*राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन*
![]()
अयोध्या । राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग अयोध्या एस पी भारतीय से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि विकास खण्ड मसौधा तहसील सोहावल की ग्राम पंचायत हूंसेपुर (लीलापुर) पंचायत भवन से नगरिया वाया हूंसेपुर को जोड़ने वाली नवनिर्मित सडक का निमार्ण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है सड़क निर्माण के समय पटरी बनाते समय 20 वर्षों पहले सड़क पर लगे जल निकासी हेतु साइफन को बन्द कर दिया और सड़क के उत्तर तरफ लगभग 35 मीटर नाला जो सियाराम के खेत सट्टा निकाला था ।
वह भी पाट दिया गया जिसके पाटे जाने से लीलापुर गांव सहित दर्जनों गांवों के हजारों बीघा खेत बरसात होने से जलमग्न हो गया जिससे फसलें सूखने लगी।
जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र 2 सितम्बर को तहसील समाधान दिवस सोहावल व 9 सितम्बर को थाना दिवस थाना पूरा कलंदर मे दिया इसके बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर 11 सितंबर को ग्रामीणों द्वारा बंद किए गए पुलिया के पास धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन के दौरान नायब तहसीलदार मसौधा द्वारा पहुंचकर संबंधित विभाग के जेई बात कर तत्काल साइफन डालकर पानी निकासी कराने को कहा गया उसके बाद भी अभी तक विभाग सोता रहा और जल निकासी की कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसको लेकर ज्ञापन दिया गया ।
राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने बताया कि अधिशासी अभियंता से बार्ता सन्तोष जनक हुई है तत्काल जेई को बुलाकर पाईप डाल कर शीघ्र जल निकासी करने का निर्देश दिया है।
इस मौके पर चौधरी रामसिंह पटेल के अलावा देवी प्रसाद रावत, रामजियावन वर्मा, अर्जुन वर्मा, राम कुमार,बिन्देशरी प्रसाद, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे ।




Sep 14 2023, 18:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.4k