*भंडारण कक्ष की जगह बदलने से नाराज ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत*
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) खाद्यान्न भंडारण कक्ष निर्माण की जगह बदलने से नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कक्ष चयनित जमीन पर बनवाये जाने की मांग की है |
विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत चिल्हिया में राशन की दुकानों पर बितरित करने के लिए आने वाले आनाज के भंडारण कक्ष का निर्माण होना था जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा चिलिहा गांव में पंचायत भवन के पास पडी बंजर जमीन गाटा संख्या 18/604 रकवा 0-607 हे० चिन्हित की गयी थी जिसका 18 अगस्त को खंड विकास अधिकारी,अवर अभियंता,टीए ने राजस्व टीम द्वारा सप्लाई विभाग के अधिकारियों के समक्ष निरीक्षण कर ले आउट तैय्यार कर रिपोर्ट शासन को भेज दी थी तथा जमीन के चारों ओर चूना डाल कर हद बना दी गयी थी।
ग्रामीणों का आरोप है कि उसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा अधिकारियों को गुमराह करके ग्राम पंचायत के मजरा अम्बाई स्थित परती जमीन गाटा संख्या 400 रकवा 0-304 हे० चयनित करवा कर उस पर भंडारण कक्ष का निर्माण कराना चाह रहे है।
जब कि शासनादेश के अनुशार भंडारण कक्ष का निर्माण ग्राम पंचायत में ही होना चाहिए उसके मजरों में नही पहले चिन्हित की गयी जमीन पर भंडारण कक्ष न बनवाये जाने से नाराज ग्रामीणों संदीप,शिवजन शंकर,रामलखन,नन्द किशोर,राममनोहर,शिवपूजन,सुभाष,रमेश,रामसनेही आदि ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर भंडारण कक्ष पूर्व चयनित जमीन पर बनवाये जाने की मांग की है |
Sep 21 2023, 17:00