*अति कुपोषित बच्चे का जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जाना हाल*
मिजार्पुर। 2025 तक टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षय विभाग टीम द्वारा जनपद में समय-समय पर विद्यालयों, गांव, कस्बे, क्रेसर प्लांट, खदानों, ईट भट्ठों, मलीन बस्तियों, जेल, आदि स्थानों पर लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करने के साथ साथ उपचार पर चल रहे गरीब मरीजों को विभिन्न सामाजिक श्रोतों से गोद दिलाते हुए उन्हें खाद्य सामग्री आदि भी भेंट कराने का प्रयास जारी रखा गया है।
उक्त सहयोगी क्रम में ही 19 सितम्बर को एक कुपोषित छोटे बच्चे को रोग से प्रभावित होने और एनआरसी सेंटर में भर्ती होने कि जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वर्मा से मिली सूचना के आधार पर क्षय विभाग के सक्रिय डिस्ट्रिक्ट कोआॅर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा अपने विभागीय सहयोगियों के साथ तत्काल सेन्टर पर पहुंच कर बच्चे का हाल खबर लिया गया। जहां पता चला कि बच्चे के साथ-साथ परिवार में कुछ अन्य सदस्यों को भी इस रोग की संभावना है।
उपरोक्त स्थिति में सतीश यादव द्वारा तत्काल बच्चे को रोग संबंधी दवा आदि उपलब्ध कराने का कार्य किया गया। वही वाणी वर्मा द्वारा उक्त बच्चे को नि: क्षय मित्र के रूप में सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
सतीश यादव द्वारा परिवार के अन्य सदस्यों को सरकारी स्तर पर उपलब्ध नि: शुल्क जांच अविलंब करा लेने का सुझाव दिया गया, तथा कहा गया कि जांचोंपरांत यदि घर के और लोग मिलते हैं तो उन्हें भी दवा तथा नि:क्षय मित्र अन्तर्गत लाभ उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।उक्त अवसर पर क्षय विभाग कि डीपीसी संध्या गुप्ता, एसटीएलएस अखिलेश पांडे के अलावा सेंटर के डाक्टर रनधीर मौजूद रहे।
Sep 20 2023, 08:58