राजमहल विधायक अनंत ओझा के अनुशंसा पर 6 करोड़ 50 लाख की लागत से होगा सड़क निर्माण व बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा,किया शिलान्यास.....!
राजमहल विधायक अनंत ओझा के अनुशंसा पर 6 करोड़ 50 लाख की लागत से होगा सड़क निर्माण व बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा,किया शिलान्यास.....!
साहेबगंज/ साहेबगंज सदर प्रखंड के हाजीपुर दियारा में विधायक निधि मद से होगा बाबा साहेब अंबडेकर की प्रतिमा का निर्माण। राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने इसका शिलान्यास बुधवार को किया। इस मौके पर क्षेत्र भ्रमण के क्रम में पीरपैंती विधायक ललन पासवान की विशेष उपस्थिति रही । इस अवसर पर सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे। बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा निर्माण को लेकर लंबे समय ग्रामीण की माँग थी ,जिसे राजमहल विधायक अनंत ओझा ने पूरा किया। राजमहल विधायक ने कहा कि बाबा साहब का संपूर्ण जीवन हर एक भारतवासी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। समतामूलक समाज को स्थापित करने के लिए जीवन प्रयत्न उन्होंने संघर्ष किया। इस प्रतिमा निर्माण से ग्रामवासियों को जीवन प्रयन्त प्रेरणा मिलेगी। राजमहल विधायक अनंत ओझा ने ग्रामवासियों को बताया कि हाजीपुर दियारा में उनके अनुशंसा से राज्य सम्पोषित योजना से 6 करोड़ 50 लाख की लागत से ग्रामीण सड़क का निर्माण होगा। इस सड़क का निर्माण मिट्टी भराई साथ ऊंचा करके होगा जिस से बाढ़ के दिनों में भी ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। विगत वर्ष आयी बाढ़ में उन्होंने क्षेत्रवासियों को भ्रमण के क्रम में भरोसा दिया था ।ग्रामीणों ने राजमहल विधायक अनंत ओझा को आभार व्यक्त करते हुए सड़क निर्माण को लेकर खुशी जाहिर की। राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा की दियारा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता रही है ।इसी क्रम में अपने पहले कार्यकाल में शोभनपुर भट्ठा से हाजीपुर दियारा होकर राजगाँव तक 70 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण कराया था ।आज गाँव का परिवेश बदल रहा ।ग्रामीण आत्मनिर्भरता डेयरी खुलने से बढ़ी है ।साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है ।दियारा क्षेत्र के गाँव में आधारभूत सरंचनाएँ बढ़ने से आनेवाले समय में उनके जीवन स्तर में बदलाव आ रहा है ।
इस मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय मंडल,होरिल मंडल,मैना ओझा,रघुवीर रजक,शिव कुमार यादव, रामस्वरूप मंडल,विजय रविदास,राम प्रवेश यादव,कपिल देव रजक,चन्द्रमा रजक,सम्भु रजक,विजय सिंह,श्रीराम मंडल, महेश मंडल,वीरेंद्र दास, दीपक कुमार, सलन रविदास,रूपा कुमारी सहित सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे ।
Sep 20 2023, 21:36