डीआईजी नरेंद्र चंद्र झा ने पुलिस लाइन का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

रोहतास : जिले के डिहरी स्थित पुलिस केंद्र का आज बुधवार को शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने वार्षिक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए उन्हें सलामी दी गई। जिसके बाद डीआईजी नवीन चंद्र झा ने परेड का बारीकी से निरीक्षण किया। 

इस दौरान डीआईजी ने परेड की खामियों पर अपनी नाराजगी जाहिर की। 

उन्होंने कहा कि जवानों में एकाग्रता एवं अनुशासन की काफी कमी है जिसे हर हाल में दुरुस्त करना होगा। 

वहीं परेड निरीक्षण के उपरांत डीआईजी ने पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारीयों को कई दिशा निर्देश जारी किए।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी नवीन चंद्र झा के साथ रोहतास एसपी विनीत कुमार, डेहरी एसडीपीओ विनीता कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

ईंट-भट्ठा मजदूरों के लिए काम करने वाली संस्था को डीएम ने किया सम्मानित

रोहतास : जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के सासाराम एवं तिलौथू प्रखंड अंतर्गत 12 ईंट भट्ठों पर कार्य कर रहे मजदूरों एवं उनके बच्चों के बीच बुनियादी शिक्षा प्रदान करने वाली नींव की ईंट फाउंडेशन को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सम्मानित किया है। 

जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में बुधवार को नींव की ईट फाउन्डेशन के स्वाभिमान फैलो जय प्रकाश कुमार, मिथुन कुमार, विध्यांचल कुमारी एवं शिवमुनि कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया तथा भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए कई सुझाव भी दिए गए। 

गौरतलब हो कि अक्षर लर्निंग सेंटर ईंंट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों के बीच बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराती है। 

प्रथम चरण में 1380 मजदूर तथा उनके 411 बच्चे इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुए हैं तथा संस्था द्वारा द्वितीय चरण में 100 अतिरिक्त ईंट भट्ठों में काम करने वाले मजदूरो को भी जोड़ने की योजना है। 

बता दें कि नींव की ईंट फाउंडेशन द्वारा ईंट भट्ठों में काम करने वाले लागो का एक सर्वे कराया गया था। जिसमें यह बात उभर कर सामने आई कि कामगारों के बच्चे बुनियादी शिक्षा से भी वंचित हैं। मजदूर 7-8 माह भट्ठों में काम करने हेतु परिवार सहित अपने मूल स्थान से पलायन कर जाते है तथा बरसात के मौसम आते ही अपने घर लौट जाते हैं। जिसके कारण उनके बच्चे बुनियादी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं तथा श्रमिक लोग केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से भी वंचित रह जाते है। 

इसके साथ हीं जिला प्रशासन के सहयोग से नींव की ईंट फाउंडेशन द्वारा समत्व कैम्प भी लगवाए गए। जहां वंचित लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाते हुए कामगारों को श्रमकार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं बैंक खाते भी खुलवाए गए। 

कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, अपर समाहर्त्ता चंद्र शेखर प्रसाद, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

काले हिरण के शिकार मामले में चेनारी थानाध्यक्ष सहित सात लोगों पर प्राथमिकी

रोहतास : बीते तीन दिनों पूर्व रोहतास वन क्षेत्र में हुए काले हिरण के शिकार मामले में रोहतास वन विभाग ने चेनारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मामले में जानकारी देते हुए जिला वन पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि बीते 15 सितम्बर को कुछ लोगो द्वारा एक काले हिरण का शिकार किया गया था। जिसमें चेनारी थानाध्यक्ष की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है।

उन्होंने कहा कि वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम के तहत चेनारी थानाध्यक्ष समेत 7 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें से दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार तलाश जारी है। इस मामले में चेनारी थाना परिसर से एक स्कॉर्पियो को भी जप्त किया गया है जिसमें वन्य जीव के अवशेष छुपा कर रखे गए थे। मामले की विस्तृत जांच चल रही है तथा वन्य जीव हत्या मामले में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गौरतलब हो कि बीते दिनों वन्य जीव तस्करों द्वारा रोहतास वन क्षेत्र में एक काले हिरण का शिकार किया गया था तथा चेनारी थाने की मदद से इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन वन विभाग को जैसे हीं इसकी सूचना मिली उसने वन विभाग की एक टीम को भेज कर काले हिरण के मांस के साथ चेनारी थाना परिसर में खड़े एक स्कॉर्पियो को जप्त कर लिया। इसके बाद वन विभाग द्वारा चेनारी थाने की पुलिस से भी काफी पूछताछ की गई। जिसके फलस्वरुप वन विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए इस अपराध में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार भी कर लिया।

हालांकि इस पूरे प्रकरण में चेनारी थाने की संलिप्तता सामने आने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जिससे रोहतास पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बिहार सरकार के उदासीन रवैए के कारण आयुष्मान कार्ड का लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

बिहार में आयुष्मान कार्ड धारकों की संख्या 15% से भी कम, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

रोहतास। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य योगेंद्र पासवान ने मंगलवार को शहर के काली स्थान स्थित जिला अतिथि गृह में एक प्रेस वार्ता के दौरान बिहार सरकार पर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर उतारने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चला रही है। जिससे देश के हर वर्ग के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा सके तथा इसको लेकर सेवा पखवाड़ा के दौरान युद्ध स्तर पर प्रयास भी किए जा रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के हित में काम करने में विश्वास रखते हैं तथा गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन बिहार सरकार के उदासीन रवैए के कारण बिहार के लोग योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं। आयुष्मान कार्ड के संदर्भ में उन्होंने कहा कि बिहार में अब तक 15 प्रतिशत से भी कम लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। इसलिए अब भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य करेंगे। वहीं गरीबों का पूर्ण रूप से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रधानमंत्री ने एक सरल ऐप भी लॉन्च किया है। जिसके माध्यम से लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने पूरे देश में 60 करोड़ लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। लेकिन 2018 से अब तक सिर्फ 24 करोड़ लोगों का हीं आयुष्मान कार्ड बनाया गया है तथा इसके तहत 5 करोड़ लोगों ने इसका लाभ भी ले लिया है। अब भारतीय जनता पार्टी लोगों को जागरुक करते हुए शिविरों के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनाएगी। जिससे लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।

वहीं प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद एमएलसी निवेदिता सिंह ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा की प्रधानमंत्री का महिला के हित में यह बड़ा कदम है। जबकि नीतीश कुमार पर टिप्पणी करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य त्रिविक्रम सिंह ने कहा कि 3 महीने में इंडिया गठबंधन टूट जाएगा। भाजपा के दरवाजे नीतीश कुमार के लिए अब बंद हो चुके हैं। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी, भाजपा नेता मंगलानंद पाठक, विजय सिंह, पंकज सिंह, अभिषेक तिवारी सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।

चेनारी थाना परिसर से वन विभाग ने काले हिरण का मांस किया जप्त, दो वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार

रोहतास : जिले के चेनारी थाना परिसर से रविवार को रोहतास वन विभाग की टीम ने एक स्कॉर्पियो में रखें काले हिरण के मांस को जप्त किया है। इस मामले में वन विभाग द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। 

इस संदर्भ में जिला वन पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि चेनारी वन क्षेत्र से बीते 15 सितम्बर को कुछ लोगो द्वारा एक काले हिरण का शिकार किया गया था तथा गुप्त सूचना मिली कि काले हिरण के मांस को चेनारी थाना परिसर में खड़े एक स्कॉर्पियो में रखा गया है। 

उन्होंने बताया कि वनपाल के नेतृत्व में तत्काल वन विभाग की एक टीम को चेनारी थाना परिसर में भेजा गया। जहां से वन विभाग ने स्कॉर्पियो के अंदर रखे काले हिरण के सिंघ एवं मांस को जप्त कर लिया। 

डीएफओ ने कहा कि वन्यप्राणी के शिकार की पुष्टि के उपरांत जांच में मुख्य आरोपी एवं उसके अन्य सहयोगियों की पहचान कर ली गई है। वन्यजीव शिकार मामले में आरोपी चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत लांझी एवं पेवंदी गांव के रहने वाले है।जिसमें से 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार तलाश जारी है। 

इसके साथ हीं डीएफओ ने कहा कि इस पूरे मामले में चेनारी थाना अध्यक्ष एवं अन्य के स्तर से बरती गई लापरवाही की भी विस्तृत जांच चल रही है तथा जांच के उपरांत संबंधित लोगों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

वाहन जांच के दौरान पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम में रविवार की रात स्थानीय नगर थाने की टीम द्वारा चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने हथियार और जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि शहर के तकिया मुहल्ले में सासाराम चौसा मुख्य पथ पर सासाराम नगर थाने की टीम द्वारा रविवार की रात वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस ने बड़ी तत्परता से पकड़ लिया और जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल के साथ एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया।

इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर रोहतास एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे रात्रि वाहन जांच अभियान के दौरान हथियार और जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तकिया मोहल्ला निवासी रविंद्र सिंह के 40 वर्षीय पुत्र शंभू कुमार सिंह के रूप में हुई है। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर मीडिया कार्यशाला आयोजित, 20 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चलेगा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम

रोहतास। सदर अस्पताल स्थित पारामेडिकल कॉलेज में सोमवार को फाइलेरिया नियंत्रण के लिए संचालित किये जाने वाले सर्व जन दवा सेवन कार्यक्रम को लेकर मीडिया कार्यशाला आयोजित की गयी।

कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह फ़ाइलेरिया प्रभारी डा अशोक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि फाइलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले में 20 सितंबर से 6 अक्टूबर तक सर्व जन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके लिए जिले में 33 लाख, 86 हजार लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि 2 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को फाइलेरिया की तीन प्रकार की दवा खिलाई जाएगी। 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों को यह दवा नहीं खिलाई जाएगी। अभियान को सफल बनाने हेतु आशा एवं आँगनबाड़ी घर-घर जाकर लक्षित समुदाय को फाइलेरिया की दवा खिलाएंगी तथा आशा एवं आंगनबाड़ी यह सुनश्चित करेंगी कि उनके सामने ही लोग दवा का सेवन करें।

पिरामल स्वास्थ्य के डीपीओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर रोग है जिससे दवा के सेवन से हीं बचा जा सकता है। कभी-कभी फाइलेरिया के परजीवी शरीर में होने के बाद भी इसके लक्षण सामने आने में वर्षों लग जाते हैं। इसलिए फाइलेरिया की दवा का सेवन सभी लोगों के लिए लाभप्रद है।

वहीं पीसीआई इंडिया के डीएमसी विशाल कुमार चौहान ने बताया कि इस अभियान में डीईसी एवं अल्बेंडाजोल की गोलियाँ लोगों की दी जाएगी। 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की एक गोली एवं अल्बेंडाजोल की एक गोली, 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो गोली एवं अल्बेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष से अधिक लोगों को डीईसी की तीन गोली एवं अल्बेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी। अल्बेंडाजोल का सेवन चबाकर किया जाना है।

साथ ही आईवरमेक्टिन की दवा 5 वर्ष के ऊपर के लोगों को हाइट के अनुसार खिलाई जायेगी। मौके पर भीडीसीओ जय प्रकाश गौतम, पिरामल स्वास्थ्य के एसडीसी सरोज कुमार दुबे, पीसीआई के एसएमसी प्रवीण कुमार सहित फाइलेरिया विभाग के कर्मी मौजूद रहें।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत, दूसरा झुलसा


रोहतास : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर गांव के बधार में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य किसान बुरी तरह झुलस गया है। जिसका सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है। 

मृतक किसान की पहचान कंचनपुर के भगवान राम के रूप में हुई है। वहीं इलाजरत किसान सुरेश बिहारी बताए जाते हैं। घटना के बाद पारिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

घटना के संदर्भ में कंचनपुर के पूर्व वार्ड पार्षद ने बताया कि भगवान राम तथा सुरेश बिहारी अपने खेत में कार्य कर रहे थे। तभी तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने से घटनास्थल पर हीं किसान भगवान राम की मौत हो गई तथा सुरेश बिहारी को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल सासाराम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। 

हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सासाराम मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है तथा अगली कार्रवाई जारी रखी है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की हुई शुरुआत, आरपीएफ ने स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक

रोहतास: रेलवे सुरक्षा बल के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को सासाराम आरपीएफ पोस्ट की टीम ने स्टेशन परिसर से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की है। 

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ ने रेलवे परिसर में गंदगी की रोकथाम हेतु बैनर, पोस्टर एवं लाउड हेलर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया तथा लोगों को बताया गया कि कचड़े को रेलवे परिसर एवं ट्रैक पर इधर-उधर न फेकें। 

इससे रेल परिचालन में बाधा आती है तथा दुर्घटना भी हो सकती है। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने एवं किसी प्रकार के कूड़ा-करकट को उचित जगह पर निष्पादित करने हेतु आग्रह किया गया तथा आरपीएफ ने बताया कि यदि कोइ व्यक्ति रेल परिसर में इधर-उधर कचड़ा फेकते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

 इसके साथ हीं आरपीएफ ने स्टेशन पर यात्रियों के बीच सुरक्षित यात्रा करने, यात्रा के दौरान सहायता एवं गाड़ियों व स्टेशन परिसर में कोई लावारिस बस्तु, सामान या कोई आपराधिक गतिविधि दिखने पर रेलवे हेल्पलाइन नं०-139 का उपयोग कर रेलवे को सूचित करने सहित बिना उचित और पर्याप्त कारण के गाड़ियों में चेन पुलिंग ना करने, नशाखुरानी से बचाव, मानव व बाल तस्करी आदि के संबंध में भी जागरूक किया। बता दें कि रेलवे द्वारा 16 सितंबर से आगामी 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 

जिसके तहत लगातार लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। मौके पर स्टेशन मैनेजर कौशल किशोर पांडेय, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक वरुण मल्होत्रा सहित अन्य रेल कर्मचारीगण एवं रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।

बाइक छोड़ फरार हुए शराब कारोबारी, 30 लीटर शराब जप्त

रोहतास: सासाराम नगर थाना क्षेत्र के दलेलगंज मोहल्ले से पुलिस ने शनिवार को 30 लीटर शराब के साथ एक बाइक को जप्त किया है। 

हालांकि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम को चकमा देकर शराब कारोबारी भागने में सफल रहे। लेकिन पुलिस ने इस दौरान घटनास्थल से 30 लीटर शराब एवं एक बाइक को जप्त कर लिया। इस संदर्भ में नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दलेलगंज मुहल्ले से दो शराब कारोबारी बाइक पर शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते हीं तत्काल उक्त स्थल पर पुलिस टीम को भेजा गया। 

जहां पुलिस को देखते हीं शराब कारोबारी बाइक और शराब छोड़कर भाग खड़े हुए। इस दौरान घटनास्थल से पुलिस ने 30 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है तथा एक बाइक को भी जब्त किया गया है। जबकि पुलिस की अगली कार्रवाई जारी है।