अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की आयोग के अध्यक्ष ने की समीक्षा, कई छात्रावास का किया निरीक्षण
रोहतास - बिहार में अल्पसंख्यकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासात्मक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा उन योजनाओं में अल्पसंख्यकों की भागीदारी को लेकर जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में बुधवार को संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रेयाजुल हक उर्फ राजू ने किया।
बैठक के दौरान शिक्षा विभाग अन्तर्गत कार्यरत उर्दू शिक्षकों के रिक्त पद के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई तथा प्रधानमंत्री आवास योजना, इन्दिरा आवास योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, जन वितरण प्रणाली, वृद्धजन पेंशन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, हस्तकरघा प्रक्षेत्र शस्त्र अनुज्ञप्ति, पासपोर्ट, जनसम्पर्क, कब्रिस्तान घेराबंदी सहित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में अल्पसंख्यकों की भागीदारी पर प्रकाश डाला गया।
समीक्षा के क्रम में योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया तथा आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि योजनाओं के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर लगातार मॉनिटरिंग करते रहें।
इसके पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास चलनियाँ एवं सासाराम का निरीक्षण किया गया। जहां आयोग के अध्यक्ष ने छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं एवं साफ सफाई पर प्रसन्नता जाहिर की।
मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद अहमद, आयोग सदस्य महताब आलम उर्फ काबुल खान, प्रभारी पदाधिकारी मो० फारूक उज्जमा एवं बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सहित अपर समाहर्त्ता चंद्र शेखर प्रसाद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Sep 21 2023, 17:35