अधिग्रहित भूमि पर व्यवधान उत्पन्न करने वालों की कराएं वीडियोग्राफी - डीएम

मुआवजा भुगतान एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में होने वाली समस्या को लेकर डीएम ने की समीक्षा

रोहतास। भूअर्जन से संबंधित मामलों में मुआवजा भुगतान करने एवं अधियाची विभाग के पदाधिकारियों द्वारा भूअर्जन के पश्चात योजनाओं के क्रियान्वयान आदि में उत्पन्न हो रही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को एक समीक्षात्मक बैठक की।

बैठक के दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि डीएफसीसी आईएल डीडीयू द्वारा उठाये गये बिन्दु के आलोक में जिन रैयतों के मुआवजा के संबंध में स्वत्व का विवाद है अथवा रैयत द्वारा नोटिस व आम सूचना के प्रकाशन के बाद भी राशि प्राप्त नहीं की जा रही है

, उसके अभिलेख एवं राशि को प्रिंसपल सिविल कोर्ट को संदर्भित किया जा रहा है। इस मामले में डीएम ने अधियाची विभाग को अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के सहयोग से अविलंब कार्रवाई करते हुये संरचना को विधिवत हटाने का निर्देश जारी किया है। जिला भूअर्जन पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी अधियाची विभाग से अधिग्रहित भूमि के दाखिल-खारिज कराने हेतु विहित प्रपत्र में अधिग्रहित भूमि की पूर्ण जानकारी एवं अधिग्रहण के विरुद्ध रैयत को किये गये भुगतान आदि के संबंध में प्रतिवेदन अंचलवार प्राप्त करते हुये संबंधित अंचलाधिकारियों को उपलब्ध कराते हुये अधिग्रहित भूमि का दाखिल-खारिज ससमय करवाना सुनिश्चित करें।

जबकि सभी संबंधित अंचल अधिकारी जितने भी अधियाची विभाग द्वारा अधिग्रहित भूमि के दाखिल-खारिज हेतु आवेदन पत्र दिया गया है, उन सभी मामलों का अविलंब दाखिल-खारिज करना सुनिश्चित करें। यदि किसी मामलें में किसी रैयत को कोई आपत्ति हो तो संबंधित रैयत एवं संबंधित अधियाची विभाग को नोटिस निर्गत कर उसकी नियमानुसार सुनवाई कर संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। अधिग्रहित भूमि पर कार्य प्रारम्भ करने एवं अतिक्रमण हटाने के क्रम में यदि किसी व्यक्ति द्वारा कोई समस्या उत्पन्न किया जाता है तो उसकी वीडियोग्राफी अवश्य तैयार कराना सुनिश्चित करें।

समीक्षा बैठक के दौरान अधियाची विभाग को निर्देशित किया गया कि अधिग्रहित भूमि के दाखिल-खारिज के संबंध में पत्र के माध्यम से जिला भूअर्जन पदाधिकारी को अंचलवार सूचना दें। जिससे लंबित एवं निष्पादित वादों का स्पष्ट आंकड़ा उपलब्ध हो सके। मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, उप परियोजना प्रबंधक डीएफसीसी आईएल डीडीयू, परियोजना निदेशक सासाराम, परियोजना निदेशक पटना एवं परियोजना निदेशक वाराणसी के प्रतिनिधि सहित संबंधित अंचल अधिकारी व अधियाची विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पतंजलि युवा भारत के तत्वावधान में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम


रोहतास। पतंजलि युवा भारत के तत्वावधान में मंगलवार को सासाराम हाजत के प्रशासनिक पदाधिकारीयों को बिहार दक्षिणी के राज्य प्रभारी डॉ चंद्रशेखर वर्मा के नेतृत्व में योगाभ्यास कराया गया। सूर्योदय के साथ हीं सभी पदाधिकारियों को सूर्य नमस्कार, योग, जॉगिंग, कपालभाति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया गया तथा इसके अभियांत्रिकी फायदे बताए गए। इस दौरान पतंजलि के राज्य प्रभारी डॉ वर्मा ने बताया कि बीमारियों के निवारण जैसे मोटापा, डायबिटीज, अर्थराइटिस, थायराइड, बीपी, एलर्जी एवं अन्य असाध्याय रोगों के निदान में योगासन बहुत कारगर है। उन्होंने कहा कि आहार सुधार कर एवं शाकाहार को अपनाकर सेहत को स्वास्थ्य रखा जा सकता है। जीवन का सबसे कीमती धन सेहत हीं है। जिसकी रक्षा आवश्यक रूप से करें। साथ हीं समाज तथा राष्ट्र हित में क्राइम को कम कर पूरे विश्व में अमन, चैन, शांति व सौहार्द स्थापित किया जा सकता है। बता दें कि यह कार्यक्रम पतंजलि योगपीठ के योग गुरु स्वामी रामदेव जी महाराज के नारे 'करें योग रहें निरोग' के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजन में हाजत प्रभारी बी के राम, जितेंद्र कुमार, सूरज कुशवाहा, पंकज कुमार, पिंटू कुमार, राजेश कुमार, मनोज कुमार, कमल राम, चंदेश्वरी मंडल, गौतम कुमार, ब्रह्मदेव कुमार एवं अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरूआत, आपदा विभाग के प्रभारी पदाधिकारी ने किया उद्घाटन

रोहतास : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को शहर के फजलगंज स्थित दुर्गाकुंड में सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान जिला आपदा विभाग के प्रभारी पदाधिकारी राजीव रंजन ने तैराकी कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा अपने संबोधन में तैराकी प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में 6 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चे शामिल होंगे। जिन्हें कुशल प्रशिक्षकों की उपस्थिति में प्रशिक्षित किया जाएगा। तैराकी का अल्प ज्ञान रखने वाले बच्चों को तैराकी के उन्नत ज्ञान व कौशल तथा जीवन रक्षा तकनीकों के बारे में बताया जाएगा। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन से जिले में डूबने से होने वाली मौतों में कमी आयेगी।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों और सरकारी एवं सामुदायिक भागीदारी से सफलता पूर्वक चलाया जा सकता है। इस दौरान कुशल प्रशिक्षकों की उपस्थिति में पहले दिन कई बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण दिया गया। साथ हीं प्रशिक्षण में भाग लेने के संबंध में भी बच्चों को जानकारी दी गई।

मौके पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव रंजन, अंचलाधिकारी निशांत कुमार, उप नगर आयुक्त मैमून निशा सहित नगर निगम के कई कर्मी एवं काफी संख्या में बच्चे व लोग उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

परिवार नियोजन मेले का सीएस ने किया उद्घाटन, फैमिली प्लानिंग के स्थाई एवं अस्थाई साधनों पर दिया जोर

रोहतास : परिवार विकास मिशन के तहत सदर अस्पताल सासाराम के प्रांगण में मंगलवार को परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन करते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि परिवार विकास मिशन के तहत बीते 4 सितंबर से 10 सितंबर तक दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा तथा 11 सितंबर से 26 सितंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। 

इस अवधि में महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी के साथ-साथ परिवार नियोजन के संबंधित अन्य सभी स्थाई एवं अस्थाई साधनों पर विशेष ध्यान देने की योजना बनाई गई है। 

उन्होंने कहा कि परिवार विकास मिशन के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति उत्प्रेरक के रूप में महिला अथवा पुरुष नसबंदी के लिए किसी को भी उत्प्रेरित कर सकते हैं। जिन्हें उत्प्रेरक के रूप में मिलने वाली राशि का लाभ दिया जाएगा। 

सीएस ने कहा कि परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ पुरुषों की सहभागिता जरुरी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई स्तर पर सार्थक प्रयास भी किए जा रहे हैं। लेकिन परिवार नियोजन कार्यक्रमों की सफलता के लिए सरकारी प्रयासों के अलावा सामुदायिक सहभागिता भी बेहद जरूरी है।

उक्त अवसर पर डीसीएम चन्दा कुमारी, डीपीसी संजीव कुमार, डीएएम अभिजित गौरव, तारिक अनवर, अनिल कुमार सहित डेवलपमेंट पार्टनर्स एवं सूर्या क्लिनिक के सदस्य मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत, परिवार मे मचा कोहराम

रोहतास : जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मां ताराचंडी धाम के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

बताया जाता है कि डेहरी के लाला मोहल्ला निवासी चंदन कुमार बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर गलत दिशा से आ रहे एक कंटेनर ने उन्हें रौंद दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए परिजन नीरज सिंह ने बताया कि डेहरी निवासी चंदन कुमार अपने बाइक पर सवार होकर सासाराम शहर से वापस डेहरी जा रहे थे। तभी गलत दिशा से आ रही गाड़ी की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए जमुहार स्थित नारायण मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान घायल युवक ने दम तोड़ दिया।

वहीं घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सासाराम के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जबकि इस घटना को लेकर परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है तथा सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जख्मी हालत में मिले युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

रोहतास : जिले के संझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गडूरा गांव के समीप रविवार की देर शाम करीब 9 बजे राजपुर सड़क मार्ग पर जख्मी हालत में मिले युवक की मौत हो गई है। मृतक गडूरा निवासी धनजी सिंह का 20 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश बताया जाता है। हालांकि इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई हैं। पुलिस ने घटना को ले तीन चार मोबाइल बरामद किया है। घटना की तहकीकात में पुलिस जुट गई है तथा शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया गया है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक खाना खाने के बाद सड़क की ओर गया था। इसी बीच वह जख्मी हालत में पाया गया। परिजनों द्वारा उसे तत्काल संझौली के एक निजी अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घटनास्थल की ओर गए। 

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर कई डंडे पड़े थे। जिससे प्रतीत होता है कि युवक के साथ मारपीट की गई है। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। लेकिन अबतक परिजनों द्वारा इस संबंध में आवेदन नहीं दिया गया है। वैसे पुलिस अपने स्तर से हर बिंदुओं से तहकीकात कर रही है। 

बताया जाता है कि युवक बीए पार्ट वन का छात्र था, पढ़ाई में काफी मेधावी था। मृतक दो भाई है तथा मृतक के माता का रो-रो बुरा हाल है। पुलिस के अनुसार परिजनों द्वारा अगर आवेदन दी जाती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। शक के आधार पर तीन चार युवकों का मोबाइल जब्त किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बी.आर. अंबेदकर छात्रावास मे राशन की शिकायत को लेकर छात्रों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रोहतास : जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत डाॅ भीम राव अम्बेदकर कल्याण छात्रावास संख्या 02 में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों ने छात्रावास में राशन नहीं मिलने की शिकायत को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को अपना ज्ञापन सौंपा है। 

डीएम को दिए ज्ञापन में छात्रों ने बताया है कि पूर्व में सरकार द्वारा सभी छात्रों को राशन उपलब्ध कराया जाता था। लेकिन जनवरी 2023 से छात्रावास में रहने वाले छात्रो को राशन नहीं मिल रहा है। 

छात्रों ने बताया कि इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी रोहतास को भी सूचना दिया गया था और उनके द्वारा बोला गया कि राशन भेज दिया गया है तथा जल्द ही बिक्रमगंज छात्रावास में राशन चला जायेगा। 

इसके बावजूद भी अभी तक छात्रावास से राशन नहीं मिल रहा है। जिसके चलते हमसभी छात्रों को काफी दिक्कत हो रही है। छात्रों का कहना है कि हमसभी छात्र गाँव-देहात के गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं तथा किसी तरह अपना पढ़ाई-लिखाई छात्रावास में रहकर कर रहे है। 

राशन नहीं मिलने के कारण छात्रों को भोजन के लिए रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं जिसके चलते काफी कठिनाई हो रही है। 

वहीं डीएम को दिए ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए छात्रावास में जल्द से जल्द राशन वितरण कराने की मांग की है। 

ज्ञापन सौंपने वालों में छात्र प्रधान हरेराम पासवान, मोहित कुमार, अभय कुमार, तुलसी कुमार, गोपाल कुमार, राकेश कुमार, दीपक कुमार, निरंजन कुमार, रोशन कुमार, गोविंद कुमार, विशाल कुमार सहित काफी संख्या में छात्र शामिल रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की हुई शुरुआत, 11 सितंबर से 17 सितंबर तक चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान

रोहतास। सघन मिशन इन्दधनुष अभियान के तहत सोमवार को एसीएमओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने शहर के बौलिया मोड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है।

इस दौरान शहर के मलीन बस्ती में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अभियान का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए एसीएमओ ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य पांच वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण कर बच्चों को 12 गंभीर बीमारियों से बचाव करना है।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान 11 सितंबर से 17 सितंबर तक चलाया जाएगा तथा इस अभियान को तीन माह में तीन तीन चरणों में संपन्न होना है। वहीं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए डॉ अशोक कुमार ने कहा की मोबिलाइजेशन में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। चिन्हित लाभार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करें अन्यथा शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू ने कहा की सभी टीकाकृत लाभार्थियों का रिपोर्ट शत प्रतिशत यूडब्लूआइएन पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। जिसकी पूर्ण जवाबदेही स्वास्थ्य प्रबंधकों की होगी। वहीं यूनिसेफ के एसएमसी असजद इकबाल सागर ने कहा की लक्ष्य के अनुरूप एक भी जीरो डोज तथा मीजल्स 1 व 2 का बच्चा न छूटने पाए।

इसके लिए क्षेत्रों में माता बैठक, रैली दीवार लेखन इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके माध्यम से सभी छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाना है। जिसके लिए नागरिकों को भी आगे आने की आवश्यकता है।

उक्त अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू, एसएमसी यूनिसेफ असजद इकबाल सागर, एसएमओ डबल्यूएचओ डॉ अफाक अमीर, वीसीसीएम मोहम्मद हाशिम, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवीण कुमार, शहरी स्वास्थ्य सलाहकार तारीक अनवर एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

मजदूर का शव रखकर परिजनों ने दिया धरना, किया मुआवजे की मांग

रोहतास : जिले के रोहतास थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत डालमिया सीमेंट फैक्ट्री के मुख्य गेट पर सोमवार को मृत मजदूर का शव रख कर स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं परिजन मुवावजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए है। 

हालांकि डेहरी एसडीएम अनिल कुमार सिंह और डीएसपी बिनीता सिन्हा ने मौके पर पहुंच स्थानीय प्रशासन के साथ लोगों को समझाने बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया। लेकिन परिजनों की मांग है कि मृतक के पत्नी को स्थाई नौकरी एवं 25 लाख रुपए मुआवजा राशि दिया जाए। 

घटना के बारे में बता दें कि 10 दिन पूर्व सीमेंट फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे 3 मजदूर आग से झुलस गए थे। जिसमे एक मजदूर की मौत तत्काल हो गई थी तो वहीं दूसरे मजदूर की मौत कल रात पटना के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। जबकि एक मजदूर अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। 

कल रात जब मृतक अशोक पासवान का शव घर पहुंचा तो चीख पुकार मच गई। मृतक अपने पीछे 3 बच्चे और पत्नी को छोड़ गया है जिनकी माली स्थिति दयनीय है। स्थानीय लोगों की मांग है की रोहतास डीएम घटना स्थल पर पहुंचे और इनकी मांगो को पूरा करें। साथ हीं एक नियम बनाए की कभी किसी मजदूर के साथ दुर्घटना होती है तो निश्चित राशि प्रदान की जाएगी। 

धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि अगर शाम तक निदान नहीं होता है तो सड़क जाम किया जायेगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: असामाजिक तत्वों द्वारा की गई पत्थरबाजी, तीन गिरफ्तार

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला मोहल्ले में शुक्रवार की रात एक जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा हल्की-फुल्की पत्थरबाजी की गई। मामले में नगर थाने की पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तार किया है तथा 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मोची टोला के नजदीक एक पक्ष द्वारा बिना लाइसेन्स के जुलूस निकाला जा रहा था। तभी जुलूस में हीं कुछ शरारती तत्वों द्वारा पथराव किया जाने लगा। घटना की सूचना पाकर तत्काल पुलिस हरकत में आई तथा वहां से गुजर रहे पैंथर पुलिस के कुछ जवानों ने मामले में हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। 

इस दौरान जुलूस में शामिल वाहन, डीजे और लाइट सिस्टम को पुलिस द्वारा जप्त करते हुए चालक एवं डीजे मलिक सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि घटनास्थल पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

वहीं घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि सासाराम नगर थाना क्षेत्र के मोची टोला मोहल्ले में एक बिना लाइसेंस के जा रहे जुलूस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने की सूचना प्राप्त हुई थी।

 जिसे पुलिस ने हस्तक्षेप कर नियंत्रित कर लिया है। इस मामले में कुल तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है तथा जुलूस में शामिल वाहन एवं डीजे सिस्टम को जप्त कर लिया गया है। 

एसपी ने बताया कि किसी भी अन्य धार्मिक स्थल पर पथराव की कोई घटना घटित नहीं हुई है तथा इस पूरे मामले में अनुसंधान करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं आम लोगों से अपील करते हुए एसपी ने कहा कि कृपया अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें और अमन चैन के बाधक उपद्रवियों को हर हाल में चिन्हित कर दण्डित किया जाएगा।