*निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में वायरल फीवर मलेरिया डेंगू की रोकथाम के लिए स्वयं सेवी संस्था अनेकता में एकता मचं के तत्वावधान में ग्राम मेंहदीपुरवा में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग पांच सैकड़ा लोगों के स्वस्थ्य की जांच कर दवाएं वितरित की गईं। बुधवार मेंहदीपुरवा चौराहे के निकट अनेकता में एकता मंच के द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ अवध प्रांत क्षेत्र की अध्यक्ष डॉ गोदावरी मिश्रा द्वारा किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में आंख अस्पताल सीतापुर के डॉ अरुणेश रस्तोगी ने 102 मरीजों ने जांच कर दवाएं वितरित कीं जिसमें से 21 मरीजों को मोतियाबिंद आॅपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आयशा द्वारा महिला मरीजों की जांच कर जरूरी परामर्श के साथ- साथ उन्हें दवाएं दी गईं। स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मुन्ना लाल, डॉक्टर मोहम्मद तौफीक, डॉक्टर शानू ने मरीजों को जरूरी परामर्श के साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई।
अनेकता में एकता मंच की ओर से आयोजित कैंप का नेतृत्व डॉक्टर आरती श्रीवास्तव के द्वारा किया गया जिसमें डॉक्टर इंद्रा श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, दीक्षित, वली चौधरी, स्वरित मोहन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। डॉ आरती श्रीवास्तव ने बताया कि लहरपुर तहसील क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों से आने वाले लोगों में बुखार और आंख के दर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रही जिन्हें साफ-सफाई के के लिए जागरुक करते हुए दवाइयां वितरित की गईं।
Sep 20 2023, 18:39