*अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक वेद गुप्ता*

अयोध्या । राम की नगरी अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों को लेकर नगर विधायक वेद गुप्ता ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

विधायक अयोध्या श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मिलकर अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों को विश्लेषण पूर्वक बताते हुए राम पथ,भक्तिपथ,धर्म पथ , पार्किंग स्थल, ओवरब्रिजो, गुप्तार घाट ,राज घाट, राम की पैड़ी,जीर्णोद्धार किए गए कुंडो समेत पर्यटन स्थलों के विकास की जानकारी दी ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर विधायक को निर्देश देते हुए कहा कि आप पूरी तन्मयता और सतर्कता से अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों पर अपनी नजर रखें और समय-समय पर उनका निरीक्षण करते रहें ताकि आगामी दीपोत्सव कार्यक्रम समेत आने वाली प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की भव्यता और गरिमा में कोई कमी न रहने पाए । इस अवसर पर नगर विधायक के साथ उनके पुत्र विशाल गुप्ता व न्यूजीलैंड जाकर इंडिगो एयरलाइंस में ट्रेनिंग कर के पायलट बने उनके पौत्र ऋषभ गुप्ता ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी तन्मयता से पायलट बनने की पूरी प्रक्रिया विधायक पौत्र से सुन कर उसका उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिलाई गई शपथ*

अयोध्या। मुख्यमंत्री डैश बोर्ड से विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव समेत सभी विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही ।

इस दौरान सभी विभागों की समीक्षा हुई और आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियो को दिया गया। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अपने आवासीय सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवम् कर्मचारियों को स्वच्छ भारत शपथ दिलाई । इस अवसर पर काफी संख्या में अधिकारियो की मौजूदगी रही ।

*अयोध्या से रामेश्वरम तक 290 स्थानों पर लगेंगे श्रीराम स्तंभ*

अयोध्या। अयोध्या से रामेश्वरम श्री राम वन गमन मार्ग के 290 स्थानों पर लगेंगे श्री राम स्तंभ, जहां जहां श्री राम के पग पड़े उन रामायण कालीन स्थानों पर लगेंगे श्री राम स्तंभ, प्रथम स्तंभ लगाया जाएगा रामनगरी में 27 सितंबर तक पहुंचेगा अयोध्या, श्री राम मंदिर निर्माण में प्रयोग हो रहे पिंक सैंड स्टोन पत्थरों से होगा निर्मित, अयोध्या मणि पर्वत पर लगेगा पहला स्तंभ ,स्तंभ पर वाल्मीकि रामायण के उन स्थान के प्रसंग होंगे वर्णित।

अशोक सिंघल फाउंडेशन करेगा निर्माण,श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने की घोषणा ।

अयोध्या में चंपत राय ने किया भक्तो से अपील करते हुए कहा है कि 

सभी सम्मानित बंधुओ को जय श्री राम आपको सूचित करते प्रसन्नता है कि 20 से 24 जनवरी 2024 के बीच किसी दिन अयोध्या में श्री रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा करके ,नये भव्य मन्दिर में ,, विराजित किया जाना सुनिश्चित है , जनवरी में शीत बहुत होगा , अयोध्या आने वाले लाखों राम भक्तो के लिए अस्थाई टेंट , भोजन प्रसाद के लिए अन्न ( गेहूं आटा, चावल , दाल, सरसों तेल , मसाले आदि ) , दवाई आदि सामग्री में सहयोग करके राम भक्तों की सेवा का यह शुभ अवसर आपको प्राप्त हो रहा है । 

श्री रामजन्मभूमि मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के समय अपने समाज की ओर से भोजन, राशन , दवाई आदि जो भी सामग्री आपके लिये सम्भव हो,, उसकी व्यवस्था अपने-अपने स्थान से अपने सम्बंधों के आधार पर करने का आप विचार करें, और इस प्रभु कार्य में सहयोगी बनकर पुण्य प्राप्त करें ,अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 जनवरी से 25 फ़रवरी तक 50 लाख से अधिक राम भक्त अयोध्या आयेंगे , छोटी सी अयोध्या में इनकी सेवा के लिये सभी को हाथ बँटाना होगा , सब का सहयोग सौभाग्य का विषय होगा ,दिसंबर तक हर व्यवस्था को सुनिश्चित कर अयोध्या भेज सकते हैं , जो भी संस्था / ट्रस्ट / सज्जन इस कार्य के लिए इच्छुक हो वह अपना समाचार व्हाट्स ऐप पर देने की कृपा करें ।। निवेदक - चम्पत राय (( महामंत्री , श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र , अयोध्या सम्पर्क -M- 8009522111 ,, Email- ))

*अयोध्या में राम लला की सुरक्षा में तैनात हुआ सुरक्षा दस्ता*


अयोध्या। रामलला की सुरक्षा में तैनात हुआ प्रदेश में नवगठित सुरक्षा दस्ता।एसएसएफ के जवानों ने रामलला की संभाली सुरक्षा कमान।

राम जन्म भूमि परिषर के रेड जोन,यलो जोन पर तैनात हुए एसएसएफ के जवान।तैनाती के पहले एसएफ के जवानों को दी गई है विशेष ट्रेनिंग। स्किल और बिहेवियर के लिए प्रशिक्षित किया गया जवानों को।अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा के साथ बेहतर पुलिसिंग का होगा अभाष।मित्र पुलिस का चेहरा प्रस्तुत करेंगे रामलला की सुरक्षा में तैनात विशेष सुरक्षा बल के जवान।

दीपोत्सव रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर और भी कंपनियां एसएसएफ की होगी रामलला की सुरक्षा में तैनात।पहले चरण में तीन कंपनियां रामलला के रेड जोन और तीन कंपनियां यलो जोन की संभाल रही हैं सुरक्षा।

*मुंह एवं खुरों में छाले पड़ना खुरपका-मुंहपका रोग की पहचान*

अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु सूक्ष्म विभाग एवं पशु लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्र को खुरपका- मुंहपका रोग मुक्त बनाने के लिए जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड आमानीगंज अंतर्गत बिरौलीझाम गांव में कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में किया गया।

पशु सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. आर. के जोशी ने बताया कि यह एक प्रकार का वायरल संक्रमण है जो तेजी के साथ पशुओं में फैलता है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से बड़े पशुओं में मृत्यु दर कम होता है लेकिन छोटे पशुओं को इस बीमारी की चपेट में आने से मृत्यु भी हो सकती है।

पशुओं के मुंह व खुरों में छाले एवं घाव बनना इस बीमारी का प्रमुख लक्षण है। डा. नमिता जोशी ने बताया कि इस बीमारी से पशु शारीरिक रूप से कमजोर हो जाते हैं और दुग्ध उत्पादन में काफी कमी आ जाती है। पशुपालकों को आर्थिक क्षति बहुत अधिक होती है क्योंकि इसमें पशुओं का आयात और निर्यात नहीं हो पाता है।

इसी क्रम में डा. विभा यादव एवं डा. सत्यव्रत सिंह ने बताया कि इस वायरस से बचाव के लिए गाय को संक्रमित जानवरों के झुंड में न रखें। संक्रमित जानवर का जूठा घास एवं जूठा पानी नहीं पीने की सलाह दी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्रों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

इस दौरान गांव के 62 पशुपालकों एवं पशुपालन महाविद्यालय के 32 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

*अवध विश्वविद्यालय में स्थापित किया गया भूूकंपीय तरंगों का मापन स्टेशन*

अयोध्या।राष्ट्रीय परियोजना के तहत डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के पर्यावरण विज्ञान विभाग में भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर (बार्क), मुंबई की ओर से रेडॉन जियो स्टेशन स्थापित कर दिया गया है। विवि की कुलपति प्रो० प्रतिभा गोयल ने इस स्टेशन का निरीक्षण किया तथा इसे अयोध्या के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में पर्यावरण विज्ञान, भौतिकी, जियोफिजिक्स, सिस्मोलॉजी से संबंधित शोध में मदद मिल सकेगी।

इसके अलावा अयोध्या मंडल सहित अन्य दूर दराज के क्षेत्रों में आने वाले संभावित भूकंपों की जानकारी मिलने से जान-माल की हानि को कम किया जा सकेगा। बार्क के वैज्ञानिक ने बताया कि रेडॉन जियो स्टेशन का भार 100 किलोग्राम है। यह स्टेशन सौर ऊर्जा से संचालित इंडियन नेटवर्क आॅफ डिटेक्शन आॅफ रेडॉन एनोमली फॉर सिस्मिक अलर्ट पर चल रही परियोजना के हिस्से के रूप में स्थापित किया गया है । पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रो. जसवंत सिंह का कहना है कि इससे शोधार्थियों को लाभ मिलेगा। रेडॉन का उत्पादन यूरेनियम और धोरियम के रेडियोधर्मी क्षय से होता है, जो अधिकांश चट्टान और मिट्टी पर परिवर्तनीय सांद्रता में मौजूद होता है। रेडॉन रेडियोधर्मी पदार्थ का उत्पादन है।

यह उपकरण टेक्टोनिक प्लेट्स के अंतर होने अथवा टकराने से पहले एक सिग्नल भेजता है। टेक्टोनिक प्लेट्स की गति को भूकंप के रूप में जाना जाता है। प्रो० सिंह ने आगे बताया कि जल स्रोतों में रेडॉन की मात्रा इस तरह की गतिविधि से पहले बढ़ती है। उपकरण रेडॉन की पहचान करेगा और बार्क के मॉनिटरिंग सेंटर को एक सिग्नल भेजेगा। इस तरह यह उपकरण पूर्व भूकंप गतिविधि कि चेतावनी देने में मदद करेगा। भूकंप की भविष्यवाणी की संभावना तलाशने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में 100 ऐसे स्टेशनों का एक नेटवर्क बनाया जा रहा है। यह सुविधा रेडॉन की उपस्थिति का पता लगाएगी और डेटा को सीधे बार्क के निगरानी केंद्र में भेजेगी। भविष्य में कई अन्य परियोजनाओं को लेकर भी यह स्टेशन अत्यंत उपयोगी होगा।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया विकास कार्यों का जायजा*

अयोध्या । मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर साकेत पेट्रोल पम्प के ओवरब्रिज के अन्त छोर पर अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा लगाये जा रहे अयोध्या लोगो का स्थलीय निरीक्षण किया।

इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या बाईपास के किनारे स्थित प्राईवेट भवनों की बाहरी दीवालों पर हाईवे से गुजरने वाले यात्रियों को अयोध्या की अनुभूति एवं अयोध्या की उत्कृष्ट ब्रान्डिंग हेतु अयोध्या लोगो को लगवाने के निर्देश दिये। इसके उपरांत उन्होंने लता मंगेशकर चौक के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेशन लाईन जो जल्द ही विस्थापित होने वाली है, उनके टावरों को डिस्मेंटल न करके उनमे आकर्षक फसाड लाईटिंग सहित अन्य गतिविधियां कराने के सम्बंध में भौतिक निरीक्षण किया तथा उन्होंने इन टावरों में क्या-क्या गतिविधियां की जा सकती है।

इसकी एक विस्तृत रूपरेखा बनाने के निर्देश दिये। अन्त में मण्डलायुक्त ने श्रीराम जन्मभूमि पथ में बनायी जाने वाली कैनोपी एवं स्वागत गेट के लिए कराये जा रहे कार्यो का अवलोकन किया तथा स्थल पर उपस्थित पी0एम0 राजकीय निर्माण निगम को सभी कार्य तीव्र गति से सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुये कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*चोरी गया कैमरा सहित विभिन्न प्रकार के सामान के साथ पांच अभियुक्त को कोतवाली अयोध्या पुलिस ने किया गिरफ्तार*

अयोध्या। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान, अपराध एवं अपराधियों / वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, मादक पदार्थों की बरामदगी व अवैध शराब के निष्काशन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक को0 अयोध्या के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 20.09.23 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 538/23 धारा 379 भा0द0वि0 , बढ़ोत्तरी धारा 411/414/120 बी भादवि0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये सभी लोगो को लगड़वीर चौराहा के पास से अभियुक्गण उपरोक्त को आज दिनांक 21.09.23 को समय करीब 08.15 बजे गिरफ्तार किया गया है । 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण में धीरज सोनकर पुत्र स्व0 सन्तोष सोनकर निवासी चक्रतीर्थ थाना रामजन्मभूमि जनपद अयोध्या , आशुतोष विश्वकर्मा पुत्र उमाकान्त विश्वकर्मा निवासी रानोपाली रेलवे क्रासिंग के पास थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ,नीरज कुमार पुत्र रामदीन कुमार निवासी गंगाप्रसाद इण्टर कालेज स्कूल के पास रानोपाली थाना कोतवाली अयोध्या ,प्रशान्त तिवारी पुत्र वंशीधर तिवारी निवासी गभौरा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा हाल पता वैदेही मंदिर राम की पैड़ी थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ,अंकितराज गौतम पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी s 256 मोतीझील कालोनी थाना बाजार खाला जनपद अयोध्या को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

 पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगो के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है । बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से मनोज कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या , उ.नि. बृजभूषण पाठक चौकी प्रभारी रानोपाली , का0 श्रवण कुमार यादव ,का0 मंगला प्रसाद ,का0 आनन्द पाण्डेय और का0 अर्जुन यादव कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या शामिल रहे ।

*अयोध्या रामनगरी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर के कड़े निर्देश पर पुलिस के एंटी रोमियो दल ने दिखाए कड़े तेवर*

अयोध्या। महिला सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद अयोध्या मे चल रहा एण्टी रोमियो अभियान, एण्टी रोमियो दल द्वारा महिलाओं बालिकाओं को किया जा रहा जागरुक।

स्कूल/कालेज के खुलने व बन्द होने के समय की जा रही सघन चेकिंग, स्कूल के आस पास संदिग्धो को दी जा रही कड़ी चेतवानी, छींटाकाशी करने वाले शोहदों पर की गयी कार्यवाही के क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या राजकरन नय्यर के निर्देशन में महिला सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद अयोध्या के सभी थानों द्वारा गठित एण्टी रोमियो पुलिस बल द्वारा स्कूल/कालेज के खुलने व बन्द होने के समय चलाया गया।

व्यापक एण्टी रोमियों अभियान, सभी थानों के एण्टी रोमियो पुलिस बल द्वारा बालिकाओं/छात्राओं पर छींटाकाशी व भद्दी हरकतें करने वाले शोहदों पर की जा रही कार्यवाही के क्रम मे आज थाना पूराकलन्दर द्वारा 18 व्यक्ति, थाना हैदरगंज द्वारा 11 व्यक्ति, थाना मवई द्वारा 4 व्यक्ति, थाना बाबा बाजार द्वारा 3 व्यक्ति, थाना खण्डासा द्वारा 5 व्यक्ति तथा थाना रूदौली द्वारा 4 व्यक्ति, थाना कुमारगंज द्वारा 08 व्यक्ति, थाना इनायतनगर द्वारा 04 व्यक्ति, थाना तारुन द्वारा 03 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। तथा महिला पुलिस दल व नारी सुरक्षा दल द्वारा अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने हेतु शासन द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन 1090, यूपी-112,181,1076 आदि नंबर युक्त पैंपलेट वितरित कर निरन्तर जागरूक किया जा रहा है।

वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें।यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें ।

*अयोध्या दीपोत्सव 2023 में 21 लाख दीयों के प्रज्जवलित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया जायेगा*

अयोध्या । आगामी प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेला 2023 को भव्य एवं दिव्य रूप से सकुशल आयोजित किये जाने हेतु जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव की अध्यक्षता में निदेशक पर्यटन/नोडल अधिकारी दीपोत्सव 2023 प्रखर मिश्रा व अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल की उपस्थिति में जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

 बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने दीपोत्सव 2023 का तिथिवार विवरण की जानकारी देते हुये कहा कि दिनांक 9 नवम्बर 2023 को गोवस्त द्वादशी, 10 नवम्बर को धन त्रयोदशी, 11 नवम्बर को नरक चतुर्दशी/छोटी दीपावली (दीपोत्सव) तथा 12 अक्टूबर को दीपोत्सव का पर्व है। उन्होंने बताया कि इस दीपोत्सव पर 21 लाख दीयों को प्रज्जवलित कर नया कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसकी प्राप्ति हेतु 25 हजार वालंटियर लगाये जायेंगे।

बैठक में दीपोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों से सम्बंधित विभागों यथा-संस्कृति, सूचना, पर्यटन, नगर निगम, परिवहन, उद्यान, विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा आदि के अधिकारियों द्वारा एक-एक करके अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो एवं दायित्वों से सम्बंधित तैयारियों का विवरण प्रस्तुत किया गया।

बैठक में सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आपेक्षित कार्यो को एक सप्ताह के भीतर सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुये दीपोत्सव की तैयारियों करने के निर्देश दिये। बैठक में दीपोत्सव 2023 के अवसर पर पूर्व की भांति अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थलों एवं अन्य मुख्य स्थलों पर दीप प्रज्जवलन किये जाने के सम्बंध में व आगामी चौदह कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा एवं कार्तिक पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में चर्चा की गयी।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी/मेलाधिकारी ने बताया कि चौदह कोसी परिक्रमा/अक्षय नवमी दिनांक 20 नवम्बर को प्रातः 02ः09 बजे से प्रारम्भ होकर दिनांक 21 नवम्बर 2023 को रात्रि 11ः38 बजे पर समाप्ति होगा तथा पंचकोसी परिक्रमा दिनांक 22 नवम्बर 2023 को रात्रि 09ः25 बजे से प्रारम्भ होकर दिनांक 23 नवम्बर 2023 को सायं 07ः21 बजे तक समाप्ति होगा तथा कार्तिक पूर्णिमा स्नान दिनांक 26 नवम्बर 2023 को दोपहर 03ः11 बजे से प्रारम्भ होकर 27 नवम्बर 2023 दोपहर 02ः36 बजे पर समाप्ति होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि परिक्रमा/कार्तिक पूर्णिमा मेला से सम्बंधित तैयारियों को भी सम्बंधित विभाग समय से पूर्ण कर लें।

बैठक में उपस्थित एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने आगामी दीपोत्सव, परिक्रमा व कार्तिक पूर्णिमा मेला के दौरान पुलिस विभाग द्वारा श्रद्वालुओं की सुरक्षा, सुगम यातायात आदि के सम्बंध में पुलिस विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों के सम्बंध में जानकारी दी।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, उपनिदेशक पर्यटन, एसपी सिटी, डीपीआरओ, संस्कृति, नगर निगम, परिवहन, उद्यान, विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग आदि सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।