*अयोध्या से रामेश्वरम तक 290 स्थानों पर लगेंगे श्रीराम स्तंभ*
अयोध्या। अयोध्या से रामेश्वरम श्री राम वन गमन मार्ग के 290 स्थानों पर लगेंगे श्री राम स्तंभ, जहां जहां श्री राम के पग पड़े उन रामायण कालीन स्थानों पर लगेंगे श्री राम स्तंभ, प्रथम स्तंभ लगाया जाएगा रामनगरी में 27 सितंबर तक पहुंचेगा अयोध्या, श्री राम मंदिर निर्माण में प्रयोग हो रहे पिंक सैंड स्टोन पत्थरों से होगा निर्मित, अयोध्या मणि पर्वत पर लगेगा पहला स्तंभ ,स्तंभ पर वाल्मीकि रामायण के उन स्थान के प्रसंग होंगे वर्णित।
अशोक सिंघल फाउंडेशन करेगा निर्माण,श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने की घोषणा ।
अयोध्या में चंपत राय ने किया भक्तो से अपील करते हुए कहा है कि
सभी सम्मानित बंधुओ को जय श्री राम आपको सूचित करते प्रसन्नता है कि 20 से 24 जनवरी 2024 के बीच किसी दिन अयोध्या में श्री रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा करके ,नये भव्य मन्दिर में ,, विराजित किया जाना सुनिश्चित है , जनवरी में शीत बहुत होगा , अयोध्या आने वाले लाखों राम भक्तो के लिए अस्थाई टेंट , भोजन प्रसाद के लिए अन्न ( गेहूं आटा, चावल , दाल, सरसों तेल , मसाले आदि ) , दवाई आदि सामग्री में सहयोग करके राम भक्तों की सेवा का यह शुभ अवसर आपको प्राप्त हो रहा है ।
श्री रामजन्मभूमि मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के समय अपने समाज की ओर से भोजन, राशन , दवाई आदि जो भी सामग्री आपके लिये सम्भव हो,, उसकी व्यवस्था अपने-अपने स्थान से अपने सम्बंधों के आधार पर करने का आप विचार करें, और इस प्रभु कार्य में सहयोगी बनकर पुण्य प्राप्त करें ,अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 जनवरी से 25 फ़रवरी तक 50 लाख से अधिक राम भक्त अयोध्या आयेंगे , छोटी सी अयोध्या में इनकी सेवा के लिये सभी को हाथ बँटाना होगा , सब का सहयोग सौभाग्य का विषय होगा ,दिसंबर तक हर व्यवस्था को सुनिश्चित कर अयोध्या भेज सकते हैं , जो भी संस्था / ट्रस्ट / सज्जन इस कार्य के लिए इच्छुक हो वह अपना समाचार व्हाट्स ऐप पर देने की कृपा करें ।। निवेदक - चम्पत राय (( महामंत्री , श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र , अयोध्या सम्पर्क -M- 8009522111 ,, Email- ))
Sep 21 2023, 19:04