भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय मंजूर भवन में रामगढ़ विधायक शब्बीर अहमद कुरेशी उर्फ भेड़ा सिंह की 23वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
रामगढ़:- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय मंजूर भवन झंडा चौक रामगढ़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव विष्णु कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि रामगढ़ के पूर्व विधायक शब्बीर अहमद कुरेशी उर्फ भेड़ा सिंह के सपनों को साकार करने के लिए शोषण, जुर्म, अन्याय ,भ्रष्टाचार बेकरी बेरोजगारी के विरुद्ध आंदोलन तेज करने की अपील किया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने कहा की शब्बीर अहमद कुरेशी की सही श्रद्धांजलि होगी। पाठक ने कहा कि देश में संविधान को बदलने के लिए केंद्र की सरकार बेताब है। देश में महंगाई बेकरी बेरोजगारी चरम पर है। लेकिन केंद्र की सरकार विकास की ढिंढोरा पीट रही है।
हजारीबाग के स्थानीय सांसद विकास के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं । जबकि हजारीबाग विकास से कोसों दूर जा चुका है । हिंदू मुसलमान के नाम पर लोगों को को बांट कर सत्ता सिन सरकार केंद्र सरकार हाथों में देश की बागडोर सुरक्षित नहीं है । देश की आजादी ,संविधान और लोकतंत्र सभी खतरे में है। महंगाई चरम सीमा पर है। इंडिया गठबंधन की डर से कई तरह की नई चर्चाएं करने के लिए मोदी सरकार बेताब है। पाठक ने कहा की संसद के विशेष सत्र में मोदी सरकार कि सारे जन विरोधी नीतियां आएगी। लेकिन जनहित की कामों में मोदी की कोई दिलचस्पी नहीं है। किसी भी तरीके से देश की गदी पर काबिज होने के लिए हर हाथ कंधे अपना रही है। आने वाले दिनों में जुडेगा भारत जीतेगा इंडिया।
शब्बीर अहमद कुरेशी उर्फ भेड़ा सिंह के 23वीं पुण्यतिथि पर मंजूर भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव विष्णु कुमार ने किया ,श्रद्धांजलि सभा में राज्य परिषद के सदस्य नेमन यादव, गाने नाथ चौधरी, चितरंजन महतो,दुखन महतो, खुर्शीद अहमद कुरेशी उर्फ आजाद सिंह, सोनू ,जगदिस महतो ,ललकु महतो अली जान अंसारी ,अविनाश बेदिया, विजय मिश्रा, कालीचरण मांझी, राजेंद्र कुमार, सहित कई लोगों ने संबोधित किया । कार्यक्रम में दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे।
Sep 13 2023, 10:26