डीएसपी संजय कुमार सिंह ने किया कपाली ओपी का निरीक्षण

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल के डीएसपी संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को कपाली ओपी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपी प्रभारी को कई जरुरी दिशा निर्देश दिए। 

इस दौरान डीएसपी संजय कुमार सिंह ने कहा की क्षेत्र मे क्राइम कंट्रोल को लेकर निरीक्षण किया गया और जो भी कमियां है उसे लेकर निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा की नशा मुक्ति को लेकर जिले भर में एसपी महोदय के दिशा निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कपाली क्षेत्र में भी लोगों को जागरूक करने के लिए एक टीम बनाई गई है ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।

प्रशासन अनुमति देगी तो श्रमदान व निजी खर्च से चांडिल बाईपास रोड़ की मरम्मत आजसू पार्टी करेगी : हरेलाल महतो

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल के खराब बाईपास रोड़ के कारण आए दिन जाम लग रही हैं, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही हैं। रोड़ के मरम्मत की मांग के बावजूद किसी तरह की पहल नहीं होने पर आजसू पार्टी ने सरकार को घेरने का प्रयास किया है। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने रोड़ मरम्मत के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी है। 

ज्ञापन में हरेलाल महतो ने कहा है कि चांडिल गोलचक्कर से जामडीह तक NH 32 रोड़ जर्जर हालत में है। विशेष रूप से चांडिल गोलचक्कर से बाईपास रोड़, पितकी से जाहिरा मोड़, जामडीह में NH 32 जर्जर हो चुकी हैं। इसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। खराब रोड़ के कारण चांडिल बाजार तथा पितकी में हमेशा जाम लग रहा है, इससे चांडिल बाजार के दुकानदारों का व्यवसाय चौपट हो चुका है। दुकानदारों और व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। स्कूल - कॉलेज के विद्यार्थियों को परेशानी हो रही हैं। 

अस्पताल जाने वाले मरीजों तथा आम जनता को रोज जाम की परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। हरेलाल महतो ने अपने ज्ञापन में कहा है कि चांडिल रोड़ के मरम्मत के लिए लगातार मांग की जा रही हैं। स्थानीय लोगों द्वारा रोड़ मरम्मत के लिए कई बार प्रशासन से मांग की गई हैं लेकिन दो - तीन साल बाद भी सकारात्मक पहल नहीं हुआ।

न्यूज अपडेट :गोइलकेरा में आईईडी विस्फोट, ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त, इलाज के दौरान चालक की मौत-खलासी घायल


Image 2Image 3Image 4Image 5

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर एक ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रैक्टर हाथिबुरु सीआरपीएफ कैंप के लिए सामग्री लेकर जा रहा था. 

इस घटना में ट्रैक्टर का चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए है घटना मंगलवार दिन के लगभग बारह बजे घटी. बताया जाता है कि एक टैक्टर सीआरपीएफ जवानों के लिए सामग्री लादकर सीआरपीएफ के हाथिबुरु कैंप ले जा रहा था. इस बीच ट्रैक्टर का पहिया आईडी के ऊपर चढ़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ. 

इस घटना में ट्रैक्टर का चालक बबलू बोदरा व खलासी लोबो गोप गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को सोनुवा पुलिस व सीआरपीएफ की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुवा लाया गया. जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया.इधर इस मामले को लेकर पुलिस कप्तान नें बताया की नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम के चपेट में आने से चालक लोगो गोप व खलाशी गंभीर रूप से घायल जिसे ग्रामिणों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया जहां ईलाज के दौरान चालक गोप की मौत हो गई जबकी खलाशी का इलाज चल रहा है।

वहीं श्री शेखर नें बताया अब 11 ग्रामीणों की मौत नक्सलियों द्वारा लगाए गये आईईडी बम के चपेट में आने से हुई है और सात लोग घायल हुए है तथा सुरक्षा बल के जवान भी इस चपेट में आयें है। एसपी आषुतोष शेखर ने कहा की नक्सलियों के बिरूद्व सर्च अभियान जंगलों में जारी रहेगा।

उपायुक्त के सप्ताहिक जनता दरबार में पहुंचे फरियादी,उनकी समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिया गया निर्देश


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं को लेकर आए लोगो से उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

 जनता मिलन में कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया वही अन्य शिकायतों से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन को उपायुक्त नें सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांत्रित कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने का निदेश दिया। 

जनता मिलन कार्यक्रम में आज मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, आवसीय विद्यालय में बच्ची के नामांकन, आदित्यपुर वार्ड संख्या-17 में सड़क मरामत्ती, पेयजलापूर्ति, हरि ओम नगर, सरिता टॉकीज एवं नगीनापूरी छठ घाट में सड़क मरामत्ती में अनीयमित्ता बरतने, मत्स्य विभाग,भूमि अधिग्रहण का बाकि मुआवजा राशि भुगतान करने, बंद पेंशन योजनाओं का लाभ पुनः प्रारम्भ करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।

NIC सभागार में आयोजित जनता मिलन में उपायुक्त के साथ सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय उपस्थित रहें।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय मंजूर भवन में रामगढ़ विधायक शब्बीर अहमद कुरेशी उर्फ भेड़ा सिंह की 23वीं पुण्यतिथि मनाई गई।

Image 2Image 3Image 4Image 5

रामगढ़:- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय मंजूर भवन झंडा चौक रामगढ़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव विष्णु कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

 श्रद्धांजलि सभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि रामगढ़ के पूर्व विधायक शब्बीर अहमद कुरेशी उर्फ भेड़ा सिंह के सपनों को साकार करने के लिए शोषण, जुर्म, अन्याय ,भ्रष्टाचार बेकरी बेरोजगारी के विरुद्ध आंदोलन तेज करने की अपील किया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने कहा की शब्बीर अहमद कुरेशी की सही श्रद्धांजलि होगी। पाठक ने कहा कि देश में संविधान को बदलने के लिए केंद्र की सरकार बेताब है। देश में महंगाई बेकरी बेरोजगारी चरम पर है। लेकिन केंद्र की सरकार विकास की ढिंढोरा पीट रही है। 

हजारीबाग के स्थानीय सांसद विकास के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं । जबकि हजारीबाग विकास से कोसों दूर जा चुका है । हिंदू मुसलमान के नाम पर लोगों को को बांट कर सत्ता सिन सरकार केंद्र सरकार हाथों में देश की बागडोर सुरक्षित नहीं है । देश की आजादी ,संविधान और लोकतंत्र सभी खतरे में है। महंगाई चरम सीमा पर है। इंडिया गठबंधन की डर से कई तरह की नई चर्चाएं करने के लिए मोदी सरकार बेताब है। पाठक ने कहा की संसद के विशेष सत्र में मोदी सरकार कि सारे जन विरोधी नीतियां आएगी। लेकिन जनहित की कामों में मोदी की कोई दिलचस्पी नहीं है। किसी भी तरीके से देश की गदी पर काबिज होने के लिए हर हाथ कंधे अपना रही है। आने वाले दिनों में जुडेगा भारत जीतेगा इंडिया।

शब्बीर अहमद कुरेशी उर्फ भेड़ा सिंह के 23वीं पुण्यतिथि पर मंजूर भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव विष्णु कुमार ने किया ,श्रद्धांजलि सभा में राज्य परिषद के सदस्य नेमन यादव, गाने नाथ चौधरी, चितरंजन महतो,दुखन महतो, खुर्शीद अहमद कुरेशी उर्फ आजाद सिंह, सोनू ,जगदिस महतो ,ललकु महतो अली जान अंसारी ,अविनाश बेदिया, विजय मिश्रा, कालीचरण मांझी, राजेंद्र कुमार, सहित कई लोगों ने संबोधित किया । कार्यक्रम में दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे।

कोल्हान : गोइलकेरा में आईईडी विस्फोट, ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त, चालक-खलासी हुए घायल

Image 2Image 3Image 4Image 5

चाईबासा: कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर एक ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर हाथिबुरु सीआरपीएफ कैंप के लिए सामग्री लेकर जा रहा था। इस घटना में ट्रैक्टर का चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए है।

 घटना मंगलवार दिन दोपहर की बताया जाता है कि एक टैक्टर द्वारा सीआरपीएफ जवानों के लिए सामग्री लादकर सीआरपीएफ के हाथिबुरु कैंप ले जा रहा था । इस बीच ट्रैक्टर का पहिया आईडी के ऊपर चढ़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। इस घटना में ट्रैक्टर का चालक बबलू बोदरा व खलासी लोबो गोप गंभीर रूप से घायल हो गए।

 दोनों को सोनुवा पुलिस व सीआरपीएफ की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुवा लाया गया । जहां पर उन दोनो का प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया।

अब जमशेदपुर में होगा एमी कॉनसेन्ट्रेड एल्कलाइन वॉटर का उत्पादन,इस वाटर के उपयोग से कई बीमारियों से लोगो को मिलेगी मुक्ति


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले जमशेदपुर में एमी कॉनसेन्ट्रेड एल्कलाइन वॉटर हर प्रकार के बीमारी को मुक्त करेगा।पत्रकार को जानकारी देते हुए कम्पनी के संचालक निगम घोस ने बताया।

पत्रकार से रू रूब करते हुए कम्पनी के मालिक निगम घोस ने कहा की झारखण्ड राज्य में पहली बार इसकी शुरुयात हो रही हैं। एमी कॉनसेन्ट्रेड एल्कलाइन वॉटर मानव समाज के लिए एक वरदान होगा। कोई बीमारी से लिवर, किडनी, कैंसर, आदि रोगों के लिए हर तरफ से काफ़ी फायदेमंद रहेगा । 

मेरा यह इस पानी के उत्पादन का उधेश्य सरकार और आम नागरिक के बीच पहुँचाना मेरा पहला मुख्य उद्देशय रहेगा । मैं दावे के साथ कहता हूँ। इसका इस्तेमाल करने के बाद तुरंत इसका फायदा तत्प्रश्चात् आपको देखने को मिलेगा । यह 100% नेचुरल हैं। इसका टीडीएस 3500+पीएच 13+ORP- 450 मात्रा में हैं।

सरायकेला:जिला के नए एसपी द्वारा थानेदारों को बदलने का सिलसिला हुआ शुरू


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- जिला के नए एसपी द्वारा थानेदारों को बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है । वैसे बगैर किसी गलती के थानेदारों को हटाने से एसपी की भूमिका सवालों के घेरे में आ रही है।  

पुलिस सूत्रों की माने तो जिले के सबसे महत्वपूर्ण थाना आदित्यपुर के थानेदार राजन कुमार को हटाया गया उनके स्थान पर आदित्यपुर के पूर्व थानेदार रहे राजेन्द्र प्रसाद महतो को कमान मिल गई है हालांकि इसकी औपचारिक कर दी गई है। 

बता दे कि मंगलवार को 1 बजे श्री महतो को दुबारा योगदान देने का निर्देश जारी कर दिया गया है। एसपी के निष्पक्षता पर कई सवाल उठ सकते हैं, क्योंकि बगैर किसी गलती के पिछले दरवाजे से किसी थानेदार को हटाना प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है. इससे एसपी के ईमानदार छवि पर भी असर पड़ेगा ।

अबतक उनकी छवि ईमानदार एसपी के रूप में लोग देख रहे थे, मगर यदि यह तबादला होता है, तो कई सवाल एकसाथ उठने लगेंगे। 

हालांकि एसपी को अपनी टीम बनाने का विशेषाधिकार होता है. वे अपने हिसाब से थानेदारों को बहाल कर सकते हैं। मगर यदि एक ही थानेदार को दुबारा उसी थाने की कमान दी जाए । जहां वे पूर्व में रह चुके हों उससे सवाल गहराने लगता है ।

जबकि जिले में बतौर इंस्पेक्टर राम अनूप महतो, पास्कल टोप्पो, राजेश कुमार सिंह मौजूद थे, उन्हें भी आदित्यपुर की थानेदारी दी जा सकती थी । 

टीम बदलने की सालों से परंपरा रही है, मगर उसके अपने दायरे होते हैं. खैर जब इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है तो हमें भी नए थानेदार के रूप में राजेंद्र बाबू के दूसरी पारी का बेसब्री से इंतजार रहेगा और उनकी कार्यशैली पर भी हमारी निगाह बनी रहेगी।

सरायकेला: घाटशिला को पहचान दिलाने में विभूति बाबू का अहम योगदान रहा :लखन मार्डी

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के सुप्रसिद्ध लेखक, उपन्यासकार, पाथर पांचाली के रचयिता विभूतिभूषण बंदोपाध्याय जी की जयंती पर गौरी कुंज दाहीगोड़ा घाटशिला में उनके आदमकद प्रतिमा पर भाजपा पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

लखन मार्डी ने भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता को संबोधित करते हुए कहा विभूतिभूषण बंदोपाध्याय जी का घाटशिला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अहम योगदान रहा है । खासकर साहित्य के जगत में यह ग्रामीण क्षेत्र का पहचान दिलाने में विभूतिभूषण बंदोपाध्याय जी का योगदान बहुत बड़ा है। 

विभूतिभूषण बंदोपाध्याय जी विश्व स्तर के कहानी लेखक थे। उनकी सबसे प्रसिद्ध रचनाएं उपन्यास पथेर पांचाली और अरण्यक है। भारतीय फिल्म निर्देशक सत्यजीत राय जी ने विभूति बाबू के उपन्यासों को फिल्मी जगत में फिल्म बनाने का काम किया जिसके लिए सत्यजीत राय जी को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिले।

 "मेरी माटी,मेरा देश" कार्यक्रम के निमित्त विभुतिभूषण बंदोपाध्याय जी के घर गौरी कुंज से पवित्र मिट्टी संग्रह किया गया जो वर मेमोरियल के अमृत वाटिका के लिए दिल्ली जाएगी और इतिहास रह जाएगा गौरी कुंज का पवित्र मिट्टी भी अमृत वाटिका में लगा है। 

मौके पर उपस्थित भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, भाजपा मंडल मंत्री सुकेन दास, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य विजय पांडे, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री दीपक दंडपात,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मंटू प्रजापति, जन्मेनजय बारिक,आलोक दे,सुपाई मांडी, आदि।

चांडिल: हनुमान मंदिर में आदिवासी द्वारा पत्थरगड़ी कर किया जा रहा विवाद उत्पन्न,बजरंगदल ने अनुमंडल पदाधिकारी से किया मांग, करें उचित कार्रवाई

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत टाटा, रांची एनएच 33 के किनारे स्थित चांडिल दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के मुख्य प्रवेश द्वार परिसर में बजरंग दल द्वारा सार्वजनिक हनुमान का निर्माण और मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित किया गया था।

Image 2Image 3Image 4Image 5

दिसंबर 2022 में कुछ लोगो ने इस मूर्ति  को क्षति पहुंचाया था जिसकी सूचना चांडिल थाना को दिया गया था। पुलिस जांच के दौरान हनुमान जी की मूर्ति तोड़े गए पाया गया ।जिसकी अनुसंधान जारी रहा ,बर्ष बीत गए लेकिन अबतक  हनुमान जी का मूर्ति स्थापित नही हो पाई है।

इस बीच दूसरा अड़चन सामने आ गया है ।इस मंदिर के जिस जगह पर भंडारण और पूजा स्थल है। उस जगह पर कुछ आदिवासी पत्थरगड़ी कर विवाद उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि उक्त मंदिर स्थल पर इस वर्ष सितम्बर में दो दिन पूर्व कुछ आदिवासी द्वारा जहां बजरंग दल का अखड़ा था वहां कब्ज़ा करने कस प्रयास किया जा रहा है।

बताया जा रहा है उस जगह पत्थरगढ़ी करके उस जगह पर स्व०मानसिंह मार्डी का मूर्ति लगाने की बाते सामने आई थी जिसकी सूचना स्थानीय चांडिल थाना को दिया गया था । जिसको देखते हुए ,सोमवार को ए एस आई द्वारा उक्त स्थान की जांच किया गया था और हनुमान जी का मूर्ति स्थापित करने का निर्देश दिया गया था । 

दूसरी ओर उक्त धार्मिक स्थान पर पत्थरगड़ी करने के कारण बजरंग दल समिति के जगदीश महतो ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मानसिंह मार्डी का प्रतिमा कहीं और स्थापित किया जा सकता है लेकिन कुछ लोग अनावश्यक मंदिर परिसर में प्रतिमा स्थापित कर अनावश्यक विवाद उत्पन्न कर रहा है।

इस बात की सूचना थाना और अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया ताकि न्यायोचित कदम उठाकर अनावश्यक विवाद को निपटाया जा सके।