*16 सितम्बर को होगा अंजुमन गुनच ए मजलूमिया फैजाबाद की बयादे असगर ए मासूम आल इंडिया तरही शब्बेदारी का आयोजन*
अयोध्या।आज अंजुमन गुंचाए मजलूमिया की बैठक में बाहर जिले से आने वाली अंजुमनों का एलान किया गया , पूर्व अध्यक्ष हामिद जाफर मीसम ने बताया कि अंजुमन गुनच ए मजलूमिया फैजाबाद की आल इंडिया तरही शब्बेदारी का आयोजन 16सितम्बर शनिवार रात 9 बजे से शुरू होगा जो पूरी रात चलेगा।
रात 8:30अंजुमन सोगवारे करबला वसीका अरबी कॉलेज से अलम उठाकर इमामबाड़ा जवाहर अली खा लाएगी।। मजलिस मौलाना वसी हसन खा पढ़ेगे व तकरीर मौलाना नदीम रजा जैदी करेगें, शब्बेदारी का संचालन मौलाना हैदर अली ताबिश करेगें , अंजुमन के अध्यक्ष अहमद जमीर सैफी व सचिव एजाज हैदर के अनुसार बाहर से जो अंजुमन आयेगी उनमें मोहफीजे अजा इलाहाबाद,जाफरिया दोसीपुरा बनारस, मजलूमिया कानपुर,असगरिया कदीम सुल्तानपुर,के साथ अंजुमन मासूमिया राठहवेली,अंजुमन बज्मे अब्बासिया मोती मस्जिद , अंजुमन हुसैनिया वजीरगंज शायर अर्शी फैजाबादी के मिसरे "असगर का जिÞक्र होता है सारे जहान मे" पर अपने तरही कलाम पढ़ेगी।
बाद नमाज ए सुबह जामा मस्जिद से झूला अली असगर का जामा मस्जिद से इमामबाड़ा लाया जायेगा जिसमे शहर व बाहर से आई अंजुमन नौहाखानी करेगी। बैठक में शादाब हुसैन राजन, जफर अब्बास, इजहार हुसैन छोटू, हसन इकबाल, कामिल हसनैन, कासिम मेहदी रूही, कदर खा , अफजल हुसैन, जाफर हुसैन बाबू, वसी हैदर गुड्डू, सिबतैन मेहदी श्यावर, मो हसनैन, अली कदर, मंजर अदीब शैडो, जीशान हैदर, हैदर अली, एहतेशाम हसनैन, फैजान मिर्जा, इत्यादि लोग मौजूद थे।
Sep 14 2023, 18:05