*अयोध्या नगर निगम ने शुरू की कवायद*
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या को देश का सबसे स्वच्छ नगरी बनाने के लिए नगर निगम ने शुरू की कवायद । आज से शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़ा । नगर निगम ने शुरू किया इंडियन स्वच्छता लीग 2.0, शहर के 7 स्कूलों के 5000 बच्चों ने निकला प्लाग रन, जॉगिंग करते हुए कूड़ा उठाने की प्रक्रिया, गुलाब बाड़ी से चौक तक निकला प्लॉग रन ।
इस अवसर पर नगर आयुक्त विशाल सिंह ने कहा कि रामनगरी अयोध्या को देश का सबसे स्वच्छ नगरी बनाने के लिए आज से स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हुआ है और लोगों से अपील है कि वह जब सुबह घूमने निकले थे उनके मुंह पर मास्क और हाथ में ग्लव्स हो ताकि वे जॉगिंग करते हुए रास्ते में जो भी कूड़े पड़े हो उसको उठाते चलें, ऐसा करने से लोग जागरूक होंगे और शहर स्वच्छ और सुंदर होगा।
जिस तरह से लोग छोटे-छोटे टुकड़ों में गलियों में सड़कों पर कूड़ा फेंकते हैं उसे सड़के और गालियां गंदी होती हैं इससे प्रदूषण फैलता है, इसको हमें नियंत्रित करना चाहिए, लोग डालें प्लाॅग रन की एक्टिविटीज, जब सुबह जॉगिंग करने निकले तो रास्ते में पड़ने वाले छोटे-छोटे कूड़े को उठाते चले, व्यक्तिगत रूप से भी स्वच्छता में कर सकते हैं भागीदारी।
Sep 14 2023, 17:42