पटना में लगातार बढ़ता जा रहा डेंगू का प्रकोप, नये 70 संक्रमितों के साथ संख्या पहुंची 370 के पार
डेस्क : पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को पटना में दूसरी बार 70 डेंगू संक्रमित मिले। पिछले तीन दिनों में यह दूसरी बार है जब इतने मरीज मिले हैं। इससे पहले शनिवार नौ सितंबर को भी 70 संक्रमित मिले थे। जिले में अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या 370 हो गई है।
मंगलवार को सर्वाधिक पाटलिपुत्रा अंचल में 34, एनसीसी अंचल में 15, बांकीपुर में आठ, अजीमाबाद और फुलवारीशरीफ में तीन-तीन, पटना सिटी अंचल में दो, दानापुर, कंकड़बाग और संपतचक में एक-एक संक्रमित मिले।
जिला संक्रामक रोग पदधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि पटना में अब डेंगू पीड़ित लगातार बढ़ने लगे हैं। मौसम में नमी और बारिश होने पर आंकड़ा और बढ़ सकता है। उन्होंने लोगों से आसपास पानी जमा नहीं होने देओ और जमा पानी में किरासन तेल अथवा चूना-ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने की अपील की।
सात मरीज भर्ती हुए पटना में मंगलवार को सात मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। इनमें पीएमसीएच में तीन, एनएमसीएच और आईजीआईएमएस में दो-दो संक्रमित शामिल हैं।
Sep 13 2023, 14:13