशों के द्वारा लूट की घटना बता रहा है।

*आईपीएस स्कूल में विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।

शिक्षा ग्रहण करना जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है और शिक्षा ग्रहण करने के लिए अगर विदेश तक जाना पड़े तो जाओ लेकिन शिक्षा ग्रहण करो उक्त उद्गार समाज सेवी मोहम्मद हसीन अंसारी ने बसर आईपीएस स्कूल में विज्ञान प्रतियोगिता के अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 6 तक के 200 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले,अल्फिया, लियाकत खान , उजेर मलिक, मोहम्मद अयान, अलमीन व महफूज को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिनव त्रिवेदी थे। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद जकी बशर, आकाश सिंह, देशप्रीत सिंह, तरन्नुम बानो, शाहीन बानो, मुस्तकीम अख्तर, दानिश, मोहम्मद लइक, महमूद, शाहरुख फैज, रियाज सहित छात्र छात्राएं तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

*राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज गनेशपुर नेवादा में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिसमें किशोर किशोरियों को पोषण, गैर संचारी रोगों के रोकथाम, मानसिक स्वास्थ्य में सुधार, चोटों और लिंग आधारित हिंसा पर रोक, मादक पदार्थ के सेवन पर रोक एवं यौन रोग प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में जानकारी डॉक्टर सैयद राशिद अली, डॉक्टर तलत जहां, डॉक्टर सरोज लता, डॉक्टर खुशनुद आलम काउंसलर सविता दीक्षित एवं कविंद्र बाजपेई के द्वारा दी गई । कार्यक्रम में250 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर उपस्थित किशोर किशोरियों का वजन, लंबाई और हीमोग्लोबिन की जांच की गई व बच्चों में खेल प्रतियोगिताएं एवं पोषण संबंधी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विजई बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।

*भंडारण कक्ष की जगह बदलने से नाराज ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) खाद्यान्न भंडारण कक्ष निर्माण की जगह बदलने से नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कक्ष चयनित जमीन पर बनवाये जाने की मांग की है |

विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत चिल्हिया में राशन की दुकानों पर बितरित करने के लिए आने वाले आनाज के भंडारण कक्ष का निर्माण होना था जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा चिलिहा गांव में पंचायत भवन के पास पडी बंजर जमीन गाटा संख्या 18/604 रकवा 0-607 हे० चिन्हित की गयी थी जिसका 18 अगस्त को खंड विकास अधिकारी,अवर अभियंता,टीए ने राजस्व टीम द्वारा सप्लाई विभाग के अधिकारियों के समक्ष निरीक्षण कर ले आउट तैय्यार कर रिपोर्ट शासन को भेज दी थी तथा जमीन के चारों ओर चूना डाल कर हद बना दी गयी थी।

ग्रामीणों का आरोप है कि उसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा अधिकारियों को गुमराह करके ग्राम पंचायत के मजरा अम्बाई स्थित परती जमीन गाटा संख्या 400 रकवा 0-304 हे० चयनित करवा कर उस पर भंडारण कक्ष का निर्माण कराना चाह रहे है।

जब कि शासनादेश के अनुशार भंडारण कक्ष का निर्माण ग्राम पंचायत में ही होना चाहिए उसके मजरों में नही पहले चिन्हित की गयी जमीन पर भंडारण कक्ष न बनवाये जाने से नाराज ग्रामीणों संदीप,शिवजन शंकर,रामलखन,नन्द किशोर,राममनोहर,शिवपूजन,सुभाष,रमेश,रामसनेही आदि ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर भंडारण कक्ष पूर्व चयनित जमीन पर बनवाये जाने की मांग की है |

*अस्पताल में किया हंगामा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार उस समय हंगामा हो गया जब बाइक दुर्घटना में घायल परिजनों द्वारा इलाज को लेकर डॉक्टरों को अश्लील गालियां देते हुए अभद्र व्यवहार किया गया।

ग्राम सिमरिया के एक युवक के द्वारा घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर को गालियां देते हुए अभद्र व्यवहार किया जिससे अस्पताल में हंगामा मच गया और नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य सेवाओं को रोक दिया , हंगामे के चलते अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई, मौके पर मौजूद पुलिस और अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने समझदारी का परिचय देते हुए युवक को अस्पताल परिसर से बाहर निकाल कर स्वास्थ्य कर्मियों को समझा बूझाकर फिर से स्वास्थ्य सेवाएं प्रारंभ कराई। हंगामे के चलते लगभग 30 मिनट तक अस्पताल परिसर में अपरा तफरी का माहौल रहा और स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रहीं।