फाइलेरिया की दवा खाकर एमडीए अभियान का डीएम ने किया शुरुआत, दवा का सेवन करने के लिए लोगों से की अपील
रोहतास। फाइलेरिया को जड़ से मिटाने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला मुख्यालय सासाराम के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तकिया से एमडीए अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, डीडीसी शेखर आनंद एवं सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर अभियान की शुरुआत की।
जिसके बाद पीसीआई इंडिया के डीएमसी विशाल कुमार चौहान ने तीनों लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई और अभियान का विधिवत शुरुआत हुआ। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि फाइलेरिया बीमारी को समाप्त करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
जो अत्यंत हीं गंभीर बीमारी है। इसलिए हम सभी को दवा का सेवन जरूर करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी ने बताया कि हाथी पांव कभी ना ठीक होने वाली बीमारी है। लेकिन किसी भी व्यक्ति के शरीर में इस बीमारी के परजीवी मौजूद हो तो दवा का सेवन करके उस परजीवी को बढ़ने से रोका जा सकता है तथा यही एकमात्र उपाय है।
जिससे हाथीपांव जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी लोगों के घरों तक जाकर दवा का सेवन कराएंगे। यह दवा दो साल से कम उम्र के बच्चों के अलावा गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को नही खिलानी है। बाकी सभी लोगों को इस दवा का सेवन करना है।
इधर एमडीए अभियान में गति लाने के लिए सासाराम नगर निगम की मेयर काजल कुमारी ने अपने कार्यालय परिसर से एक जागरूकता रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मेयर काजल कुमारी ने कहा कि फाइलेरिया जो कि हाथीपांव के नाम से भी जाना जाता है, एक बेहद गंभीर बीमारी है। यदि एक बार हो जाता है तो वह ठीक नहीं होता है। इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए यह जागरूकता रथ रवाना किया गया है।
जो नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को इस बीमारी के बारे में जानकारी देगी और अभियान के तहत दवा खाने के लिए भी प्रेरित करेगी। मौके पर डीपीएम अजय कुमार, सासाराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएचएम प्रवीण कुमार, डब्ल्यूएचओ के डॉ अरुण कुमार, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी जेपी गौतम, एमओआईसी सासाराम पीएचसी डॉ संतोष कुमार, पिरामल के सरोज कुमार दुबे सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
Sep 20 2023, 19:51