जिले में 02 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम बच्चों एवं शिक्षकों ने मिलकर बनाया अपने विद्यालय को कचड़ा मुक्त।
जिले में 02 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम बच्चों एवं शिक्षकों ने मिलकर बनाया अपने विद्यालय को कचड़ा मुक्त।

जिले में 02 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम बच्चों एवं शिक्षकों ने मिलकर बनाया अपने विद्यालय को कचड़ा मुक्त।

जिले में 02 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम बच्चों एवं शिक्षकों ने मिलकर बनाया अपने विद्यालय को कचड़ा मुक्त

जिले में 02 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम बच्चों एवं शिक्षकों ने मिलकर बनाया अपने विद्यालय को कचड़ा मुक्त।

    

साहिबगंज जिले में 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम का थीम इस वर्ष कचरा मुक्त भारत रखा गया है। इसके अंतर्गत जिला प्रखंड गांव पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर गांव पंचायत को कचड़ा मुक्त बनाना है।इसी कड़ी में आज विद्यालय स्तर पर कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन के समन्यवय से विभिन्न पंचायत में विद्यालय स्तर पर निबंध लेखन, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्रम में विद्यालयों को बच्चों के बीच स्वच्छता को लेकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया।

उपरोक्त के अलावा कार्यक्रम में विद्यालय स्तर पर लिगसी वेस्ट से संबंधित जानकारी दी गई तथा विद्यालयों में शिक्षक समेत बच्चों द्वारा वृहत पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया। इस क्रम में शिक्षकों एवं बच्चों ने कचड़ा चुन कर उसकी सही निपटारा किया इसी संबंध में बच्चों को जिला एवं सूखा कचरा की जानकारी दी गई। जबकि प्लास्टिक वेस्ट का कैसे निपटारा करें इस विषय में एकल प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया गया। बच्चों से कहा गया कि अपने आस पड़ोस भी सफाई रखें एवं विद्यालय में भी कचड़ों को सही जगह फेंके एवं इसका सही निपटारा करें। उन्हें बताया गया कि जो जानकारियां उन्हें मिल रही है वह अपने घरों में भी उपयोग करें तथा आस-पड़ोस दोस्तों रिश्तेदारों आदि को भी इस विषय में बताएं।

वहीं कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर स्वच्छता रैली भी निकल गई जहां बच्चों ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत एवं श्रेष्ठ भारत जैसे नारे लगाते हुए ग्रामीणों में स्वच्छता संबंधित जानकारियां फैलाई।

झारखंड खाद्य आयोग रांची के अध्यक्ष ने की साहिबगंज में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक।

झारखंड खाद्य आयोग रांची के अध्यक्ष ने की साहिबगंज में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक।

साहिबगंज नया परिसादन सभागार में झारखंड खाद्य आयोग रांची के माननीय अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान माननीय अध्यक्ष ने राशन वितरण,राशन कार्ड एवं डीलर से संबंधित समस्याओं एवं शिकायतों से अवगत हुए।

अध्यक्ष ने कहा कि खाद्यान्न वितरण तथा पीडीएफ आदि से संबंधित समस्याओं को आयोग से पत्र के माध्यम से अवगत कराएं जिससे आगे इससे संबंधित अग्रतर कार्यवाई की जा सके।इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि विभागीय आवंटन, टीआरएच,राशन आपूर्ति आदि के विषय मे अद्यतन स्थिति से आयोग को अवगत अवश्य कराएं। इस विषय पर सूमुचित कदम उठाए जा सके।कई बार आयोग में संज्ञान ना रहने के कारण विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा कई बार पदाधिकारी पर कार्रवाई भी की जाती है।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में होर्डिंग या वाल राइटिंग कराएं ताकि लाभुकों को पीडीएस के अधिकार का पता चले।

साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि राशन दुकानों पर सूचना पट्ट निश्चित रूप से लगा हो एवं विद्यालयों में मेन्यू को सही जगह पर लगवाएं।

बैठक के क्रम में उन्होंने कहा कि कई परिवार ऐसे भी हैं जिनमे कुपोषित बच्चे है परंतु उन बच्चों को परिवार द्वारा कुपोषण उपचार केंद्र नहीं ले जाया जाता है ऐसे में उन परिवार को कुपोषण उपचार केंद्रों में जाने के लिए प्रेरित करें तथा इस बारे में जागरूकता फैलाएं एवं कम्युनिटी कॉउंसललिंग भी कराएं। ताकि कुपोषण उपचार केंद्रों में परिवार बच्चों को लेकर आए एवं बच्चे कुपोषण रहित हों।

आगे उन्होंने कहा एमटीसी केंद्रों में आने वाले बच्चे किसके माध्यम से आते हैं आदि की जानकारी ली। एवं इस विषय पर एक्शन प्लान को दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया।पदाधिकारी से कहा कि मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय बनाएं एवं लोगों को प्रेरित कर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता फैलाने एवं खाद्यान्न का वितरण सही समय पर हो एवं कोई भी गरीब खाद्यान्न लाभ से वंचित न रहे। इसे सुनिश्चित कराएं। आयोग का लक्ष्य है कि गरीबों एवं शोषितों को न केवल उनका हक व अधिकार मिले बल्कि राज्य से कुपोषण का पूरी तरह सफाया हो ऐसे में आप पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के समन्वय से ही सरकार की सोच पूर्ण हो सकती है।

बैठक के दौरान झारखंड खाद्य आयोग रांची के माननीय अध्यक्ष के अलावे माननीय सदस्या शबनम परवीन, अपर समाहर्ता विनय मिश्र संबंधित पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

एसपी नौशाद आलम के प्रयास से 12 साल से युवती के साथ दुष्कर्म कई बार ऑपरेशन करने वाले सरकारी कर्मचारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

एसपी नौशाद आलम के प्रयास से 12 साल से युवती के साथ दुष्कर्म कई बार ऑपरेशन करने वाले सरकारी कर्मचारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मामला रांगा थाना क्षेत्र का है।

बताते चले कि साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र के एक राजस्व कर्मचारी पर यौन शोषण करने का आरोप एक युवती लगाई है। पीड़िता ने राजस्व कर्मचारी पर 12 साल तक उसके साथ दुष्कर्म करने की बात कही है। वही शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

युवती ने पुलिस को बताया कि जब उसकी उम्र 16 वर्ष थी तब से ब्रह्मचारी वीरेंद्र पहाड़िया उसका यौन शोषण कर रहा है। शुरुआत में ब्रह्मचारी वीरेंद्र पहाड़िया को वह भाई मानती थी और उसके बुलाने पर उसके घर आती जाती रहती थी।

16 साल की उम्र से कर रहा था दुष्कर्म

इसी का गलत फायदा उठाकर उसने 2010 में उसके साथ दुष्कर्म किया। उस समय उसकी उम्र मात्र 16 वर्ष थी। विरोध करने पर उसने शादी का वादा किया। युवती के अनुसार, पहाड़िया ने यह छिपाया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी और बच्चे भी हैं। शादी का झांसा देकर वह लगातार जबरन दुष्कर्म करता रहा।

इस बीच जब वह इसकी शिकायत थाना में करने की बात कहने लगी तो वह कैरियर बर्बाद करने और जान से मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान वह कई बार गर्भवती भी हो गई और आरोपी उसका गर्भपात कराता रहा।युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी राजस्व कर्मी ने 17 अगस्त 2023 को आखिरी बार उसके पेट में पल रहे तीन माह के बच्चे को साहिबगंज के एक निजी अस्पताल में ले जाकर गर्भपात कराया था। इसके बाद उसने 22 अगस्त 2023 को एसपी नौशाद आलम से घटना की शिकायत की। एसपी के निर्देश पर रांगा थाना मे कांड: सांख्य 89/23 दिना दर्ज करते हुए धारा– 376/313 भा. दा. वि के प्राथमिकी अभियुक्त ब्रह्मचारी बीरेंद्र पहाड़िया पिता–स्व बेसगा पहाड़िया ,पता–सीतापहाड़ थाना– रांगा ज़िला –साहेबगंज जो उधवा प्रखंड में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत है को गिरफ्तार कर न्यायलय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।

100 दिनों तक युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा जागरूकता अभियान,बाल विवाह मुक्त जिला बनाना डालसा का लक्ष्य--धर्मेंद्र कुमार

100 दिनों तक युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा जागरूकता अभियान,बाल विवाह मुक्त जिला बनाना डालसा का लक्ष्य--धर्मेंद्र कुमार

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 100 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम को गति देने के लिए आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा अपना अधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि झालसा के दिशा निर्देश में 100 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाना है जिसमें प्रमुख रूप से बाल विवाह, बाल श्रम, पीड़ित मुआवजा, महिला सशक्तिकरण, मानव तस्करी, पर जागरूकता अभियान चलाना है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 17 सितंबर से 10 अक्टूबर तक अभियान चलाना है और इसमें डेढ़ सौ गांवों को बाल विवाह मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि 100 दिवसीय संपूर्ण कार्यक्रम में 162 पंचायत के 1300 गांव तक हम लोगों को पहुंचना है। जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ बोरियो प्रखंड के अपरोल पंचायत से 22 सितंबर से प्रारंभ होगा। इस अभियान हेतु जिले के नौ प्रखंड के प्रथम चरण में 27 पंचायत का चयन किया गया है।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला बार अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी,बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉक्टर सुरेंद्रनाथ तिवारी मुख्य पैनल अधिवक्ता अरविंद गोयल,ज्योति कुमारी एसबीआई एलडीएम सुधीर कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इस कार्यशाला में जेजेबी सदस्य, बाल कल्याण समिति सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलबी,

पैनल अधिवक्ता, नव प्रशिक्षित भीएलसीपी सदस्य,मध्यस्त अधिवक्ता, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।।

राजमहल विधायक अनंत ओझा के अनुशंसा पर 6 करोड़ 50 लाख की लागत से होगा सड़क निर्माण व बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा,किया शिलान्यास.....!

राजमहल विधायक अनंत ओझा के अनुशंसा पर 6 करोड़ 50 लाख की लागत से होगा सड़क निर्माण व बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा,किया शिलान्यास.....!

साहेबगंज/ साहेबगंज सदर प्रखंड के हाजीपुर दियारा में विधायक निधि मद से होगा बाबा साहेब अंबडेकर की प्रतिमा का निर्माण। राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने इसका शिलान्यास बुधवार को किया। इस मौके पर क्षेत्र भ्रमण के क्रम में पीरपैंती विधायक ललन पासवान की विशेष उपस्थिति रही । इस अवसर पर सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे। बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा निर्माण को लेकर लंबे समय ग्रामीण की माँग थी ,जिसे राजमहल विधायक अनंत ओझा ने पूरा किया। राजमहल विधायक ने कहा कि बाबा साहब का संपूर्ण जीवन हर एक भारतवासी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। समतामूलक समाज को स्थापित करने के लिए जीवन प्रयत्न उन्होंने संघर्ष किया। इस प्रतिमा निर्माण से ग्रामवासियों को जीवन प्रयन्त प्रेरणा मिलेगी। राजमहल विधायक अनंत ओझा ने ग्रामवासियों को बताया कि हाजीपुर दियारा में उनके अनुशंसा से राज्य सम्पोषित योजना से 6 करोड़ 50 लाख की लागत से ग्रामीण सड़क का निर्माण होगा। इस सड़क का निर्माण मिट्टी भराई साथ ऊंचा करके होगा जिस से बाढ़ के दिनों में भी ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। विगत वर्ष आयी बाढ़ में उन्होंने क्षेत्रवासियों को भ्रमण के क्रम में भरोसा दिया था ।ग्रामीणों ने राजमहल विधायक अनंत ओझा को आभार व्यक्त करते हुए सड़क निर्माण को लेकर खुशी जाहिर की। राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा की दियारा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता रही है ।इसी क्रम में अपने पहले कार्यकाल में शोभनपुर भट्ठा से हाजीपुर दियारा होकर राजगाँव तक 70 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण कराया था ।आज गाँव का परिवेश बदल रहा ।ग्रामीण आत्मनिर्भरता डेयरी खुलने से बढ़ी है ।साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है ।दियारा क्षेत्र के गाँव में आधारभूत सरंचनाएँ बढ़ने से आनेवाले समय में उनके जीवन स्तर में बदलाव आ रहा है ।

इस मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय मंडल,होरिल मंडल,मैना ओझा,रघुवीर रजक,शिव कुमार यादव, रामस्वरूप मंडल,विजय रविदास,राम प्रवेश यादव,कपिल देव रजक,चन्द्रमा रजक,सम्भु रजक,विजय सिंह,श्रीराम मंडल, महेश मंडल,वीरेंद्र दास, दीपक कुमार, सलन रविदास,रूपा कुमारी सहित सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे ।

60 करोड़ की लागत से बनेगी मिर्ज़ाचौकी से राजमहल मुख्यमार्ग जर्जर सड़क :- राजमल विधायक अनंत ओझा

60 करोड़ की लागत से बनेगी मिर्ज़ाचौकी से राजमहल मुख्यमार्ग जर्जर सड़क 

साहेबगंज/ मिर्ज़ाचौकी -साहेबगंज होकर राजमहल नया बाजार की सड़के अत्यंत जर्जर हो गयी है ।कई जगह कई फ़ीट गढ्ढे हो गए हैं ।इस मुख्यमार्ग की जर्जर सड़क निर्माण को लेकर राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने झारखंड विधानसभा में भी कई बार उठाया है ।राजमहल भाजपा व समाज संगठन द्वारा इस सड़क के निर्माण की माँग की जाती रही है ।राजमहल विधायक अनंत ओझा ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार से मिलकर लोगो को आवागमन में हो रही कठिनाइयों से अवगत कराया। विधायक के पहल के बाद एनएच के द्वारा पथ निर्माण विभाग को प्राक्कलन बनाने को कहा गया था। इसके आलोक में पथ निर्माण विभाग ने एनएचएआई को 80 करोड़ का प्रस्ताव दिया था, अधिक राशि होने के आपत्ति के बाद इस प्रस्ताव को वापस कर दिया गया था । मामले की जानकारी राजमहल विधायक को होने के बाद,राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने सभी सम्बंधित उच्च अधिकारी से मिलकर एवं पत्र के माध्यम से शीघ्रतर निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की। जिसके आलोक में एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने विधायक को जानकारी दी कि 60 करोड़ की लागत से जर्जर सड़क की निर्माण कार्य का रांची स्थित क्षेत्रीय अधिकारी से अनुमोदन कराकर एनएचएआई मुख्यालय कल प्रस्ताव भेज दिया गया हैं ,वहां से स्वीकृति मिलते ही पथ निर्माण विभाग के माध्यम से निविदा प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।विधायक राजमहल अनंत ओझा ने विभागीय अधिकारियों को शीघ्रतर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य को शुरू करने को कहा ।

विधायक के अनुशंसा पर 1 करोड़ 48 लाख की योजनाओं को मिली स्वीकृति आस्था का केंद्र माँ वायसी स्थान में होगा शेड का निर्माण...

विधायक के अनुशंसा पर 1 करोड़ 48 लाख की योजनाओं को मिली स्वीकृति आस्था का केंद्र माँ वायसी स्थान में होगा शेड का निर्माण...

साहेबगंज:- राजमहल विधायक अनन्त ओझा के अनुशंसा पर राजमहल विधानसभा क्षेत्र के साहेबगंज,राजमहल,उधवा प्रखंड में 1 करोड़ 48 लाख की विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति मिली हैं। जिसमे साहेबगंज नगर परिषद क्षेत्र स्थित आस्था का केन्द्र माँ वायसी मंदिर के सामने मुख्य मार्ग तक 25 लाख 85 हजार 3 सौ की लागत से शेड का निर्माण होगा। जिससे पूजा व शादी विवाह करने आए लोगो को राहत मिलेगी। वही साहेबगंज सदर प्रखंड अंतर्गत गंगा प्रसाद पूरब पंचायत के शोभनपुर भट्टा स्थित काली मंदिर के आगे हनुमान मंदिर पथ में ढक्कन सहित नाली और पीसीसी पथ का निर्माण। साहेबगंज प्रखंड के हाजीपुर पश्चिम पंचायत अंगर्गत डीहारी गांव के उत्तर स्थित तालाब में सीढ़ी घाट का निर्माण एवं सौदर्यीकरण होगा। वही राजमहल प्रखंड के पंचायत कसवा एनएच-80 RQS कम्पनी से काला पत्थर गांव तक 24 लाख 89 हजार की लागत से पथ का निर्माण होगा। उधवा प्रखंड के सूतियारपारा पंचायत के पीडब्ल्यूडी पथ से निर्माणधीन वन विभाग के टावर तक 24 लाख की लागत से 15 फ़ीट चौड़ा पीसीसी पथ निर्माण। सूतियारपारा पंचायत के छोटा भैंवरा गांव में दीपेन साह के घर तक 21 लाख की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण। राधानगर पंचायत के हॉस्पिटल चौक में एलईडी मास्क लाईट का निर्माण। राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने बताया कि जल्द इन सभी योजनाओं का निविदा प्रक्रिया पूरा करके काम प्रारंभ होगा। उन्होंने ने कहा लम्बे समय से इन योजनाओं की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की जाती रही हैं जो कि अब पूरा हो गया।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिला प्रखंड गांव पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन।*

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिला प्रखंड गांव पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन।

15सितंबर से 2अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जाएगा।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का थीम इस वर्ष कचरा मुक्त भारत रखा गया है। इसके अंतर्गत जिला प्रखंड गांव पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर गांव पंचायत को कचरा मुक्त बनाना है।आज सभी प्रखंडों में ग्रामीण, मुखिया, प्रधान, जनप्रतिनिधि, जलसहिया, मनरेगा के कर्मी, प्रखंड स्तरीय कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अभियान के अंतर्गत जलसहिया दीदियों द्वारा विद्यालय,आंगनबाड़ी एवं गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही विद्यालय एवं ग्रामीण स्तर पर हाथ धुलाई कार्यक्रम, शपथ ग्रहण कार्यक्रम, मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिला प्रशासन साहिबगंज आप सभी जिले वासियों से अनुरोध करता है कि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए अपना योगदान दें एवं अपने स्तर से भी अपने आसपास सफाई अभियान चलाएं एवं इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।

आप जिलेवासी सफाई अभियान चलाते हुए इस नम्बर पर 9006644664 तस्वीर हमसे साझा कर सकते हैं हम आपकी तस्वीर प्रेषित करेंगे जिससे और लोग भी आपसे प्रेरित होंगे। अगर हम सबो के प्रयास से हमारा जिला कचरा मुक्त हो सकता है।इसके लिए हम सब मिलकर अपने-अपने स्तर से कचरा मुक्त भारत के सपने को सच बनाने के लिए प्रयास करें।

समाहरणालय स्थित सभागार में जेएसएलपीएस एवं उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक।

समाहरणालय स्थित सभागार में जेएसएलपीएस एवं उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक।

साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में जेएसएलपीएस एवं उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा के क्रम में निम्न एजेंडा पर चर्चा की गयी-

जिसमे जिले में छूट गए ग्रामीण परिवारों को समूह से जोड़कर नए स्वयं सहायता समूह का गठन ,सखी मंडल के प्रथम बैंक लिंकेज पर चर्चा,मुद्रा लोन,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत सखी मंडल से जुड़े सत प्रतिशत परिवारों को अक्षादित करना,कन्वर्जेंस एप में प्रविष्ट लाभुकों का सर्वे कर स्वयं सहायता समूह से जोड़ना एवं इसका सर्वे कार्य शत-प्रतिशत पूरा करना।दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDUGKY) अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को जोड़कर उनका मोबिलाइजेशन एवं रोजगार मुहैया कराना। आरसीटी द्वारा संचालित विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण हेतु अधिक से अधिक समय सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाना।सखी मंडल, ग्राम संगठन, संकुल स्तरीय संगठन एवं व्यक्तिगत स्व सहायता समूह की विवरणी लोकोस एप में प्रविष्ट करना।महिलाओं को आजीविका से जोड़ना।

जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति प्रतिवेदन जिला कार्यक्रम प्रबंधक साहिबगंज के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

समीक्षा के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव द्वारा जेएसएलपीएस के सभी बीपीएम को निदेशित किया लक्ष्य के अनुरूप कार्यों में प्रगति लाई जाए।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि योजना के तहत अभी तक 383 आवेदन प्राप्त हुआ जिसे बैंक में स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है। इसी संबंध में बताया गया की 63 आवेदनों की स्वीकृति कर दी गई है एवं 12 आवेदकों का भुगतान भी कर दिया गया है, तथा 36 आवेदन अभी भी बैंक स्तर पर लंबित है। उपायुक्त ने संबंधित बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश किया है कि जल्द से जल्द संबंधित आवेदनो के कागजातों की जांच कर स्वीकृति प्रदान करें एवं लाभुकों को ऋण उपलब्ध कराएं।

बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता विनय मिश्र, डीपीएम जेएसएलपीएस मतीन तारीक, उद्योग विभाग के इ0ओ0बी0 मैनेजर चंद्रशेखर शर्मा, सभी प्रखंड के बीपीएम एवं वाईपीएस एवं अन्य उपस्थित थे।