*अधिवक्ता भी विश्वविद्यालय के समर्थन में : एडवोकेट सूरज सिंह*

गोण्डा । बार काउंसिल ऑफ उ०प्र० के निर्देश पर हापुड़ के अधिवक्ताओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज किये जाने के विरोध में बार एसोसिएशन–गोंडा के सम्मानित अधिवक्ता साथियों के साथ आंदोलन मे शामिल हुआ।

आंदोलन में अपनी बात रखते हुए हापुड़ मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने,ग्राम न्यायालय एक्ट में संशोधन के साथ-साथ गोण्डा में विश्वविद्यालय बनने हेतु अधिवक्ता साथियों से समर्थन भी माँगा।

अध्यक्ष-गण महराज श्रीवास्तव एवं उपेंद्र मिश्रा के साथ बार एसोसिशन के पदाधिकारियों एवं समस्त अधिवक्ता साथियों ने गोण्डा के भविष्य के लिए विश्वाविद्यालय मामले में अपना समर्थन दिया।

*शब्द लेखन प्रतियोगिता में 48 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग*

गोंडा । स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में हिंदी दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के हिंदी विभाग ने अपने विभागीय दिवंगत आचार्यों - पूर्व प्राचार्य डॉ. छोटेलाल दीक्षित, डॉ. बृजभूषण लाल श्रीवास्तव, डॉ. अनंत रघुनाथ सहस्रबुद्धे - की स्मृति को समर्पित तीन अलग-अलग प्रतियोगिताएँ आयोजित कीं। मानक शब्द लेखन प्रतियोगिता, लघु कथा लेखन प्रतियोगिता और कविता पाठ प्रतियोगिता। लघु कथा लेखन प्रतियोगिता और मानक शब्द लेखन प्रतियोगिता में 48 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कविता पाठ प्रतियोगिता में 39 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

रोशनी दूबे, एम.ए. तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम, प्रिया शुक्ला, बी.ए. प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय और नंदिनी शुक्ला बी.ए. प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सच्ची सिंह और खुशी गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. बी.पी. सिंह ने हिंदी विभाग एवं समस्त विद्यार्थियों को इस अवसर पर बधाई दी। हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने हिंदी की असाधारण प्रगति की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिंदी विश्वभाषा बनने की ओर अग्रसर है। अपने देश में किंचित राजनीति होती रहती है, फिर भी हिंदी लोगों के दिलों पर राज कर रही है और अपनी आंतरिक शक्ति से विजयिनी बनी हुई है।

प्रतियोगिताओं के निर्णायक का दायित्व प्रो. संजय कुमार पांडेय, अध्यक्ष, गणित विभाग, प्रो. अमन चंद्रा, अध्यक्ष इतिहास विभाग और प्रो. मंशाराम वर्मा अध्यक्ष संस्कृत विभाग ने निभाया। सभागार में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को उपहारस्वरूप गोंडा के इतिहास पर अजय सिंह लिखित 'घाघरा पार' पुस्तक प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के प्रो. जयशंकर तिवारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष उमेश शुक्ला, हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रो. पवन कुमार सिंह और डॉक्टर मुक्ता टंडन भी उपस्थित रहे।

*गोण्डा में कजरी तीज के मद्देनजर रूट डायवर्जन*

गोण्डा । कजरी तीज त्यौहार के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित श्री दुःखहरन नाथ मंदिर एवं थाना खरगपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित श्री पृथ्वीनाथ मंदिर पर लगभग 12-15 लाख की संख्या में श्रद्धालु व कॉवरियें जल चढाने हेतु सरयू नदी से जल भरकर जनपद के विभिन्न मार्गो से आते है तथा मार्ग के किनारे ही विश्राम करते है। ऐसी स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीमावर्ती जनपदों से बड़े वाहनों का डायवर्जन किया जाना आवश्यक है। जिसका रूट निम्नवत है।

भारी मालवाहक वाहन/ट्रक आदि के डायवर्जन हेतु

1- डायवर्जन हेतु जनपद बाराबंकी की ओर से जनपद बलरामपुर जाने वाले समस्त भारी माल वाहक वाहन जरवल रोड से कैसरगंज, पयागपुर होते हुए श्रावस्ती, बलरामपुर उतरौला जायेंगे।

2- डायवर्जन हेतु उत्तरौला बलरामपुर से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन बलरामपुर, श्रावस्ती, मुख्यालय बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, जरवल रोड होते हुए बाराबंकी लखनऊ जायेंगे।

3- डायवर्जन हेतु जनपद बहराइच से अयोध्या जाने वाले भारी वाहन श्रावस्ती, बलरामपुर, उतरौला, डुमरियागंज बस्ती होते हुए अयोध्या को जायेंगे।

4- डायवर्जन हेतु अयोध्या से बहराइच, बलरामपुर जाने वाले भारी वाहन अयोध्या, बस्ती. डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, श्रावस्ती होते हुए बहराइच को जायेंगे।

5- डायवर्जन हेतु दिनांक 16.09.23 समय 12.00 बजे से दिनांक 19.09.2023 प्रातः 08.00 बजे तक जनपद गोण्डा में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा। अतिआवश्यक सेवाओं वाले भारी वाहन आवश्यकतानुसार बलरामपुर, उतरौला अथवा प्रवेश करेंगे। नबाबगंज (लोलपुर) से प्रवेश करेंगे।

छोटे / हल्के वाहनों आदि के डायवर्जन हेतु

1- डायवर्जन हेतु जनपद लखनऊ, बाराबंकी से बलरामपुर उतरौला जाने वाले हल्के वाहन जरवल रोड कैसरगंज, पयागपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, उतरौला जायेंगे।

2- डायवर्सन हेतु जनपद लखनऊ, बाराबंकी से गोण्डा आने वाले हल्के वाहन जरवल रोड से भभुआ के रास्ते से दाहिने भौरीगंज होते हुए परसपुर- डेहरास-गोण्डा जायेंगे। जनपद गोण्डा के हल्के वाहनों के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के वाहनों को प्रवेश न दिया जाये। लखनऊ से गोण्डा आने वाले हल्के वाहन लखनऊ, अयोध्या होते हुए लोलपुर से जनपद में प्रवेश कर सकते है।

3- डायवर्जन हेतु सरयू घाट (करनैलगंज) से गोण्डा, बडगांव चौराहा तक, करनैलगंज से आर्यनगर, खरगपुर से आर्यनगर, गोण्डा-बहराइच मार्ग पर हर तरह के वाहनों के लिए पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा।

4- डायवर्जन हेतु गोण्डा से लखनऊ जाने वाले हल्के वाहन नवाबगंज,अयोध्या होते हुए लखनऊ जायेंगे। वैकल्पिक मार्ग के रूप में अम्बेडकर चौराहा,जेल रोड, डेहराम, परसपुर, भौरीगंज, भभुआ होते हुए जरवल रोड बाराबंकी/लखनऊ जा सकते हैं।

5- डायवर्जन हेतु बहराइच-बलरामपुर से अयोध्या जाने वाले हल्के वाहन बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, उतरौला, मनकापुर, कोल्हमपुर होते हुए लोलपुर (नवाबगंज) अयोध्या जायेंगे। इसी प्रकार अयोध्या से बहराइच जाने वाले हल्के वाहन लोलपुर, कोल्हमपुर, मनकापुर, उतरौला, बलरामपुर, श्रावस्ती होते हुए बहराइच जायेंगे।

6- डायवर्जन हेतु बड़गांव चौराहे से किसी तरह के वाहन गुरूनानक चौराहा, अम्बेडकर चौराहा, करनैलगंज की तरफ पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेंगे। बडगांव चौराहा से बलरामपुर, बड़गांव चौराहा से उतरौला, बडगांव चौराहा से अयोध्या, मनकापुर मार्ग हल्के वाहनों के लिए खुले रहेंगे।

*पुलिस अधीक्षक पहुंचे मनकापुर थाना*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने थाना मनकापुर पहुंचकर लंबित विवेचनाओं के संबंध में सर्किल मनकापुर के सभी थानों के विवेचकगण काग किया अर्दली रूम, अधिक समय से लंबित विवेचनाओं की अद्यावधिक स्थिति की जानकारी कर शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु विवेचकों को दिए निर्देश।

*डीएम के निर्देश पर नगर पालिका व नगर पंचायतों में लगे अवैध होल्डिंग हटाई गई*

गोण्डा । बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार नगर पालिका एवं नगर पंचायतो में अवैध तरीके से चौराहों पर सड़कों के किनारे मार्केट में व अन्य सभी स्थानों पर लगी होल्डिंग / बैनर को अभियान चलाकर हटाया गया।

इन स्थानों से हटाई गई होल्डिंग

नगर पालिका गोंडा में गुरु नानक चौराहा से लेकर बड़गांव ओवर ब्रिज, मनकापुर बस स्टैंड तक, नगर पालिका नवाबगंज में कोल्ड स्टोरेज चौराहा कटी तिराहा एवं अन्य स्थान, नगर पंचायत मनकापुर में स्टेशन रोड उतरौला रोड तथा अन्य चौराहा पर।

नगर पंचायत धानेपुर में सभी चौराहों व सभी स्थानों पर लगी अवैध होल्डिंग एवं बैनर को हटाया गया।

*पुलिस अधीक्षक ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश*

गोण्डा ।पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी की। सम्मेलन के दौरान जनपद के समस्त थानों एवं विभिन्न प्रकोष्ठो से आए हुए पुलिस कर्मियों से उनका परिचय प्राप्त कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को थाने के स्टाफ की रहने-खाने की सुविधाओं के दृष्टिगत मेस की साफ-सफाई रखने व आवासीय व्यवस्था सुदृढ बनाने के लिये भी निर्देशित किया तथा अब तक बैंक ऑफ बड़ौदा में खोले गए पुलिस कर्मियों के खातों की संख्या का विवरण देखा गया तथा बचे हए पुलिस कर्मियों को जल्द से जल्द बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात अपराध गोष्ठी की जिसका मुख्य विषय कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण रहा। पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम महत्वपूर्ण अपराधों, प्रगतिशील अपराधों, मासिक निरोधात्मक कार्यवाही, प्रगतिशील निरोधात्मक कार्यवाही, महिला उत्पीडन से सम्बन्धित अपराध, प्रगतिशील महिला उत्पीडन से सम्बन्धित अपराध व एस0सी0एस0टी0 ऐक्ट से सम्बन्धित अपराध की सर्किलवार/थानावार तीन वर्षीय तुलनात्मक विवरण को देखा गया साथ ही डकैती/लूट/हत्या/चैन स्नैचिंग/फिरौती अपहरण/नकबजनी /वाहन चोरी के पेंडिंग मुकदमों में सम्पत्ति की बरामदगी व अभियुक्तो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने, पीआरवी वाहनों की निरन्तर चेकिंग करने, सवेदनशील स्थानों पर पीआरवी वाहनो की सक्रियता बढ़ाए जाने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।

लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगो के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, गैंगेस्टर के प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के तहत अभियुक्तों की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने, अपराधियों के विरूद्ध एच0एस0 खोले जाने की कार्यवाही, गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने, गैंग पंजीकरण की कार्यावाही, टॉप-10 अपराधियों का चिन्हीकरण कर कड़ी कार्यवाही करने तथा समस्त सम्मन व नोटिस का समय से तामिला कराने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया साथ ही आगामी कजरीतीज त्योहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने अपह्ताओं, गुमशुदा प्रकरणों में सर्विलांस की मदद से शीघ्र कार्यवाही कर अपह्ताओं/गुमशुदा की तलाश करने, महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने, मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये थानो पर गठित एण्टीरोमियों टीमों की क्रियाशीलता निरंतर जारी रखने, आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु पैदल गश्त को और अधिक क्रियाशील करने का निर्देश दिया साथ ही महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित महिला फरियादियों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनने व उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए साथ ही जनसुनवाई, महिला बीट व आगामी त्योहार में सतर्कता व अराजक तत्वों पर कार्यवाही व ऑपरेशन क्लीन के तहत मालो का निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा लोवर व सेशन कोर्ट में गम्भीर अपराधों में चिन्हित मुकदमों में साक्षियों की उपस्थिति कराकर अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा प्र0नि0 नवाबगंज मनोज कुमार राय को माह अगस्त में आईजीआरएस पोर्टल पर प्रात शिकायती प्रार्थना पत्र का 100 प्रतिशत निस्तारण कराने हेतु, प्र0नि0 कटराबाजार करुणाकर पांडे को 10 वर्ष पुराने जमीनी विवाद को आपसी सहमति से निस्तारण कराने हेतु, थानाध्यक्ष परसपुर शेषमणि पांडे को थाना क्षेत्र से 02 महिलाओं द्वारा आत्महत्या करने की धमकी के दृष्टिगत अपने व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए महिलाओं को समझबुझाकर समस्या का निदान कराने हेतु, कटराबाजार के आरक्षी विकास शर्मा को गुमशुदा को उसके परिजनों से मिलाने, वजीरगंज की महिला आरक्षी वर्षा सिंह व आरक्षी पूनम सिंह को महिला हेल्प डेस्क पर कार्य करते हुए पति पत्नी के विवाद को आपसी बातचीत से खत्म कराकर एक साथ रहने को राजी करने हेतु, थाना खोड़ारे के आरक्षी पंकज को थाना क्षेत्र में लगी आग को बुझाने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी व सैनिक सम्मेलन में आए हुए अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*सरयू, घाघरा, टेढ़ी, बिसुही एवं मनवर नदी के डूब क्षेत्र चिन्हित कर लगाए जाएंगे पिलर्स*

गोण्डा। सरयू, घाघरा, टेढ़ी, बिसुही एवं मनवर नदी के दोनों ओर डूब क्षेत्र को चिन्हित करते हुए उसके 50 मीटर की दूरी पर पिलर्स स्थापित किए जाएंगे। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नदी के प्रवाह क्षेत्र को संरक्षित कराने तथा इसे अतिक्रमणमुक्त रखने के लिए यह निर्देश जारी किए हैं। डीएम की ओर से मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि नदियों एवं प्राकृतिक जलस्रोतों के संरक्षण के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय,उच्च न्यायालयों तथा मा. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण से समय-समय पर विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किए गए हैं। नदियों के प्रवाह क्षेत्र में कृषिक, औद्योगिक अथवा विनिर्माण आदि सम्बन्धी किसी भी प्रकार की गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

इससे मद्देनजर, जनपद में नदियों के दोनों साइड का डूब क्षेत्र चिन्हित करते हुए उसकी 50 मीटर की दूरी पर पिलर्स स्थापित करा दिए जाने का फैसला लिया गया है। इससे स्थानीय लोगों को यह जानकारी रहे कि चिन्हित क्षेत्र की सीमा में किसी प्रकार के निर्माण अथवा औद्योगिक, व्यापारिक गतिविधियों को अनुमति नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि नदियों के डूब क्षेत्र का निर्धारण राजस्व एवं सिंचाई विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे व अभिलेखों के आधार पर किया जाएगा। सर्वे के साथ ही साथ सिंचाई विभाग के सम्बन्धित प्रखण्डों द्वारा पिलर्स स्थापना का कार्य सम्पादित किया जाएगा।

मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में बनी इस समिति में सभी उप जिलाधिकारी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी औऱ अधिशासी अभियन्ता, सरयू नहर खण्ड-4/नोडल प्रखण्ड को शामिल किया गया है।

*सामूहिक विवाह योजना के लिये शुरू हुये ऑनलाइन आवेदन*

गोण्डा । अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग व सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्री की शादी के लिए प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए अब ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि पहले इस योजना के तहत पहले ऑफलाइन आवेदन लिये जाते थे परंतु सरकार द्वारा अब इसे पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया गया है। अब कोई भी गरीब व्यक्ति अपने पुत्री की शादी के लिए ऑनलाइन पोर्टल www.cmsvy.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकता है।

वह पोर्टल पर लॉगिन कर सभी आवश्यक अभिलेखों को अपलोड करके आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। आवेदक को ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट समस्त संलग्नको के साथ कार्यालय में जमा करना होगा। इस योजना का पात्र होने के लिए परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए।

*शहर से खूबसूरती बिगाड़ रहे अवैध होर्डिंग, बोनर, पोस्टर, हटाने के आदेश जारी*

गोण्डा । गोण्डा शहर की खूबसूरती बिगाड़ रहे अवैध होर्डिंग, बोनर और पोस्टर हटाए जाएंगे।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के सभी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी को विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। वहीं, नगर मजिस्ट्रेट के पर्यवेक्षण में यह कार्यवाही सम्पादित कराई जाएगी।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह देखा गया है कि नगर सीमान्तर्गत रोड साइड एवं प्रमुख बाजारों में विद्युत पोल पर, चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं के अगल-बगल तथा शासकीय भवनों की बाउन्ड्रीवाल पर बड़ी संख्या में होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं।

नगर पालिका परिषद द्वारा होर्डिंग्स लगाने के लिए स्थान चिन्हित हैं और उन्हीं स्थानों पर पोस्टर/बैनर लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए।

विद्युत पोल अथवा शासकीय भवनों पर तथा रोड साइड में लकड़ी आदि का अस्थायी ढांचा स्थापित करते हुए उस पर प्रचार-प्रसार की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इससे ट्रैफिक बाधित होने के साथ-साथ दुर्घटनाएं घटित होने की आशंका रहती है।

उन्होंने साफ किया कि नगरीय निकायों के स्तर पर अभियान संचालित किए जाएं और उन्हें स्थानीय पुलिस का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

*शास्त्री महाविद्यालय को बाल साहित्य में मिला पेटेंट*

गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की शैक्षिक एवं अकादमिक उन्नति में प्रोफ़ेसर शैलेन्द्र नाथ मिश्र, द्वारा प्रस्तुत हिंदी बाल साहित्य: शैक्षिक प्रौद्योगिकी विषय पर भारत सरकार द्वारा पेटेंट प्रदान किए जाने से मील का पत्थर सिद्ध हुआ है।

पेटेंट के संदर्भ में विषय पर प्रकाश डालते हुए प्रोफेसर शैलेन्द्र नाथ मिश्र में बताया कि शैक्षिक आविष्कार शैक्षिक प्रौद्योगिकी से संबंधित है। इसमें विशेष रुप से हिंदी बाल साहित्य पर ध्यान केंद्रित करने वाले बच्चों के लिए इंटरैक्टिव भाषा सीखने की किट में पांच घटक शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस शोध केंद्र वाहनों के फ्यूल मापक/रीडर यंत्र पर भी काम कर रहा है। जिस संबंध में एक जनहित याचिका उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खंडपीठ में दायर की गई है।

शोध-केंद्र की इस विशेष उपलब्धि पर मंगलवार को महाविद्यालय के शिक्षकों की ओर से प्रोफ़ेसर शैलेन्द्र नाथ मिश्र को सम्मानित करने एवं उत्साहवर्धन का विशेष कार्यक्रम शोध केंद्र में आयोजित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने कहा कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से हम अपने अपनी अनुशासन की प्रेरणा लेनी चाहिए। पेटेंट के क्षेत्र में प्रोफ़ेसर शैलेन्द्र नाथ मिश्र ने महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। प्रबंध समिति के सचिव उमेश शाह ने इस उपलब्धि पर प्रो शैलेन्द्र नाथ मिश्र को बधाई देते हुए उन्हें मस्तिष्क नवाचारों का निर्माता की संज्ञा दी।

संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मंशाराम वर्मा ने कहा कि प्रो शैलेन्द्र नाथ मिश्र में नित-नए प्रयोग और आइडियाज में एक पेटेंट देखा है। वे ब्रांडिंग नहीं करते। उनके पास ऐसे सैंकड़ों नवाचार हैं।

प्रोफ़ेसर अमन चन्द्रा ने कहा कि प्रोफ़ेसर शैलेन्द्र नाथ मिश्र से महाविद्यालय में जब मेरी पहली मुलाकात हुई थी तब से आज तक मुझे किसी भी विषय पर नित-नए विचार मिलते रहते हैं। भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ० रंजन शर्मा, प्रोफ़ेसर राम समुझ सिंह शिवशरण शुक्ल प्रोफेसर डॉ० शिशिर त्रिपाठी, जे०बी०पाल, प्रोफ़ेसर अभय श्रीवास्तव सहित अन्य प्राध्यापकों ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में श्रवण कुमार श्रीवास्तव, डॉ० रेखा शर्मा , डॉ० पुष्यमित्र मिश्र , संजय कुमार पाण्डेय, उम्मेत्ताला चिनानागा कोंडाला श्रीनिवासाराव अध्यक्ष अंग्रेजी विभाग, डॉ० मनीष शर्मा, डॉ० विवेक कुमार सिंह, डॉ० पुनीत कुमार, डॉ० संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ० दलीप कुमार सिंह सहित अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर बी०पी० सिंह ने अभ्यागत गण एवं महाविद्यालय परिवार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।