परिवार नियोजन मेले का सीएस ने किया उद्घाटन, फैमिली प्लानिंग के स्थाई एवं अस्थाई साधनों पर दिया जोर
रोहतास : परिवार विकास मिशन के तहत सदर अस्पताल सासाराम के प्रांगण में मंगलवार को परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन करते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि परिवार विकास मिशन के तहत बीते 4 सितंबर से 10 सितंबर तक दम्पति सम्पर्क पखवाड़ा तथा 11 सितंबर से 26 सितंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवधि में महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी के साथ-साथ परिवार नियोजन के संबंधित अन्य सभी स्थाई एवं अस्थाई साधनों पर विशेष ध्यान देने की योजना बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि परिवार विकास मिशन के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति उत्प्रेरक के रूप में महिला अथवा पुरुष नसबंदी के लिए किसी को भी उत्प्रेरित कर सकते हैं। जिन्हें उत्प्रेरक के रूप में मिलने वाली राशि का लाभ दिया जाएगा।
सीएस ने कहा कि परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ पुरुषों की सहभागिता जरुरी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई स्तर पर सार्थक प्रयास भी किए जा रहे हैं। लेकिन परिवार नियोजन कार्यक्रमों की सफलता के लिए सरकारी प्रयासों के अलावा सामुदायिक सहभागिता भी बेहद जरूरी है।
उक्त अवसर पर डीसीएम चन्दा कुमारी, डीपीसी संजीव कुमार, डीएएम अभिजित गौरव, तारिक अनवर, अनिल कुमार सहित डेवलपमेंट पार्टनर्स एवं सूर्या क्लिनिक के सदस्य मौजूद रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Sep 12 2023, 18:40