*प्राक्कलन समिति के सदस्यों ने किया नैमिष दर्शन*
विवेक कुमार दीक्षित
नैमिषारण्य(सीतापुर)। उत्तर प्रदेश प्राक्कलन समिति के सदस्यों ने नैमिषारण्य तीर्थ में दर्शन पूजन का दो दिवसीय कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ । मंगलावर देर शाम आए समिति के सदस्यों का स्वागत पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में स्वागत हुआ ।
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विश्राम के बाद समिति सदस्यों ने कुछ देर विश्राम करने के बाद चक्रतीर्थं , हनुमानगढी, ललिता देवी मंदिर आदि धार्मिक स्थलों पर पहुंची और विधि-विधान सहित पूजन अर्चन किया । इसके बाद आज सुबह टीम के सदस्यों ने देवदेवेश्वेर मन्दिर में अभिषेक किया । इसके बाद सुबह करीब ग्यारह बजे बीबीपुर तिराहे के पास वन विभाग द्वारा पूर्व चिन्हित भूमि पर सभी सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया ।
इस दौरान प्राक्कलन समिति के सदस्य भाजपा विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह , श्रीमती मनीषा अनुरागी भाजपा, विकास गुप्ता भाजपा, विनोद चतुवेर्दी सपा, अभय सिंह सपा, श्री चन्दन चौहान आरएलडी, श्री गौरव कुमार सपा, श्री शशांक वर्मा भाजपा, ई० सचिन यादव सपा ने पौधारोपण किया। पौधरोपण के बाद मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने पत्रकारों से बात की, अपने वक्तव्य में उन्होंने नैमिषारण्य तीर्थ की पौराणिक महिमा को नमन करते हुए कहा कि ये तीर्थ हमेशा से देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है (
इस पावन भूमि की महत्ता को देखते हुए प्रदेश सरकार यहां पर्यटन सुविधाओं में विस्तार के लिए लगातार कार्य कर रही है , काफी कार्य हो चुके है वहीं जल्द ही बहुत से विकास कार्य वास्तविकता के धरातल पर दिखेंगे। इस दौरान महोली विधायक शशांक त्रिवेदी, जिला वन अधिकारी ब्रजमोहन शुक्ला, उप जिला वन अधिकारी विकास यादव, उपजिलाधिकारी अजय त्रिपाठी, मिश्रिख क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव, नैमिष थानाध्यक्ष दिग्विजय पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
Sep 21 2023, 17:59