*मिर्ज़ापुर : खंभे में प्रवाहित हो रहे बिजली के करंट की चपेट में आने से चार गोवंशों की मौत: किशोरी घायल*
मिर्ज़ापुर। जिले के बेलन बरौंधा चौकी क्षेत्र के मटिखना गांव में मंगलवार की सुबह एक सिमेन्ट गिट्टी से निर्मित पोल में निकले लोहे के तार से बिजली के स्पर्श में आने पर प्रवाहित हो रहे ग्यारह हजार बोल्ट के करंट की चपेट में आने से चार गोवंशों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही आश्चर्यजनक रूप से खंभे से पचास मीटर की दूरी पर स्थित हैंडपंप में उतरे करंट के झटके से एक पंद्रह वर्षीय किशोरी भी घायल हो गई। घायल किशोरी को इलाज के लिए बरौंधा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहां उसकी हालत सामान्य है। ग्रामीणों के मुताबिक मटिखना गांव में सोमवार को सुबह एक बिजली के खंभे के तार पर बैठा एक कौआ अचानक जलने लगा। उसी दौरान सार्टसर्किट के कारण खंभे में करंट प्रवाहित होने लगा। जिसकी चपेट में आने से खंभे के अगल-बगल खूंटे में बंधे श्याम बहादुर पुत्र किन्नू के चार गोवंशों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उधर उसी दौरान हैंडपंप मेंं भी बिजली का करंट प्रवाहित होने से उसकी चपेट में आने से रामकुमार की पंद्रह वर्षीय पुत्री प्राची को भी करंट का झटका लग गया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी। सूचना मिलते ही बरौंधा पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल तथा पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किये पर बिजली विभाग के कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर न पहुंचने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखा।
Sep 19 2023, 17:36