स्वच्छता ही सेवा अभियान का डीडीसी ने किया शुरुआत, उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित
रोहतास। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। उप विकास आयुक्त सह जिला जल एवं स्वच्छता समिति के उपाध्यक्ष शेखर आनंद ने जिला मुख्यालय सासाराम के शेरशाह मकबरे के समीप आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस अभियान की शुरुआत की तथा स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले जिले के चयनित 6 मुखिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
डीडीसी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ‘‘कचरा मुक्त भारत’’ बनाया जाना है। जिसके अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न घटकों के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम, गॉव-गॉव एवं सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान, स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर, दीवार चित्रण, स्वच्छता-चौपाल इत्यादि गतिविधियों का संचालन किया जायेगा। साथ हीं समुदाय द्वारा अपने गांव को ओडीएफ प्लस मॉडल बनाने के लिए जन भागीदारी, अपशिष्ट प्रबंधन के उपायों को अपनाने के लिए स्वच्छता शुल्क संग्रह के प्रति उत्प्रेरित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों व वार्डों में 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, नगर निगम मेयर काजल कुमारी, डीटीओ रामबाबू, जिला समन्वयक अखिलेश्वर कुमार पाण्डेय, शाहबाज रहीम, रवि कुमार, पूर्व प्रखण्ड प्रमुख मधु उपाध्याय, मुखिया अनिता देवी, रंजीत कुमार, निर्मला कुमारी आदि उपस्थित रहे।
Sep 16 2023, 16:19