*कमिश्नर गौरव दयाल ने जिलाधिकारी नितीश कुमार के साथ राम पथ निर्माण कार्य का लिया जायजा*
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने जिलाधिकारी नितीश कुमार के साथ निमार्णाधीन जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ व राम पथ का निरीक्षण किया। अधिकारीद्वय ने जन्मभूमि पथ में कार्यदायी संस्था यू0पी0 आर0एन0एन0 द्वारा बनायी जा रही कैनेपी का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिया कि कैनेपी का कार्य तीव्र गति से पूर्ण गुणवत्ता से करते हुये कैनेपी निर्माण में जो पथ के पत्थरों को डिसमेंटल किया गया है ।
उन लिए नये पत्थरों की व्यवस्था उसी पैटर्न के अनुसार लगाने की पूर्व से ही कर ली जाय। अगले चरण में निमार्णाधीन भक्ति पथ का निरीक्षण किया गया तथा कार्यदायी संस्था को तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिये। इसके अलावा आसपास के अन्य क्षेत्रों में श्रद्वालुओं की सुविधाओं के लिए चयनित स्थलों व अन्य निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Sep 14 2023, 18:31