*ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का आगाज 22 सितम्बर से*

मिर्जापुर। ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय

वैश्विक शिखर सम्मेलन सम्मेलन 25 सितम्बर 2023 तक ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू के शान्तिवन परिसर में आयोजित होगी। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिश्व शर्मा शामिल होंगे।

इसके अलावा गुजरात तथा कर्नाटक के राज्यपाल तथा 15 से अधिक केंद्रीय तथा राज्य मंत्री सहित भारत के विभिन्न राज्यों से 70 से अधिक MPs, MLAs, MLCs भाग लेंगे और 25 से अधिक IAS, IPS तथा 20 अधिक जजेस शामिल होंगे।

इस विशाल ग्लोबल समिट कार्यक्रम मीरजापुर से गेस्ट ऑफ़ अनार के रूप में मीरजापुर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, पूर्व राज्य मंत्री तथा वर्तमान मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मीरजापुर नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एशियन गोल्ड मेडलिस्ट वर्ल्ड रैंक होल्डर वीरेंद्र सिंह मरकाम जी तथा मीरजापुर ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र प्रभारी बीके बिंदु दीदी जी शामिल होंगे। इस वैश्विक शिखर सम्मेलन में मीरजापुर के लिए सबसे गर्व की बात यह है कि मीरजापुर के 8 बच्चे इस कार्यक्रम में तीन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे जिसको पूरी दुनिया के लोग देखेंगे, इस ग्रुप का नाम विंध्य डांस ग्रुप ऑफ़ मीरजापुर है, कुमारियों का नाम इस प्रकार है, शिवानी कनौजिया, बीके नेहा,अंजलि कनौजिया, नेहा गुप्ता,नैन्सी सेठ ,रश्मि दुबे ,मीनाक्षी गुप्ता, मानसी दुबे। 23 को सुबह 10 बजे होगा विधिवत शुभारंभ

- तीन दिन में भारत सहित अन्य देशों से जानीं-मानीं हस्तियां करेंगी शिरकत

- देश-विदेश से सात हजार से अधिक लोग लेंगे भाग, नेपाल से 50 से अधिक VVIPs होंगे शामिल।

- नए युग के लिए दिव्य ज्ञान विषय पर होगा आयोजन

आबू रोड (राजस्थान)। ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में होने वाले वैश्विक शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।

सम्मेलन का स्वागत सत्र 22 सितंबर को प्रातः9 बजे से आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिश्व शर्मा शामिल होंगे। वहीं सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन 23 सितंबर को सुबह 10 बजे किया जाएगा। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश से सात हजार से अधिक अपने-अपने क्षेत्रों की जानीं-मानीं हस्तियां भाग लेंगी। सम्मेलन के दौरान मानवता के संरक्षक पुरस्कार, ज्वेल ऑफ इंडिया अवार्ड, राष्ट्र चेतना पुरस्कार इन तीन श्रेणियों में असाधारण कार्य करने वालीं हस्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यकारी सचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने बताया कि शांतिवन के डायमंड हाल में नए युग के लिए दिव्य ज्ञान विषय पर विशाल वैश्विक शिखर सम्मेलन 22 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का स्वागत सत्र 22 सितंबर को प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जाएगा।

इसमें मुख्य अतिथि के रूप में असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिश्व शर्मा शामिल होंगे। इन चार दिनों में देशभर से राजनीति, कला, संस्कृति, मीडिया, शिक्षा तथा खेल जगत की जानी-मानीं हस्तियां भाग लेंगी।

सम्मेलन का उद्देश्य-

वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन नए युग के लिए दिव्य ज्ञान विषय पर किया जा रहा है।

हम भौतिक रूप से शक्ति संपन्न बन रहे हैं। लेकिन तेजी से गिरते मानवीय मूल्य और प्राकृतिक आपदाओं को लेकर चिंतन-मंथन की जरूरत है। विश्वभर में भारत को आध्यात्मिक विरासत के रूप में समस्याओं के समाधान के लिए प्रकाशस्तंभ के रूप में देखा जाता रहा है।

विश्व स्तर पर समान विचारधारा वाले लोगों के साथ मिलकर इस चुनौतीपूर्ण कार्य को आध्यात्मिक ज्ञान के आधार पर समाधान के लिए कदम बढ़ाने होंगे। परमपिता परमात्मा जो आध्यात्मिक शिक्षा और राजयोग का दिव्य ज्ञान दे रहे हैं इससे सभी को अवगत कराकर हम विश्व को एकसूत्र में पिरो सकते हैं।

ब्रह्माकुमारीज अपनी स्थापना काल से ही एक ईश्वर, एक विश्व परिवार के संदेश के साथ विश्वभर में महिला सशक्तिकरण और भारतीय पुरातन संस्कृति अध्यात्म, राजयोग मेडिटेशन के लिए समर्पित है।

21 की रात्रि दस बजे आबू रोड पहुंचेगे सीएम हेमन्त विश्वा शर्मा

असम के मुख्यमंत्री विश्वा जी दो दिवसीय दौरे पर आबूरोड आयेंगे। वे 21 सितम्बर को रात्रि 10 बजे ब्रह्मा कुमारीज मुख्यालय शांतिवन पहुंचेगे।

हेमन्तव वे रात्रि विश्राम के बाद 22 सितम्बर को प्रातः 9 बजे डायमंड हॉल में आयेाजित हो रहे वैश्विक शिखर सम्मेलन का उदघाटन करेंगे।

*मां एवं पुत्री की शव कुएं में मिलने से सनसनी*

मिर्जापुर: सन्तनगर थाना क्षेत्र के पड़रिया कला गाँव के कुंआ में गुरुवार को मां एवं पुत्री की शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई।

सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतका की पहचान यशोदा 23 वर्ष पत्नी शिवसुन्दर पाल तथा पुत्री यामिनी उम्र करीब 9 माह के रुप में किया गया। घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर मिले शवों को कुएं से ग्रामीणों की मदद से निकाला गया ।

परिजनों ने विवाहिता को प्रताडित किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात में लगी है।

*लूट के प्रयास में फेल होने पर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती*

मिर्जापुर।छात्र को लूटने के प्रयास में लूट में बिफल रहने के कारण छात्र को मारी गोली स्थानीय लोगों ने छात्र को पहुंचाया ट्रामा सेंटर। जानकारी के अनुसार आवास विकास कॉलोनी के पास हर्ष सिंह 22 वर्षीय पुत्र अनूप सिंह निवासी कमासिन थाना चील्ह मिर्जापुर अज्ञात बाइक स्वरों ने मगध एक्सप्रेस से स्टेशन पर उतरकर रात में अपने घर जा रहा था रास्ते में ही अज्ञात बदमाशों ने उसका बैग चीन लगे विरोध करने पर गोली चलाई जहां उसके कंधे से होते हुए गोली निकल गई।

गली की आवाज सुनते ही अगल-बगल के लोग मौके पर दौड़े और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर आवास विकास कॉलोनी के मिर्जापुर् हजारों की संख्या भीड़ जमा हो गई। आनन फानल में पुलिस मौके पहुंची तब तक अज्ञात बदमाश सवार फरार हो चुके थे। जानकारी के अनुसार घायल हर्ष सिंह थाना कोतवाली कटरा मोहल्ला कतवारू पूरा में अपनी माता के साथ ननिहाल में रहते थे प्रयागराज में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र हैं थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

*संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई सगी बहनें नोएडा से हुई बरामद*

लालगंज, मीरजापुर। क्षेत्र से लापता हुई दोनों सगी बहनों को काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बरामदगी के बाद बुधवार को उनके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस के अनुसार दोनों सगी बहनें अपने स्वेछा से गई थी। लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की दो सगी बहनें 14 सितंबर को घर से विद्यालय के लिए निकली थी और रास्ते से ही लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस दोनों बहनों का पता लगाने के लिए अपने सिस्टम से प्रयास शुरू कर दिया था। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकार मंजरी राव ने बताया कि दोनों बहनों का लोकेशन दो दिन पहले नोएडा में मिला था लोकेशन मिलने के बाद परिजन को साथ में लेकर पुलिस टीम नोएडा रवाना हो गई थी। जहां से पुलिस टीम ने सकुशल दोनों बहनों को बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि परिजनों से बताया गया कि उनकी पढ़ाई आगे की जारी रखें और दोनों बहने अपने स्वेछा से गई थी। बता दें कि इसके पहले लोकेशन मिलने पर लालगंज थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया था कि नोएडा में लोकेशन दोनों बहनों का मिला हुआ है। उसे लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई।

*मिर्जापुर में 24 सितंबर को होगा जिलास्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता*

मिर्जापुर। डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन मिर्जापुर की ओर से 24 सितंबर दिन रविवार को प्रातः 9:00 बजे से नगर के पांडेपुर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में योगासन खेल प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अमन यादव ने दी है।

जिला स्तर पर प्रतिभाग करने वाले बच्चों में विजेता बच्चे अक्टूबर माह में होने वाले राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में जनपद की ओर से प्रतिभाग करेंगे।

इस अवसर पर सचिव योगी ज्वाला सिंह उन्होंने कहा कि योगासन भारत (सम्बद्ध वर्ल्ड योगासन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त) संबंध सदस्य भारतीय ओलंपिक संघ।

उत्तर प्रदेश योगासन उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन की जिला ईकाई के अंतर्गत

जिला स्तर पर होने वाले योग प्रतियोगिता में 9 वर्ष से 14 वर्ष के बालक एवं बालिका

14-18 वर्ष बालक बालिकाएं

18- व उससे ज्यादा वर्ष बालक बालिकाएं प्रतिभाग कर सकते हैं।

*जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट ने मृतक गार्ड के घर पहुंचकर परिजन को दिया चेक*

मीरजापुर । विगत दिनांक 12 सितम्बर 2023 को थाना कटरा कोतवाली स्थित मोहल्ला बेलतर एक्सिस बैंक की कैश वैन की लूट कांड में मृतक गार्ड जय सिंह पत्नी श्रीमती सचिता को जिलाधिकारी/अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसाइटी शाखा मीरजापुर की तरफ से अनुमोदन के उपरान्त रूपया 30000 (तीस हजार रूपया) की आर्थिक सहायता/सहयोग राशि प्रदान किया गया।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की तरफ से नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह एवं डाॅ गुलाब चन्द सचिव रेडक्रास सोसाइटी द्वारा मृतक के घर पहुंचकर पत्नी श्रीमती सचिता को चेक प्रदान किया गया साथ ही मौके पर मृतक के परिजनों को उत्तर प्रदेश शासन स्तर से अनुमन्य समस्त आर्थिक सहायता/सहयोग प्रदान किये जाने की प्रक्रिया को त्वरित ढंग से पूर्ण करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया।

*सपा नेत्री महिमा मिश्रा के सौजन्य से देव पाण्डेय को सपा ने किया सम्मानित*

मिर्जापुर। कैश वैन लूट काण्ड में घायल गार्ड जयसिंह की सहायता करने पर समाजवादी पार्टी ने छात्र देव पाण्डेय को साइकिल व आर्थिक सहयोग देकर हौसला बढ़ाने का काम किया है। पार्टी के जिला कार्यालय लोहियाट्रस्ट में आयोजित सम्मान समारोह में देव पाण्डेय को पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने आर्थिक मदद व महिला नेत्री महिमा मिश्रा की तरफ से साइकिल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि घायलो की मदद करना पुनीत कार्य है। नौजवानो को देव पाण्डेय से सबक लेना चाहिए।

सम्मान समारोह में पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, आशीष यादव, अशोक यादव, मुन्नी यादव, आदर्श यादव, रामगोपाल बिन्द, राजेश भारती, स्वामी शरण दूबे, परवीन बानो, नूरबानो, झल्लू यादव, राकेश यादव, विजय मौर्या, छविनाथ विश्वकर्मा, रवि सोनकर, नवाज अहमद, विनोद पाण्डेय, रमाकान्त यादव, जमाल अहमद, कन्हैया यादव, विकास केशरी, राजाबाबू यादव आदि शामिल थे।

*अति कुपोषित बच्चे का जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जाना हाल*

मिजार्पुर। 2025 तक टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षय विभाग टीम द्वारा जनपद में समय-समय पर विद्यालयों, गांव, कस्बे, क्रेसर प्लांट, खदानों, ईट भट्ठों, मलीन बस्तियों, जेल, आदि स्थानों पर लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करने के साथ साथ उपचार पर चल रहे गरीब मरीजों को विभिन्न सामाजिक श्रोतों से गोद दिलाते हुए उन्हें खाद्य सामग्री आदि भी भेंट कराने का प्रयास जारी रखा गया है।

उक्त सहयोगी क्रम में ही 19 सितम्बर को एक कुपोषित छोटे बच्चे को रोग से प्रभावित होने और एनआरसी सेंटर में भर्ती होने कि जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वर्मा से मिली सूचना के आधार पर क्षय विभाग के सक्रिय डिस्ट्रिक्ट कोआॅर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा अपने विभागीय सहयोगियों के साथ तत्काल सेन्टर पर पहुंच कर बच्चे का हाल खबर लिया गया। जहां पता चला कि बच्चे के साथ-साथ परिवार में कुछ अन्य सदस्यों को भी इस रोग की संभावना है।

उपरोक्त स्थिति में सतीश यादव द्वारा तत्काल बच्चे को रोग संबंधी दवा आदि उपलब्ध कराने का कार्य किया गया। वही वाणी वर्मा द्वारा उक्त बच्चे को नि: क्षय मित्र के रूप में सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।

सतीश यादव द्वारा परिवार के अन्य सदस्यों को सरकारी स्तर पर उपलब्ध नि: शुल्क जांच अविलंब करा लेने का सुझाव दिया गया, तथा कहा गया कि जांचोंपरांत यदि घर के और लोग मिलते हैं तो उन्हें भी दवा तथा नि:क्षय मित्र अन्तर्गत लाभ उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।उक्त अवसर पर क्षय विभाग कि डीपीसी संध्या गुप्ता, एसटीएलएस अखिलेश पांडे के अलावा सेंटर के डाक्टर रनधीर मौजूद रहे।

*दरवान गांव में फैली डायरिया की चपेट में आये तीस लोग*

राजगढ़,मीरजापुर/ क्षेत्र के दरवान गांव में लगभग एक सप्ताह से डायरिया फैलने से बस्ती के तीस लोग उसकी चपेट में आ चुके हैं। विभिन्न अखबार में दो दिनों से लगातार प्रकाशित हुई।

डायरिया की खबर का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुचकर डायरिया पीड़ितों का इलाज किया तथा डायरिया से बचाव के लिए बस्ती वालो को आवश्यक निर्देश दिया। दरवान गांव की यादव बस्ती में दूषित पानी पीने से बस्ती के तीस लोग डायरिया का शिकार हो चुके हैं।

जिससे मंगलवार की सुबह डायरिया से पीड़ित सुषमा 22 वर्ष को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया है।जबकि शनिवार व रविवार की रात एक दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया था। हालत में सुधार होने पर सभी को घर भेज दिया गया था। सोमवार तथा मंगलवार के अंक में दो दिनों से लगातार डायरिया से पीड़ित लोगो की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा है।

जिसका संज्ञान लेते हुए सीएचसी राजगढ़ अधीक्षक डॉक्टर पवन कश्यप ने मंगलवार को डॉ शशिकांत जैसल के नेतृत्व में महिला चिकित्सक डॉक्टर रेवती यादव, फार्मासिस्ट पंकज शुक्ला,अजय कुशवाहा, सीपीएम राहुल सिंह की टीम दरवान गांव में भेज कर डायरिया से पीड़ित मरीजों का जांच कराया तथा टीम द्वारा ओ आर का पाउडर,पानी मे मिलाकर पीने के लिए क्लोरीन की गोली सहित आवश्यक दवाइयां बस्ती के लोगों में वितरित की गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बस्ती में निरीक्षण किया।

बस्ती के लोगों को पानी उबालकर पीने के लिए तथा बस्ती में साफ सफाई रखने के लिए निर्देशित किया। बस्ती के लोगों को बताया कि डायरिया से पीड़ित लोगों का किसी झोलाछाप डॉक्टर से इलाज न कराये। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराये तथा उनका गंभीरता से इलाज कराये।इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न बरते।

इस संबंध में डॉक्टर पवन कश्यप ने बताया कि दरवान गांव में फैली डायरिया अब सुधार में है। डायरिया के नये मरिज अब नहीं मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में डायरिया से पीड़ित लोगों पर नजर बनाए हुए हैं तथा उनका इलाज किया जा रहा है।

*मिर्ज़ापुर : खंभे में प्रवाहित हो रहे बिजली के करंट की चपेट में आने से चार गोवंशों की मौत: किशोरी घायल*

मिर्ज़ापुर। जिले के बेलन बरौंधा चौकी क्षेत्र के मटिखना गांव में मंगलवार की सुबह एक सिमेन्ट गिट्टी से निर्मित पोल में निकले लोहे के तार से बिजली के स्पर्श में आने पर प्रवाहित हो रहे ग्यारह हजार बोल्ट के करंट की चपेट में आने से चार गोवंशों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही आश्चर्यजनक रूप से खंभे से पचास मीटर की दूरी पर स्थित हैंडपंप में उतरे करंट के झटके से एक पंद्रह वर्षीय किशोरी भी घायल हो गई। घायल किशोरी को इलाज के लिए बरौंधा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहां उसकी हालत सामान्य है। ग्रामीणों के मुताबिक मटिखना गांव में सोमवार को सुबह एक बिजली के खंभे के तार पर बैठा एक कौआ अचानक जलने लगा। उसी दौरान सार्टसर्किट के कारण खंभे में करंट प्रवाहित होने लगा। जिसकी चपेट में आने से खंभे के अगल-बगल खूंटे में बंधे श्याम बहादुर पुत्र किन्नू के चार गोवंशों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उधर उसी दौरान हैंडपंप मेंं भी बिजली का करंट प्रवाहित होने से उसकी चपेट में आने से रामकुमार की पंद्रह वर्षीय पुत्री प्राची को भी करंट का झटका लग गया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी। सूचना मिलते ही बरौंधा पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल तथा पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किये पर बिजली विभाग के कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर न पहुंचने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखा।