Sitapur

Sep 19 2023, 18:46

*धान खरीद के लिए लगा निशुल्क पंजीकरण शिविर*

अयाज अहमद

सीतापुर। आगामी एक अक्टूबर से शुरू होने वाली धान खरीद हेतु कृषको द्वारा कराये जाने वाले पंजीकरण हेतु जिला खाद्य एवं विपणन विभाग ने शहर के नवीन गल्ला मंडी स्थित कार्यालय पर एक निशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया। जिसके माध्यम से मंडी में आने वाले&ल्लु२स्र; कृषको को क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मनोज कुमार ने अवगत कराया कि इस बार धान खरीद के अतिरिक्त ज्वार, बाजरा एवं मक्का का भी क्रय केंद्र खोला जा रहा है।

जिसमे कृषको को उक्त फसल के लिए भी पंजीकरण कराने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा किसानों को यह भी बताया कि शान द्वारा स्थापित क्रय केंद्रों पर अपनी फसल की उपज का अच्छा मूल्य प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने बताया की यह कैंप प्रत्येक कार्य दिवस को लगेगा, जहां कोई भी किसान अपने दस्तावेज लाकर निशुल्क पंजीकरण करा सकता है। कैम्प मे कंप्यूटर आॅपरेटर अनूप कुमार व कृषक लाला, मुकेश, सीताराम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Sitapur

Sep 19 2023, 18:46

*एडीजीपी ने रिजर्व पुलिस लाइन्स व कार्यालय का किया निरीक्षण*

अयाज अहमद

सीतापुर। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, लखनऊ पीयूष मोर्डिया ने पुलिस कार्यालय व रिजर्व पुलिस लाइन्स का निरीक्षण किया। पुलिस कार्यालय में सलामी के बाद जनसुनवाई की गयी। जिसमें अधिकारियों को मौके पर जाकर प्रार्थना पत्रों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर पुलिस कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओ का निरीक्षण किया गया। पुलिस कार्यालय निरीक्षण के उपरांत रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित आरटीसी ट्रेनिंग सेंटर में तत्समय संचालित कक्षाओ में पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओ से विभिन्न विषयो पर वार्ता की गयी। रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में सभी राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवम् शाखा प्रभारी के साथ गोष्ठी करते हुए निर्माण कार्यो, अपराध एवम् कानून व्यवस्था संबंधी अपराधो सहित चलाये जा रहे अभियान आदि की समीक्षा की गयी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मौजूद रहे।

Sitapur

Sep 19 2023, 18:45

*पेड़ काटने से मना करने पर दबंगों ने किसान को पीटा*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) खेत में लगी मिर्चा की फसल को नुकशान पहुंचाने से मना करने पर दबंगों ने किसान को मारा पीटा किसान द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

तम्बौर थाना क्षेत्र के रिहार गांव निवासी कमल किशोर का खेत सकरन थाना क्षेत्र के लोंहजरा गांव में है जिसमें कमल किशोर ने मिर्चा की फसल बोई हुयी थी सोमवार को लोंहजरा गांव निवासी प्रमोद,शुभम,रामसहांय,अनूप आदि खेत में लगी मिर्चे की फसल व पेंडों को काट रहे थे ।

खेत पहुंचे कमल किशोर ने जब फसल को नुकशान पहुंचाने से मना किया तो उक्त लोगों ने लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर दी कमलकिशोर द्वार दी गयी तहरीर पर पुलिस ने चारों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायल कमल किशोर को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है ।

Sitapur

Sep 19 2023, 18:42

*घर में घुसकर गर्भवती महिला को पीटा केस दर्ज*

शिवकुमार जायसवाल

तीसकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र अन्तर्गत दबंगों ने घर में घुसकर गर्भभवी महिला की पिटाई कर दी महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

सकरन थाना क्षेत्र के बेल्हौरा गांव निवासी अंजू देवी पत्नी श्यामू सोमवार की साम करीब पांच बजे अपने घर पर थी तभी लाठी डंडों से लैस होकर घर के भीतर घुसे गांव के ही हरेश उसकी पत्नी व पुत्र अमित ने अंजू देवी की लाठी डंडों से पिटाई कर दी अंजू देवी आठ माह से गर्भवती थी पेट में चोट लगने की वजह से वह बेहोस होकर गिर गयी।

तब हमलावर मौके से भाग गये परिजन उसे लेकर सीएचसी सांडा गये जहां हालत गम्भीर देखते हुये डाक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया महिला के पति श्यामू की तहरीर पर पुलिस ने तीनों लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Sitapur

Sep 19 2023, 18:41

*स्कूल में गोवंश बंद करने पर दौ सौ ग्रामीणों पर केस दर्ज*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) विद्यालय में मवेशी बंद किये जाने के मामले में चार नामजद दो सौ अज्ञात लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज े

सकरन थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोहारी का ताला तोडकर सोमवार को ग्रामीणों ने विद्यालय में करीब 150 गोवंशों को बंद कर दिया था।

सुबह जब अध्यापक व बच्चे स्कूल आये जहां जानवर बंद होने की वजह से शिक्षण कार्य नही हो सका स्कूल के अध्यापक अशोक चतुवेर्दी ने मोहारी गांव निवासी पवन,रामेन्द्र,आशीष,कमलेश तथा दो सौ अज्ञात लोगों के बिरूद्ध सकरन थाने पर तहरीर दी थी अध्यापक की तहरीर पर पुलिस ने ग्रामीणों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Sitapur

Sep 19 2023, 18:40

*भगवान की कथा कराती है भवसागर से पार : तुषार कृष्ण*

विवेक कुमार दीक्षित

नैमिषारण्य(सीतापुर)। कलियुग में मानव सांसारिक बंधनों में फंसा है, इससे छूटने का एकमात्र उपाय भगवान श्रीकृष्ण की कथा है, इसलिए प्रत्येक क्षण भगवान के गुणों और चरित्रों का गान करना चाहिए, यह बातें नैमिष के कथाव्यास तुषार कृष्ण शास्त्री ने कही । 

नैमिष तीर्थ स्थित श्री ललिता भवन में मुख्य संकल्पी रोहित शास्त्री द्वारा आयोजित कथा के चतुर्थ दिवस भगवान के जन्म की कथा कही गई । श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह से कृष्ण जन्म मनाया । श्रीकृष्ण पृथ्वी का भार हरण करने के लिए देवताओं और पृथ्वी की प्रार्थना पर जन्म लेते हैं । भगवान के जन्म पर प्रकृति ने उनका स्वागत किया ।

कंस के भय से कृष्ण के पिता वासुदेव उन्हें गोकुल ले गए जहां नंद जी के घर में उन्हें छोड़ आए । इससे पूर्व कथा व्यास ने भगवान नृसिंह अवतार, समुद्र मंथन, वामन अवतार, रामावतार आदि चरित्रों की कथा कही । रामावतार की महिमा कहते हुए उन्होंने कहा कि राम भारतीय संस्कृति के प्राण हैं, राम के बिना सनातन धर्म के मूल्यों का कोई अस्तित्व नहीं है । इस अवसर पर रंजीत शुक्ल, संजीत शुक्ल आदि भक्त मौजूद रहे ।

Sitapur

Sep 19 2023, 18:38

*चौसठ दिव्यांगों को वितरित किया गया मुख्यमंत्री दिव्यांग आवास योजना के तहत स्वीकृत पत्र*

केडी सिंह

पिसावां (सीतापुर) ब्लाक सभागार कक्ष में मंगलवार को मुख्यमंत्री दिव्यांग आवास योजना के तहत दिव्यांगों को स्वीकृत पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम को लेकर ब्लाक प्रमुख व बीडीओ की उपस्थित में उपमुख्यमंत्री का सजीव प्रसारण दिखाया गया।

मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में ब्लाक प्रमुख मिथलेश यादव व बीडीओ प्रीती तिवारी के द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांग आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2023-2024 में चयनित 64 लाभार्थियों को आवास का स्वीकृत प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान सभागार कक्ष में उपमुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांग आवास का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के शुभारंभ का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।

बीडीओ प्रीती तिवारी ने बताया कि दिव्यांग लोगों के लिए शासन ने पक्का मकान बनाए जाने हेतु मुख्यमंत्री दिव्यांग आवास योजना के तहत पहली किश्त चालीस हजार रुपए की धनराशि आॅनलाइन अवमुक्त कर दी है।

इसी क्रम में लाभार्थियों को द्वितीय किश्त सत्तर हजार व तृतीय किश्त के रूप में दस हजार रुपए देकर लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। इस मौके पर सचिव वीरेंद्र गुप्ता, अवनीश शुक्ल, आनन्द यादव, शैलेन्द्र सिंह, अनूप कुमार, संजय वर्मा, राकेश मौर्या, सहित कपिल , अनुराग मिश्र आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sitapur

Sep 19 2023, 17:25

*अज्ञात बाइक सवार ने नवयुवक को मारी टक्कर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार ने नवयुवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश पुत्र मुलहे निवासी ग्राम देवरिया मजरा कसरैला ने कोतवाली तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनका लड़का राहुल 16 वर्ष घर से खेत में शौच के लिए जा रहा था तभी कसरैला मार्ग पर उसे एक अज्ञात बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कोतवाली प्रभारी बीरेन्द सिंह तोमर ने बताया कि राजेश की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध धारा 27 9, 337, 338 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Sep 19 2023, 17:23

*संकुल शिक्षक कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। जूनियर हाईस्कूल नवागांव नेवादा में संकुल शिक्षक कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।

जिसमें न्याय पंचायत जीतामऊ के समस्त विधालय के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया बैठक में निपुण भारत मिशन को सफल बनाने, निपुण आकलन परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने, शिक्षक डायरी का साप्ताहिक अंकन, सक्रिय पुस्तकालय तथा नवसाक्षर भारत मिशन आदि विषयों पर चर्चा की गई।

संकुल शिक्षक अनवर अली ने कार्यशाला में मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी इक्कीस सितम्बर को होने वाली निपुण आकलन परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाना आवश्यक है इस केलिए अभिभावकों से सम्पर्क पर विशेष ध्यान दिया जाए। संकुल शिक्षक राजेश कुमार वर्मा ने शिक्षक डायरी के महत्व पर प्रकाश डाला।

शिक्षक जुबेर वारिस ने शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रभावी ढंग से प्रयोग के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक रामचन्द्र वर्मा तथा मो आमिर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, कमलेश कुमार वर्मा, ममता देवी, रामावती, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।

Sitapur

Sep 19 2023, 17:15

*टीकाकरण से वंचित बच्चों को नियमित टीकाकरण में करें शामिल : डा:कमलेश चन्द्रा*

केडी सिंह

पिसावां (सीतापुर)। मिशन इन्द्रधनुष के दो चरणों के पूरा होने के बाद टीकाकरण की प्रगति को लेकर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की

मंगलवार को कस्बे में स्थित सीएचसी केंद्र पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.कमलेश चंद्रा ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

इस दौरान उन्होनें अगस्त व सितम्बर माह में सम्पन्न हो चुके मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की।इस दौरान उन्होनें कहा कि कार्यक्रम के दौरान जो भी बच्चे बीमारी या रिश्तेदारी आदि स्थानों पर जाने के कारण टीकाकरण से वंचित रह गए हैं।उन सभी को नियमित टीकाकरण में निश्चित तौर पर शामिल करने का प्रयास करें।साथ ही उन्होनें कहा कि आगामी मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तृतीय चरण में सभी एएनएम हर संभव सम्पूर्ण ड्यू बच्चों का टीकाकरण करना सुनिश्चित करें।

अधीक्षक संजय श्रीवास्तव ने कहा सभी एएनएम समय से टीकाकरण सत्र पर उपस्थित होकर सत्र लॉगिन करे।सत्र समाप्त होने के बाद उसी दिन ही ऑनलाइन रिपोर्ट तत्काल भेज दिया करें।

इस मौके पर एचईओ आनन्द यादव,बीपीएम तरुण त्रिवेदी,बीसीपीएम दुर्गेश सिंह,अरुण शुक्ला,अनिल मिश्रा,एचवी अनीता व समस्त एएनएम उपस्थित रहीं।