*निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में वायरल फीवर मलेरिया डेंगू की रोकथाम के लिए स्वयं सेवी संस्था अनेकता में एकता मचं के तत्वावधान में ग्राम मेंहदीपुरवा में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग पांच सैकड़ा लोगों के स्वस्थ्य की जांच कर दवाएं वितरित की गईं। बुधवार मेंहदीपुरवा चौराहे के निकट अनेकता में एकता मंच के द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ अवध प्रांत क्षेत्र की अध्यक्ष डॉ गोदावरी मिश्रा द्वारा किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में आंख अस्पताल सीतापुर के डॉ अरुणेश रस्तोगी ने 102 मरीजों ने जांच कर दवाएं वितरित कीं जिसमें से 21 मरीजों को मोतियाबिंद आॅपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आयशा द्वारा महिला मरीजों की जांच कर जरूरी परामर्श के साथ- साथ उन्हें दवाएं दी गईं। स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मुन्ना लाल, डॉक्टर मोहम्मद तौफीक, डॉक्टर शानू ने मरीजों को जरूरी परामर्श के साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई।

अनेकता में एकता मंच की ओर से आयोजित कैंप का नेतृत्व डॉक्टर आरती श्रीवास्तव के द्वारा किया गया जिसमें डॉक्टर इंद्रा श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, दीक्षित, वली चौधरी, स्वरित मोहन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। डॉ आरती श्रीवास्तव ने बताया कि लहरपुर तहसील क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों से आने वाले लोगों में बुखार और आंख के दर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रही जिन्हें साफ-सफाई के के लिए जागरुक करते हुए दवाइयां वितरित की गईं।

*दवा लेने निकला किशोर लापता गुमशुदगी दर्ज*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में दवा लेने निकला किशोर संदिग्ध परिस्थिति में लापता परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है |

सकरन थाना क्षेत्र के किर्तापुर गांव निवासी लालता प्रसाद (15) पुत्र रघुनाथ मंगलवार की सुबह करीब दस बजे अपने घर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांडा अपनी दवा लेने के लिए गया था।

साम तक जब वह दवा लेकर वापस नही आया तो परिजनों को चिंता हुयी परिजनों ने सारी रात उसकी तलाश की मगर कही पता नही चल सका बुधवार को लालता प्रसाद के पिता ने सकरन थाने में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है |

*बसंतीपुर में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक के मारी गई गोली,हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर*

कमलेश मेहरोत्रा बीलहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसंतीपुर में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक के मारी गई गोली,हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसंतीपुर निवासी कपिल पुत्र दिलीप 32 वर्ष सुबह-सुबह घर से अपने खेत को गया था जहां पर अज्ञात लोगों के द्वारा उसको गोली मार दी गई।

घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर आ गया और घायल को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

फिलहाल परिजनों के द्वारा अभी तक किसी पर भी कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि कपिल नाम के एक व्यक्ति ने बताया है कि खेत देखने गया था, तभी किसी ने उसे गोली मार दी है,मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

*सभी शिकायतकतार्ओं की शिकायतों को एक-एक करके सुना गया*

अयाज अहमद

सीतापुर। मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयुक्त, लखनऊ मण्डल लखनऊ डॉ. रोशन जैकब ने कलक्ट्रेट सभागार में शिकायतों की सुनवाई की। आयुक्त ने सुनवाई की सूचना पाकर भारी संख्या में शिकायतकर्ता उपस्थित हुये तथा सभी शिकायतकतार्ओं की शिकायतों को एक-एक करके सुना गया।

आयुक्त ने बताया मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है, जनशिकायतों का निस्तारण शिकायतकतार्ओं के संबधित जनपद में ही किया जाए, लोगों को अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिए बेवजह लखनऊ तक की दौड़ न लगानी पड़े, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि कोशिश रहेगी दर्ज की गई शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। हर स्तर पर सुनवाई बेहतर हो, इसके लिये हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। जनसुनवाई में जनशिकायतों को निस्तारित करने के लिए मंडलीय अधिकारियों के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि अधिकांश शिकायतें भूमि संबधी व आपसी लड़ाई-झगड़े तथा तहसील स्तर पर वरासत व भूमि अभिलेखों से संबधित शिकायतें भी प्राप्त हुयी हैं। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान आने वाली पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों की सूची तैयार करते हुये आयोजित होने वाले थाना दिवस के एक दिन पूर्व ही दोनों पक्षों से वार्ता करते हुये दोनों पक्षों को बुलवाकर तथा सभी संबंधित अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहकर शिकायतों का निस्तारण वहीं पर किया जाये। थाना दिवस जमीन से जुड़ा हुआ होता है इसलिये संसदीय कार्य की तरह न चलाकर गम्भीरता से लिया जाये। नाली से संबंधित शिकायतों के प्रकरण में नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर के प्रतिनिधि को निर्देश दिये कि नाली बनाये जाने वाले प्रकरणों को गम्भीरता से लें।

इस मौके पर 183 शिकायतें प्राप्त हुयी, इसमें से कुछ शिकायतों के निस्तारण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को भेज कर उनका निस्तारण किया गया। जनसुनवाई में अपर आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ शीलधर यादव, संयुक्त विकास आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ के0के0 सिंह, डीएम अनुज सिंह, सीडीओ अक्षत वर्मा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी बृजमोहन शुक्ला, एडीएम राम भरत तिवारी, सीएमओ हरिपाल सिंह, सभी उपजिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*विपदाओं से बचाने के उद्देश्य से मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा अर्चना कर यज्ञ का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम मातनपुरवा स्थित बड़ी माता शीतला देवी सिद्ध पीठ पर मंगलवार को ग्राम वासियों को बीमारियों और विपदाओं से बचाने के उद्देश्य से मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा अर्चना कर यज्ञ का आयोजन किया गया।

बाबा अखिलेश दास ने बताया कि, क्षेत्र में वायरल डेंगू मलेरिया आदि बीमारियों के प्रकोप से ग्रामीणों को बचाने के लिए मंदिर प्रांगण में देवी मां की विशेष पूजा अर्चना की गई और देवी मां से ग्रामीणों को समस्त विपदाओं से बचाने की प्रार्थना की गई। विशेष पूजा अर्चना हवन के उपरांत कन्या भोज का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

*धान खरीद के लिए लगा निशुल्क पंजीकरण शिविर*

अयाज अहमद

सीतापुर। आगामी एक अक्टूबर से शुरू होने वाली धान खरीद हेतु कृषको द्वारा कराये जाने वाले पंजीकरण हेतु जिला खाद्य एवं विपणन विभाग ने शहर के नवीन गल्ला मंडी स्थित कार्यालय पर एक निशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया। जिसके माध्यम से मंडी में आने वाले&ल्लु२स्र; कृषको को क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मनोज कुमार ने अवगत कराया कि इस बार धान खरीद के अतिरिक्त ज्वार, बाजरा एवं मक्का का भी क्रय केंद्र खोला जा रहा है।

जिसमे कृषको को उक्त फसल के लिए भी पंजीकरण कराने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा किसानों को यह भी बताया कि शान द्वारा स्थापित क्रय केंद्रों पर अपनी फसल की उपज का अच्छा मूल्य प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने बताया की यह कैंप प्रत्येक कार्य दिवस को लगेगा, जहां कोई भी किसान अपने दस्तावेज लाकर निशुल्क पंजीकरण करा सकता है। कैम्प मे कंप्यूटर आॅपरेटर अनूप कुमार व कृषक लाला, मुकेश, सीताराम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*एडीजीपी ने रिजर्व पुलिस लाइन्स व कार्यालय का किया निरीक्षण*

अयाज अहमद

सीतापुर। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, लखनऊ पीयूष मोर्डिया ने पुलिस कार्यालय व रिजर्व पुलिस लाइन्स का निरीक्षण किया। पुलिस कार्यालय में सलामी के बाद जनसुनवाई की गयी। जिसमें अधिकारियों को मौके पर जाकर प्रार्थना पत्रों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर पुलिस कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओ का निरीक्षण किया गया। पुलिस कार्यालय निरीक्षण के उपरांत रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित आरटीसी ट्रेनिंग सेंटर में तत्समय संचालित कक्षाओ में पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओ से विभिन्न विषयो पर वार्ता की गयी। रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में सभी राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवम् शाखा प्रभारी के साथ गोष्ठी करते हुए निर्माण कार्यो, अपराध एवम् कानून व्यवस्था संबंधी अपराधो सहित चलाये जा रहे अभियान आदि की समीक्षा की गयी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मौजूद रहे।

*पेड़ काटने से मना करने पर दबंगों ने किसान को पीटा*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) खेत में लगी मिर्चा की फसल को नुकशान पहुंचाने से मना करने पर दबंगों ने किसान को मारा पीटा किसान द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

तम्बौर थाना क्षेत्र के रिहार गांव निवासी कमल किशोर का खेत सकरन थाना क्षेत्र के लोंहजरा गांव में है जिसमें कमल किशोर ने मिर्चा की फसल बोई हुयी थी सोमवार को लोंहजरा गांव निवासी प्रमोद,शुभम,रामसहांय,अनूप आदि खेत में लगी मिर्चे की फसल व पेंडों को काट रहे थे ।

खेत पहुंचे कमल किशोर ने जब फसल को नुकशान पहुंचाने से मना किया तो उक्त लोगों ने लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी कमलकिशोर द्वार दी गयी तहरीर पर पुलिस ने चारों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायल कमल किशोर को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है ।

*घर में घुसकर गर्भवती महिला को पीटा केस दर्ज*

शिवकुमार जायसवाल

तीसकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र अन्तर्गत दबंगों ने घर में घुसकर गर्भभवी महिला की पिटाई कर दी महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

सकरन थाना क्षेत्र के बेल्हौरा गांव निवासी अंजू देवी पत्नी श्यामू सोमवार की साम करीब पांच बजे अपने घर पर थी तभी लाठी डंडों से लैस होकर घर के भीतर घुसे गांव के ही हरेश उसकी पत्नी व पुत्र अमित ने अंजू देवी की लाठी डंडों से पिटाई कर दी अंजू देवी आठ माह से गर्भवती थी पेट में चोट लगने की वजह से वह बेहोस होकर गिर गयी।

तब हमलावर मौके से भाग गये परिजन उसे लेकर सीएचसी सांडा गये जहां हालत गम्भीर देखते हुये डाक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया महिला के पति श्यामू की तहरीर पर पुलिस ने तीनों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

*स्कूल में गोवंश बंद करने पर दौ सौ ग्रामीणों पर केस दर्ज*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) विद्यालय में मवेशी बंद किये जाने के मामले में चार नामजद दो सौ अज्ञात लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज े

सकरन थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोहारी का ताला तोडकर सोमवार को ग्रामीणों ने विद्यालय में करीब 150 गोवंशों को बंद कर दिया था।

सुबह जब अध्यापक व बच्चे स्कूल आये जहां जानवर बंद होने की वजह से शिक्षण कार्य नही हो सका स्कूल के अध्यापक अशोक चतुवेर्दी ने मोहारी गांव निवासी पवन,रामेन्द्र,आशीष,कमलेश तथा दो सौ अज्ञात लोगों के बिरूद्ध सकरन थाने पर तहरीर दी थी अध्यापक की तहरीर पर पुलिस ने ग्रामीणों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।