*दरवान गांव में फैली डायरिया की चपेट में आये तीस लोग*
राजगढ़,मीरजापुर/ क्षेत्र के दरवान गांव में लगभग एक सप्ताह से डायरिया फैलने से बस्ती के तीस लोग उसकी चपेट में आ चुके हैं। विभिन्न अखबार में दो दिनों से लगातार प्रकाशित हुई।
डायरिया की खबर का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुचकर डायरिया पीड़ितों का इलाज किया तथा डायरिया से बचाव के लिए बस्ती वालो को आवश्यक निर्देश दिया। दरवान गांव की यादव बस्ती में दूषित पानी पीने से बस्ती के तीस लोग डायरिया का शिकार हो चुके हैं।
जिससे मंगलवार की सुबह डायरिया से पीड़ित सुषमा 22 वर्ष को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया है।जबकि शनिवार व रविवार की रात एक दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया था। हालत में सुधार होने पर सभी को घर भेज दिया गया था। सोमवार तथा मंगलवार के अंक में दो दिनों से लगातार डायरिया से पीड़ित लोगो की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा है।
जिसका संज्ञान लेते हुए सीएचसी राजगढ़ अधीक्षक डॉक्टर पवन कश्यप ने मंगलवार को डॉ शशिकांत जैसल के नेतृत्व में महिला चिकित्सक डॉक्टर रेवती यादव, फार्मासिस्ट पंकज शुक्ला,अजय कुशवाहा, सीपीएम राहुल सिंह की टीम दरवान गांव में भेज कर डायरिया से पीड़ित मरीजों का जांच कराया तथा टीम द्वारा ओ आर का पाउडर,पानी मे मिलाकर पीने के लिए क्लोरीन की गोली सहित आवश्यक दवाइयां बस्ती के लोगों में वितरित की गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बस्ती में निरीक्षण किया।
बस्ती के लोगों को पानी उबालकर पीने के लिए तथा बस्ती में साफ सफाई रखने के लिए निर्देशित किया। बस्ती के लोगों को बताया कि डायरिया से पीड़ित लोगों का किसी झोलाछाप डॉक्टर से इलाज न कराये। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराये तथा उनका गंभीरता से इलाज कराये।इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही न बरते।
इस संबंध में डॉक्टर पवन कश्यप ने बताया कि दरवान गांव में फैली डायरिया अब सुधार में है। डायरिया के नये मरिज अब नहीं मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में डायरिया से पीड़ित लोगों पर नजर बनाए हुए हैं तथा उनका इलाज किया जा रहा है।
Sep 19 2023, 18:11