बिहार में भयावह रुप ले रहा डेंगू, मरीजों की संख्या पहुंचा 900 के पार
डेस्क : बिहार में डेंगू भयावह रुप लेता जा रहा है। प्रदेश में मरीजों की संख्या नौ सौ पार कर गई है। इस साल सोमवार तक राज्य के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में इलाजरत डेंगू मरीजों की संख्या 917 हो गई।
केवल सितम्बर में डेंगू मरीजों की संख्या 642 तक पहुंच गयी है। इनमें सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीजों की संख्या 476 हो गई है, जबकि निजी अस्पतालों में 166 मरीज उपचार करा रहे हैं। 10 सितम्बर को राज्य में 71 नए मरीज मिले। सबसे अधिक 115 मरीज भागलपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार करा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 213 पहुंच गई है। वहीं भागलपुर में अब तक 168 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। अन्य जिलों में मुंगेर में नौ, नालंदा में 10, नवादा में 10, वैशाली में 40, जहानाबाद में तीन, गया में 47, पूर्वी चम्पारण में 18, मुजफ्फरपुर में 24, गोपालगंज में एक और सीवान में पांच मरीज हो गए हैं।
इस महीने एक सितम्बर को 25, दो को 29, तीन को 16, चार को 29, पांच को 47, छह को 101, सात को 45, आठ को 131, नौ को 148 और 10 सितम्बर को 71 मरीज मिले। इस महीने पटना में अब तक 196 मरीज मिले हैं। जबकि भागलपुर में 67, जमुई में 41, सारण में 33, वैशाली में 30, गया में 41, बेगूसराय में 18 मरीज मिले हैं।
Sep 13 2023, 09:38