*सपा नेता एजाज़ अहमद ने फीता काट कर किया उद्घाटन*
![]()
सोहावल अयोध्या। सुचित्तागंज बाज़ार स्थित हिना काम्प्लेक्स में मोहम्मद शाहिद के नए प्रतिष्ठान शाहिद बूट हाउस का आज समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद ने फीता काट कर उदघाटन किया।
इस मौके पर सपा नेता एजाज़ अहमद ने कहा कि सुचित्तागंज बाज़ार सोहावल क्षेत्र की सबसे बड़ी मार्केट है नए-नए प्रतिष्ठान खुलने का क्षेत्र की जनता को शहर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और जनता को उनकी मनपसंद का सामना आसानी से मिल जा रहा है ।
एजाज़ अहमद ने बीकापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोहावल चौराहा एवं सुचित्तागंज बाज़ार में दो बड़े काम्प्लेक्स सुचित्तागंज बाज़ार में हिना काम्प्लेक्स एवं सोहावल चौराहा पर हाजी ज़बेर खान मार्केट बनवा देने से सोहावल क्षेत्र के दुकानदारों को अच्छे शोरूम खोलने का मौका उपलब्ध है ।
इस मौके पर नगर पंचायत खिरौनी-सुचित्तागंज के चेयरमैन प्रतिनिधि डाक्टर राम सुमेर भारती, मोहम्मद शोएब खान, जितेन्द्र कुमार रावत, सभासद फरीद अहमद, सभासद प्रतिनिधि इबरार खान, सभासद शुभम यादव, सभासद प्रतिनिधि दिनेश चौधरी, हाजी जिशान खान, यासीन खान, निज़ाम खान, मोहम्मद अकरम, शशांक सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।




Sep 14 2023, 16:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k