*अयोध्या नगर निगम ने शुरू की कवायद*

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या को देश का सबसे स्वच्छ नगरी बनाने के लिए नगर निगम ने शुरू की कवायद । आज से शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़ा । नगर निगम ने शुरू किया इंडियन स्वच्छता लीग 2.0, शहर के 7 स्कूलों के 5000 बच्चों ने निकला प्लाग रन, जॉगिंग करते हुए कूड़ा उठाने की प्रक्रिया, गुलाब बाड़ी से चौक तक निकला प्लॉग रन ।

इस अवसर पर नगर आयुक्त विशाल सिंह ने कहा कि रामनगरी अयोध्या को देश का सबसे स्वच्छ नगरी बनाने के लिए आज से स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हुआ है और लोगों से अपील है कि वह जब सुबह घूमने निकले थे उनके मुंह पर मास्क और हाथ में ग्लव्स हो ताकि वे जॉगिंग करते हुए रास्ते में जो भी कूड़े पड़े हो उसको उठाते चलें, ऐसा करने से लोग जागरूक होंगे और शहर स्वच्छ और सुंदर होगा।

जिस तरह से लोग छोटे-छोटे टुकड़ों में गलियों में सड़कों पर कूड़ा फेंकते हैं उसे सड़के और गालियां गंदी होती हैं इससे प्रदूषण फैलता है, इसको हमें नियंत्रित करना चाहिए, लोग डालें प्लाॅग रन की एक्टिविटीज, जब सुबह जॉगिंग करने निकले तो रास्ते में पड़ने वाले छोटे-छोटे कूड़े को उठाते चले, व्यक्तिगत रूप से भी स्वच्छता में कर सकते हैं भागीदारी।

*सपा नेता एजाज़ अहमद ने फीता काट कर किया उद्घाटन*

सोहावल अयोध्या। सुचित्तागंज बाज़ार स्थित हिना काम्प्लेक्स में मोहम्मद शाहिद के नए प्रतिष्ठान शाहिद बूट हाउस का आज समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद ने फीता काट कर उदघाटन किया।

इस मौके पर सपा नेता एजाज़ अहमद ने कहा कि सुचित्तागंज बाज़ार सोहावल क्षेत्र की सबसे बड़ी मार्केट है नए-नए प्रतिष्ठान खुलने का क्षेत्र की जनता को शहर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और जनता को उनकी मनपसंद का सामना आसानी से मिल जा रहा है ।

एजाज़ अहमद ने बीकापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोहावल चौराहा एवं सुचित्तागंज बाज़ार में दो बड़े काम्प्लेक्स सुचित्तागंज बाज़ार में हिना काम्प्लेक्स एवं सोहावल चौराहा पर हाजी ज़बेर खान मार्केट बनवा देने से सोहावल क्षेत्र के दुकानदारों को अच्छे शोरूम खोलने का मौका उपलब्ध है ।

इस मौके पर नगर पंचायत खिरौनी-सुचित्तागंज के चेयरमैन प्रतिनिधि डाक्टर राम सुमेर भारती, मोहम्मद शोएब खान, जितेन्द्र कुमार रावत, सभासद फरीद अहमद, सभासद प्रतिनिधि इबरार खान, सभासद शुभम यादव, सभासद प्रतिनिधि दिनेश चौधरी, हाजी जिशान खान, यासीन खान, निज़ाम खान, मोहम्मद अकरम, शशांक सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

*उप गन्ना आयुक्त संजय गुप्ता ने जिला गन्ना अधिकारी के साथ किया निरीक्षण*

अयोध्या। ग्राम दिगम्बर पुर व पूरे कीरत में उप गन्ना आयुक्त संजय गुप्ता एवं जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी एवं वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह रौजागांव के द्वारा गन्ना प्री कलेण्डर वितरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। किसानों से कलेण्डर में सर्वे त्रुटि के बारे में जानकारी ली और किसानों को बताया कि 19 सितम्बर 23 से सहकारी समिति फैजाबाद में किसान मेला का आयोजन किया जाएगा ।

जिसमें किसान सट्टा में समस्या का निदान करा सकते हैं । आज ग्राम मुबारक गंज, में रेड रॉट से प्रभावित पौधे को निकाल कर जलाया गया और किसान को ब्लीचिंग पाउडर का बुर्काव एवं हेकजास्टाप का स्प्रे करने के लिए बताया । इस अवसर पर रौजागांव चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत अन्य कई कर्मियों और किसानों की मौजूदगी रही । इस अवसर पर ग्राम मुबारकगंज में रेड रॉट से प्रभावित पौधे को निकाल कर जलाया गया और किसान को ब्लीचिंग पाउडर का बुर्काव एवं हेकजास्टाप का स्प्रे करने के लिए बताया गया ।

*देवराकोट गांव में अर्जुन सिंह गुड्डू बाबा के आवास पर विश्वकर्मा पूजन समारोह 17 सितंबर को , तैयारी तेज*

सोहावल अयोध्या । सोहावल छेत्र के देवराकोट गांव में जय भगवान विश्वकर्मा का सामुहिक हवन पूजन और विशाल भंडारा का आयोजन 17 सितंबर को किया जायेगा । इसकी जानकारी कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अर्जुन कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह बाबा ने दी है । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी हो गई है । श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 17 सितंबर को किया जायेगा ।

उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन हवन पश्चात विशाल भंडारा शाम छः बजे से शुरू हो जायेगा । उन्होंने बताया कि इस समारोह को भव्य बनाने के लिए और सभी आगंतुको के स्वागत सम्मान के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता उमा शंकर सिंह और वरिष्ठ अधिवक्ता ध्रुव सिंह , रमा शंकर सिंह , राजेंद्र प्रताप सिंह बब्लू ,शैलेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट डब्बू , विजेंद्र सिंह, अतुल कुमार सिंह,सत्येंद्र प्रताप सिंह,महेंद्र सिंह,आशुतोष सिंह , यश प्रताप सिंह लोकू , पवन सिंह छोटू , अंशुमान सिंह,आदित्य सिंह , ओम सिंह ,शौर्य प्रताप सिंह,संस्कार सिंह , अक्षतम आदि बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे और सभी अतिथियों का स्वागत करेंगे ।

*बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के शोकाकुल परिवारों से मिलकर फिरोज़ खान गब्बर ने बंधाया ढांढ़स*

सोहावल अयोध्या ।

बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने बीकापुर विधानसभा अन्तर्गत विकास खण्ड मसौधा में क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न शोकाकुल परिवारों से मिलकर ढांढ़स बंधाया।

ज्ञात हो कि हाजी फिरोज़ खान गब्बर 2022 विधानसभा चुनाव के बाद से ही पूरे विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहकर आम जनता के सुख-दुख में सम्मिलित होते रहते हैं जिसकी क्षेत्र में काफी चर्चा भी रहती है ।

इसी क्रम में हाजी फिरोज़ खान गब्बर ग्राम सभा बरवा के मौजा बसाइतपुर में शोभनाथ वर्मा की माता जी का निधन हो जाने पर, ग्राम सभा बरवा में लूले चौहान की माता जी का निधन हो जाने पर, ग्राम सभा माधवपुर में पूर्व प्रधान विमल वर्मा का निधन हो जाने पर एवं ग्राम सभा साखू पारा में पूर्व प्रधान राम नारायण यादव का निधन हो जाने पर परिवार वालों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया ।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा उर्फ राजू वर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष प्रदीप दीप वर्मा, आलिम खान, राम नारायण वर्मा, सत्यनारायण यादव, राम नारायण चौहान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

*16 सितम्बर को होगा अंजुमन गुनच ए मजलूमिया फैजाबाद की बयादे असगर ए मासूम आल इंडिया तरही शब्बेदारी का आयोजन*

अयोध्या।आज अंजुमन गुंचाए मजलूमिया की बैठक में बाहर जिले से आने वाली अंजुमनों का एलान किया गया , पूर्व अध्यक्ष हामिद जाफर मीसम ने बताया कि अंजुमन गुनच ए मजलूमिया फैजाबाद की आल इंडिया तरही शब्बेदारी का आयोजन 16सितम्बर शनिवार रात 9 बजे से शुरू होगा जो पूरी रात चलेगा।

रात 8:30अंजुमन सोगवारे करबला वसीका अरबी कॉलेज से अलम उठाकर इमामबाड़ा जवाहर अली खा लाएगी।। मजलिस मौलाना वसी हसन खा पढ़ेगे व तकरीर मौलाना नदीम रजा जैदी करेगें, शब्बेदारी का संचालन मौलाना हैदर अली ताबिश करेगें , अंजुमन के अध्यक्ष अहमद जमीर सैफी व सचिव एजाज हैदर के अनुसार बाहर से जो अंजुमन आयेगी उनमें मोहफीजे अजा इलाहाबाद,जाफरिया दोसीपुरा बनारस, मजलूमिया कानपुर,असगरिया कदीम सुल्तानपुर,के साथ अंजुमन मासूमिया राठहवेली,अंजुमन बज्मे अब्बासिया मोती मस्जिद , अंजुमन हुसैनिया वजीरगंज शायर अर्शी फैजाबादी के मिसरे "असगर का जिÞक्र होता है सारे जहान मे" पर अपने तरही कलाम पढ़ेगी।

बाद नमाज ए सुबह जामा मस्जिद से झूला अली असगर का जामा मस्जिद से इमामबाड़ा लाया जायेगा जिसमे शहर व बाहर से आई अंजुमन नौहाखानी करेगी। बैठक में शादाब हुसैन राजन, जफर अब्बास, इजहार हुसैन छोटू, हसन इकबाल, कामिल हसनैन, कासिम मेहदी रूही, कदर खा , अफजल हुसैन, जाफर हुसैन बाबू, वसी हैदर गुड्डू, सिबतैन मेहदी श्यावर, मो हसनैन, अली कदर, मंजर अदीब शैडो, जीशान हैदर, हैदर अली, एहतेशाम हसनैन, फैजान मिर्जा, इत्यादि लोग मौजूद थे।

*अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सरोवर का किया निरीक्षण*

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सिविल लाइन स्थित संध्या सरोवर का निरीक्षण किया तथा वहां पर विकसित की जा रही एडवेंचर एक्टिविटी एवं फूड कोर्ट और वाटर एक्टिविटी आदि कार्यों के स्थिति का भौतिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पार्क में लैंड स्केपिंग को और बेहतर करने के निर्देश दिए ।

 उन्होंने पार्क में चल रहे विभिन्न कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने कर फ़ूड कोर्ट व विभिन्न एडवेंचर्स को शीघ्र संचालन प्रारम्भ करने हेतु अयोध्या विकास प्राधिकरण के कंसल्टेंट व सम्बन्धित अधकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने पॉर्क में घास की नियमित कटाई करने के साथ ही सम्पूर्ण पॉर्क में नियमित बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अयोध्या सिविल लाइंस स्थित संध्या सरोवर में जनपद का पहला एडवेंचर पार्क एवं फूड कोर्ट विकसित किया जा रहा है।

 जिसमे आने वाले लोग वहां स्थित फ़ूड कोर्ट की 10 दुकानों पर अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे, साथ में ही पार्क के भीतर एडवेंचर एक्टिविटी एवं वाटर एक्टिविटी भी प्रारंभ किया जा रहा है का भी आनंद ले सकेंगे। एडवेंचर एक्टिविटी में ज़िप लाइन, वर्मा ब्रिज, स्विंग लैडर, वर्मा लूप, कमांडो क्रॉसिंग आदि के साथ वाटर एक्टिविटी में पैडल बोट, कयाकिंग एवं जोरबिंग बॉल का लोग आनंद उठा सकेंगें।

            

*अयोध्या सांसद लल्लू सिंह समेत जिलाधिकारी नितीश कुमार की मौजूदगी में लोगों ने सुना कार्यक्रम*

अयोध्या । भारत सरकार द्वारा यूनीवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयुष्मान भवः अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर जिला चिकित्सालय (पुरूष) में सजीव प्रसारण कार्यक्रम मे सांसद लल्लू सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय जैन, प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय (पुरूष), भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह आदि ने प्रतिभाग किया तथा राष्ट्रपति के उद्बोधन को सुना गया।

इस अवसर पर अभियान को सफल बनाने हेतु सभी सम्बंधित चिकित्सकों एवं अधिकारियों/कर्मचारियों को अभियान के अन्तर्गत संचालित होने वाली विभिन्न घटकों यथा- सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा एवं आयुष्मान ग्राम/आयुष्मान नगरीय वार्ड की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।

इस अवसर पर अवगत कराया गया कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर 2023 से 2 अक्टूबर 2023) आयुष्मान आपके द्वार 3.0 (17 सितम्बर 2023 से) आयुष्मान मेला (2 अक्टूबर 2023 से), तथा आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान अर्बन वार्ड घटक शामिल है। जिनके द्वारा अन्त्योदय- प्रत्येक गांव में सभी स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्ति किया जायेगा।

इसके तहत आयुष्मान कार्ड वितरण, साप्ताहिक हेल्थ एवं वेलनेस मेला एवं साप्ताहिक सीएचसी मेला, स्वच्छता अभियान, अंगदान के महत्व के बारे में जागरूकता आदि सहित लोगों को मृत्यु के बाद अंगदान करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित करना आदि कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे ।

*अयोध्या में आज से प्रारंभ हुई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की नयी योजना "एक नया सवेरा*

अयोध्या । अयोध्या में आज से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की नईं योजना , एक नया सवेरा , की शुरुवात हुई । इस अवसर पर सचिव अपर जिला जज  शैलेन्द्र सिंह यादव औऱ प्रोजेक्ट मैनेजर एडवोकेट श्वेता राज सिंह द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज में किया गया ।

प्रथम शिविर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला जज शैलेन्द्र सिंह यादव के संचालन में प्रारंभ किया गया । प्रोजेक्ट "एक नया सवेरा" जिसमें बालक बालिकाओं के अधिकारों, असुरक्षा की भावना, आत्म रक्षा वह संवैधानिक अधिकारों के विषय में जागरूक किया जाएगा।

प्रोजेक्ट श्वेता राज ने किया था प्रस्तावित, न्यायपालिका ने दिया हरी झंडी।

राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित किया गया प्रथम शिविर। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बालिकाओं को विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं के विषय में अवगत कराया गया, उनके कानूनी अधिकारों के विषय में जानकारी दी और एडवोकेट श्वेता राज सिंह द्वारा बालिकाओं के संवैधानिक अधिकारों, असुरक्षा की भावना,आत्म रक्षा,अपने पर हो रहे अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाना आदि विषयों पर वार्ता करी गई ।

श्वेता द्वारा बालिकाओं को लॉ आफ कम्युनिकेशन और लॉ ऑफ़ रिपोर्टिंग बताया गया और यह भी बताया गया की बालिका अपने पर हों रहे अत्याचार को छुपा कर किसी पुरुष के सम्मान की रक्षा करती है अपने सम्मान के लिए उसे बोलना चाहिए। मौके पर डी॰ आइ॰ ओ॰ एस॰ अयोध्या, प्रिन्सिपल जी॰जी॰आइ॰सी, सभी अध्यापिकाये और छात्राएं उपस्थित रहीं।

*अयोध्या में मित्र पोर्टल के बारे में किया गया जागरूक*

अयोध्या । सहायक निदेशक पद्म वीर कृष्ण, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या ने बताया कि सेवायोजन विभाग के द्वारा डोर टू डोर सेवायें उपलब्ध कराने हेतु सेवा मित्र पोर्टल विकसित किया गया है।

वर्तमान में जनपद अयोध्या में भी विभिन्न सेवाएं यथा आर.ओ.रिपेयर, ए.सी. रिपेयर, कंप्यूटर, प्रिंटर रिपेयर, इलेक्ट्रीशियन एवं प्लम्बरिंग इत्यादि प्रदान करने वाले सेवा प्रदाता सेवा मित्र पोर्टल पर ऑनबोर्ड हो चुके हैं।

इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की सेवाएं से सम्बंधित सेवा प्रदाता भी सेवा मित्र पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। समस्त सरकारी विभाग के कार्यालय अध्यक्ष एवं जनपद वासी इस एप का उपयोग कर सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

उपरोक्त सेवाओं हेतु सेवा मित्र पोर्टल की वेबसाइट पर या गूगल प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड कर अथवा सेवा मित्र कॉल सेंटर टोल फ्री नम्बर 155330 पर बुकिंग कर सकते हैं। साथ ही आम नागरिकों को भी अवगत कराना है कि वे सेवामित्र पोर्टल से सर्विस बुकिंग कर विभिन्न सुविधाओं का घर बैठे लाभ ले सकते हैं।