*15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक कचरा मुक्त भारत से संबंधित जिला स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*
15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक कचरा मुक्त भारत से संबंधित जिला स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत कचरा मुक्त भारत अभियान से संबंधित ज़िला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक जिले में गांव, पंचायत, शहर, निकाय स्तर पर चलाया जाएगा। अभियान की सफलता हेतु समन्यवय बनानी है। वही मुख्य बिंदुओं पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया।बताया गया कि स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान का विषय कचरा मुक्त भारत है जिसका फॉक्स साफ सफाई और सफाई मित्र के कल्याण पर आधारित है पिछले वर्षों की तरह स्वच्छता गतिविधियों की भावना स्वैच्छिकता श्रमदान है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान का लक्ष्य जिले के दोनों क्षेत्र यथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, गंगा तट, पर्यटन स्थल, बर्ड सेंचुरी, ऐतिहासिक स्मारक, विरासत स्थल, नदी का किनारा, घाट, नालियां इत्यादि सार्वजनिक स्थलों को व्यापक स्तर पर स्वच्छ करना है। अपशिष्ट प्रबंधन,एकल प्लास्टिक के न उपयोग के लिए भी प्रेरित करना।
बैठक के दौरान जिला प्रखंड गांव में वैसे जगह जहां पूर्व में कचरा जमा हो वैसे चिन्हित स्थलों के साथ सफाई करना के विषय में चर्चा करते हुए उपायुक्त राम निवास यादव ने संबंधित प्रखंड विकास अधिकारी एवं सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने कार्यालय एवं जहां कचरा संग्रहित किया जाता हो ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर साफ सफाई करना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने पाम्पलेट आदि का वितरण करने पोस्टर,होर्डिंग लगाने वृक्षारोपण अभियान चलाने स्वच्छता प्रतिज्ञा, स्वच्छता दौड़ के आयोजन करने का भी निर्देश दिया। जहां नेहरू युवा केंद्र,एनसीसी एवं एनएसएस को इससे जोड़ने का निर्देश दिया।
कार्यशाला के दौरान गंगा घाट एवं जल निकायों में अपशिष्ट प्रबंधन करते हुए साफ सफाई अभियान चलाने एवं वृक्षारोपण आदि करने का निर्देश दिया गया। वही सार्वजनिक स्थल जैसे है बाजार आदि एवं ग्रामीणों को जागरूक करने आदि पर विचार किया गया।कार्यशाला के अंतर्गत उपायुक्त श्री यादव ने स्वच्छ एवं विकसित देश राज्य जिला गांव वार्ड की परिकल्पना को सच करने हेतु एवं स्वच्छता के प्रति अपना कर्तव्य को समझने हेतु शपथ भी दिलाया।
बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, सिविल सर्जन डॉ0 अरविंद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सविता सिंह, कार्यपालिका अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोविंद कच्छप, जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी गण, स्वच्छ भारत मिशन के कर्मिगण एवं अन्य उपस्थित थे।
Sep 18 2023, 19:29