*कृषि विश्विद्यालय कुमारगंज अयोध्या में कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर हुआ आयोजन*
कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव एवं कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान विभाग द्वारा 14 - 9 - 2023 को महाविद्यालय के सभागार में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देश में किया गया ।
इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रोफेसर प्रतिभा सिंह व सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रोफेसर साधना सिंह उपस्थित रही ।
प्रोफेसर साधना सिंह ने अपने संबोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि हिंदी न सिर्फ एक राष्ट्रभाषा है बल्कि भारत की एकता और विविधता का प्रतीक है तथा इसके संरक्षण में ही हमारी संस्कृति का विकास संभव है।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया ।
छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत कार्यक्रमों द्वारा सभी को अवगत कराया की हिंदी न सिर्फ भारत की पहचान है बल्कि यह हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति व संस्कारों की सच्ची संवाहक, संमप्रेषक व परिचायक भी है। छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि हिंदी को अनदेखा करके हम अपनी परंपरा व संस्कृति को विश्व स्तर पर नहीं ले जा सकते क्योंकि हिंदी को हमारी सभ्यता व संस्कृति से अलग नहीं किया जा सकता यह उसी का अभिन्न अंग है ।
कार्यक्रम में डॉक्टर रूमा देवी, (सहायक प्राध्यापक) पशु चिकित्सा व पशुपालन विभाग, डॉक्टर सुप्रिया (सहायक अध्यापक), डॉक्टर पीयूषा (सहायक अध्यापक) कृषि महाविद्यालय, उपस्थिति रही । अंत में कार्यक्रम की आयोजक डॉक्टर बबिता वर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों व छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
Sep 14 2023, 17:43